खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

संत पापा: वर्तमान संकटों से निपटने के लिए विश्व को एकजुटता की आवश्यकता है

संत पापा फ्राँसिस ने यूनेस्को के तत्वाधान में क्यूबा में आयोजित विश्व संतुलन के पांचवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने वालों को एक संदेश भेजा। संत पापा ने कहा कि आज दुनिया के सामने मौजूद कई संकटों को केवल भाईचारे और एकजुटता में एक साथ निपटा जा सकता है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 25 जनवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : वैश्विक राजनीतिक और सामाजिक संकट के समय में, हमारी आपस में जुड़ी दुनिया को आज पहले से कहीं अधिक "पुलों का निर्माण करने की आवश्यकता है जो हमें एक साथ व्यवहारिक समाधान खोजने में मदद कर सकें जो किसी को भी बाहर न करे।"

सम्मेलन

संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को ला हबाना, क्यूबा में 24-28 जनवरी तक विश्व संतुलन के पांचवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने वालों को संबोधित किया जो कोविद-19 महामारी के मद्देनजर वर्तमान दबाव वाले अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों और विश्व शांति के लिए खतरा पैदा करने वाली चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

यह सम्मेलन हर तीन साल में शांति और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दुनिया के विचारकों, राजनीतिक और धार्मिक नेताओं, पत्रकारों, शिक्षकों, लेखकों और वैज्ञानिकों को एक साथ लाता है।

यह "जोस मार्टी प्रोजेक्ट फॉर वर्ल्ड सॉलिडारिटी" द्वारा बुलाई गई है, क्यूबा के विचारक और राष्ट्रीय नायक जोस मार्टी के नाम पर क्यूबा थिंक-टैंक है, जो यूनेस्को और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के तत्वावधान में 2003 से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष का आयोजन जोस मार्टी के 170वें जन्म की याद दिलाता है जो आज उनकी विरासत को दर्शाता है।

दूसरों को सुनना और बड़ों से सीखना

अपने संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने जोर देकर कहा कि वर्तमान विश्व स्थिति में परिवर्तन केवल संवाद और बंधुत्व और "दूसरों को सुनने" के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

वे आगे टिप्पणी करते हैं कि हमारी दुनिया को बेहतर बनाने की क्षमता भी उन लोगों से सीखने से आती है जो हमसे पहले आए थे। संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि जोस मार्टी के सम्मान को याद करते हुए, जो उनसे पहले एक और क्यूबा के देशभक्त आदरणीय फादर फेलिक्स वरेला, अन्याय की निंदा करने में क्यूबा के पुरोहित के साहस और दूसरों के लिए उनके विनम्र सम्मान हेतु उनकी प्रशंसा "हमारी जड़ों को नहीं नकारने के महत्व को दर्शाती है, जो हमें अपने बड़ों से सीखने में मदद करती है।”

“हमारी जड़ें हमें हमारे बड़ों के विश्वास से सीखने के लिए प्रेरित करती हैं, जीवन की सुसंगतता जो इस विश्वास ने उन्हें दिया है और लोगों के प्रति उनके समर्पण जो प्यार करने के लिए प्रभु की आज्ञा के अलावा और कुछ नहीं है क्योंकि पहले उसने हमसे प्यार किया है।”

मौजूदा संकटों को एक साथ निपटा जा सकता है

इसलिए संत पापा फ्राँसिस ने शब्द 'एक साथ' को एक केंद्रीय स्थान पर पुनर्स्थापित करने की आवश्यकता को दोहराया। इस वर्ष के विश्व शांति दिवस के अपने संदेश का हवाला देते हुए वे कहते हैं, "भाईचारा और एकजुटता में एक साथ हम शांति का निर्माण करें, न्याय सुनिश्चित करें और सबसे बड़ी आपदाओं से उभरें", जैसा कि उन सभी द्वारा किए गए "वीरतापूर्ण" प्रयासों द्वारा दिखाया गया है। वे लोग जिन्होंने कोविद-19 संकट से उभरने में सभी की मदद करने के लिए अथक प्रयास किया।

संत पापा ने अंत करते हुए कहा, "यह उस संतुलन को पुनः प्राप्त करने की कुंजी है जो आपकी बैठक को उसका नाम देता है, क्योंकि केवल एक साथ मिलकर हम कई नैतिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक संकटों को दूर कर सकते हैं जिनका हम सामना कर रहे हैं और जिससे सभी परस्पर जुड़े हुए हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 January 2023, 16:28