खोज

2023.01.03 संत पेत्रुस महागिरजाघर में दिवंगत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें  का दर्शन करते विश्वासी 2023.01.03 संत पेत्रुस महागिरजाघर में दिवंगत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें का दर्शन करते विश्वासी  (Vatican Media)

दिवंगत पापा की अंतिम विदाई के लिए मिस्सा समारोह की अध्यक्षता पोप फ्राँसिस करेंगे

परमधर्मपीठ प्रेस कार्यालय ने दिवंगत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार को संत पापा फ्राँसिस की अध्यक्षता में पवित्र मिस्सा का विवरण जारी किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 04 जनवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन ने दिवंगत संत पापा सेवानिवृत बेनेडिक्ट सोलहवें की अंतिम विदाई के लिए पवित्र मिस्सा की धर्मविधि लिए प्रकाशित किया है, जो रोम के समय अनुसार गुरुवार को सुबह 9:30 बजे में मनाया जाएगा। पवित्र मिस्सा के लिए पुस्तिका काफी हद तक कई संशोधनों के साथ एक परमाध्यक्ष के दफन संस्कार पर आधारित है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि कुछ अंश जोड़े गए हैं, जबकि अन्य एक कार्यरत परमाध्यक्ष की मृत्यु से अधिक प्रासंगिक हैं, उन्हें हटा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि एक उदाहरण के रूप में, रोम धर्मप्रांत और ओरिएंटल कलीसियाओं के लिए प्रार्थनाओं को हटा दिया गया है।

पवित्र मिस्सा का पाठ

संत पापा फ्राँसिस पवित्र ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे, प्रवचन देंगे और अंतिम संस्कार धर्मविधि का अनुष्ठान करेंगे। धर्मविधि के लिए सुसमाचार पाठ संत लूकस अध्याय 23, पद संख्या 39 से 46 से लिया गया है, जहाँ येसु क्रूस पर चढ़ाये गये कुकर्मियों में से एक से कहता है कि वह उसके साथ आज ही परलोक में होगा। येसु के अंतिम शब्द - "हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूँ" - भी परिच्छेद में वर्णित हैं।

वे शब्द सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के अंतिम शब्दों से इतने भिन्न नहीं हैं: "येसु, मैं तुमसे प्यार करता हूँ।"

दफन क्रिया विवरण

श्री ब्रूनी ने दिवंगत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के साथ सरू की लकड़ी के ताबूत में रखी जाने वाली वस्तुओं का विवरण भी प्रदान किया। इनमें धर्माध्यीय पालिया शामिल हैं - पालिया एक धर्माध्यक्ष के कलीसियाई क्षेत्राधिकार और संत पापा के साथ विशेष संबंध का प्रतीक है - साथ ही साथ स्मारक सिक्के और पदक जो उनके परमाध्यक्षीय काल के दौरान गढ़े गए थे और विलेख (इतालवी में "रोगितो"), जो परमाध्यक्षीय काल की गतिविधियों का वर्णन करता है, एक धातु के सिलेंडर में सील कर दिया गया।

पवित्र मिस्सा के अंत में,  संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के नश्वर अवशेषों को संत पेत्रुस महागिरजाघऱ तहखाने ग्रोटो में ले जाया जाएगा, जहां उनके ताबूत को जिंक ताबूत के अंदर रखा जाएगा,  और यह ताबूत एक लकड़ी के बक्से के अंदर रखा जाएगा। दिवंगत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें की अंतिम इच्छा के अनुसार उन्हें उस मकबरे में दफनाया जाएगा जहां संत पापा जॉन पॉल द्वितीय को उनकी धन्य घोषणा से पहले दफनाया गया था।

दिवंगत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें को संत पेत्रुस महागिरजाघऱ में रखा गया है जहां बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक विश्वासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

आज दोपहर बाद, उनके पार्थिव शरीर को एक विशिष्ट संस्कार के अनुसार सरू के ताबूत में रखा जाएगा। मंगलवार शाम तक, 135,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने महागिरजाघऱ में दिवंगत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें का दर्शन किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 January 2023, 16:07