खोज

वाशिंगटन, डी.सी में ‘मार्च फॉर लाइफ’ प्रदर्शन में भाग लेते हुए लोग वाशिंगटन, डी.सी में ‘मार्च फॉर लाइफ’ प्रदर्शन में भाग लेते हुए लोग   (2023 Getty Images)

संत पापा ने मार्च फॉर लाइफ के प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया

गुरुवार को जीवन समर्थन राष्ट्रीय जागरण प्रार्थना के दौरान पढ़े गए एक संदेश में, संत पापा फ्राँसिस ने प्रार्थना की कि ईश्वर "मानव जीवन के सभी चरणों की रक्षा करने के अपने प्रयासों में बने रहने के लिए....सभी की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।"

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 21 जनवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने अपना आशीर्वाद "प्रभु में शक्ति और आनंद की प्रतिज्ञा के रूप में," संयुक्त राज्य अमेरिका में मार्च फॉर लाइफ में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए और उन सभी के लिए भेजा है, जो अपनी प्रार्थनाओं और बलिदानों द्वारा उनका समर्थन करते हैं।"

जीवन समर्थक गतिविधियों पर यूएससीसीबी की समिति के अध्यक्ष अर्लिंग्टन के धर्माध्यक्ष माइकेल बर्बिज को संबोधित एक संदेश में संत पापा के आशीर्वाद से अवगत कराया गया। वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन द्वारा हस्ताक्षरित संदेश को वाशिंगटन, डी.सी. के मरियम के निष्कलंक गर्भाधान महागिरजाघर में जीवन समर्थन राष्ट्रीय जागरण प्रार्थना के दौरान पढ़ा गया।

‘मार्च फॉर लाइफ’ देश की राजधानी में हर साल होने वाले सबसे बड़े प्रदर्शनों में से एक है। मूल रूप से 1973 में पूरे देश में गर्भपात को वैध बनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के जवाब में आयोजित, यह प्रदर्शन "गर्भपात को समाप्त करने के लिए तथा हर मानव जीवन की सुंदरता और गरिमा को बढ़ावा देने के लिए विकसित हुआ है - सार्वजनिक चौक में लोगों को एकजुट करना, शिक्षित करना और जीवन समर्थक लोगों को जुटाना।"

"विश्वासयोग्य गवाही" के लिए आभार

अपने संदेश में, कार्डिनल पारोलिन ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस "वर्षों से सार्वजनिक रूप से दिखाए गए विश्वासयोग्य गवाहीके प्रति बहुत आभारी हैं जो हमारे मानव परिवार के सबसे निर्दोष और कमजोर सदस्यों के जीवन के अधिकार को बढ़ावा देते हैं और उसकी रक्षा करते हैं।"

संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "वास्तव में एक न्यायपूर्ण समाज का निर्माण प्रत्येक व्यक्ति की पवित्र गरिमा के सम्मान और प्रत्येक को एक भाई या बहन के रूप में दिए गए स्वागत पर टिका है और मेरा विश्वास है कि सर्वशक्तिमान ईश्वर सभी चरणों में, विशेष रूप से समाज के हर स्तर पर अधिनियमित पर्याप्त कानूनी उपायों के माध्यम से मानव जीवन की रक्षा के उद्देश्य से अपने प्रयासों में दृढ़ रहने के लिए सभी की विशेष रूप से युवाओं की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।"

अगले कदम

इस वर्ष के मार्च फॉर लाइफ की थीम है "नेक्स्ट स्टेप्स: मार्चिंग इनटू ए पोस्ट-रो अमेरिका।" रो बनाम वेड के फैसले को जून 2022 में संयुक्त राज्य अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में पलट दिया था, जिसमें यह निर्धारित किया गया था कि अमेरिकी संविधान में गर्भपात का कोई अधिकार नहीं है। नया निर्णय गर्भपात को अवैध नहीं बनाता है, बल्कि अलग-अलग अमेरिकी राज्यों को गर्भपात को नियंत्रित करने के अधिकार क्षेत्र को लौटाता है।

2023 मार्च फॉर लाइफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर बचे हुए काम को देखने के लिए जीवन समर्थक अधिवक्ताओं को एक साथ लाता है।

धर्माध्यक्ष बर्बिज ने वाटिकन रेडियो के साथ एक साक्षात्कार में इस वर्ष के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा, "हम समझते हैं कि हमारा काम केवल शुरुआत है।" सभी मानव जीवन की सुरक्षा का अर्थ केवल कानूनों को बदलना नहीं है, "बल्कि दिलों और दिमागों को बदलना है।" धर्माध्यक्ष बर्बिज ने जोर देकर कहा कि "प्रत्येक व्यक्ति, मसीह के प्रत्येक अनुयायी, विश्वासियों के प्रत्येक सदस्य को एक जनादेश दिया गया है: इसे जीवन का सुसमाचार कहा जाता है।"

उन्होंने कहा, "उस जनादेश का अर्थ है कि हम जीवन का आनंद लेते हैं। हम इसकी देखभाल करते हैं। हम इसे संजोये रखते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 January 2023, 15:31