संत पापा ने यूक्रेन और लाचिन गलियारा संकट को याद किया
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, सोमवार 25 जनवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्रांगण रविवार को रोम में काथलिक एक्शन ग्रुप द्वारा आयोजित "शांति के लिए कारवां" पहल में भाग लेने वाले युवा तीर्थयात्रियों से भरा हुआ था।
देवदूत प्रार्थना के बाद युवाओं का अभिवादन करते हुए संत पापा फ्राँसिस शांति के लिए उनकी प्रार्थना में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि समूह की प्रार्थना और शांति के प्रति प्रतिबद्धता इस वर्ष और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यूरोप यूक्रेन में युद्ध का साक्षी है।
उन्होंने कहा, "आइए हम यूक्रेन के बारे में सोचें और यूक्रेनी लोगों के लिए प्रार्थना करें, जिनके साथ बहुत दुर्व्यवहार किया गया है।"
लाचिन गलियारा संकट
संत पापा ने "दक्षिण काकेशस में लाचिन कॉरिडोर में गंभीर मानवीय स्थिति" के लिए अपनी अपील को भी नवीनीकृत किया।
संत पापा ने कहा, "मैं उन सभी के करीब हूँ, जो कड़ाके की सर्दी में इन अमानवीय परिस्थितियों का सामना करने के लिए मजबूर हैं। लोगों की भलाई हेतु शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।”
लाचिन गलियारा आर्मेनिया के साथ नागोर्नो-काराबाख की भूमि को जोड़ती है और दिसंबर के मध्य से अजरबैजान द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है और प्रदर्शनकारियों ने पहाड़ी परिक्षेत्र में रहने वाले 120,000 अर्मेनियाई लोगों तक आपूर्ति को रोक रखा है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here