खोज

लारिसा एवं उसके बेटे सेरघेई से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस लारिसा एवं उसके बेटे सेरघेई से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस 

पोप ने यूक्रेनी कैदी की पत्नी एवं पुत्र से मुलाकात की

संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को यूक्रेन की महिला लारिसा एवं उसके बेटे सेरघेई से मुलाकात की, जिसके पति रूस - यूक्रेन के युद्ध में कैदी बनाये गये हैं। पोप से मुलाकात में महिला ने उन्हें एक कैलेंडर भेंट किया जिसमें अजोवस्टल इस्पात कारखाना की तबाही को दर्शाया गया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 22 दिसम्बर 2022 (रेई) ˸ संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को यूक्रेन की महिला लारिसा एवं उसके बेटे सेरघेई से मुलाकात की, जिसके पति रूस - यूक्रेन के युद्ध में कैदी बनाये गये हैं। पोप से मुलाकात में महिला ने उन्हें एक कैलेंडर भेंट किया जिसमें अजोवस्टल इस्पात कारखाना की तबाही को दर्शाया गया है।   

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान माँ और बेटे द्वारा पोप को भेंट किये गये कैलेंडर में यूक्रेन में युद्ध के विनाश की भयानक तस्वीरे शामिल हैं।

संत पापा ने उपहार को स्वीकार करते हुए विनाश की उन तस्वीरों को एक-एक करके देखा। उसमें शहीद शहर मरियुपोल की जनता के विनाश, दुःख एवं त्रासदी के गहरे छाप की तस्वीरें हैं। जिसे रूसी सैनिकों ने कई महीनों तक घेर रखा था।    

इस्पात कारखाने के अंदर यूक्रेनी प्रतिरोध की याद में "अजोवस्टल" शब्द से अलंकृत, कैलेंडर आशा का प्रतीक है कि 2023  यूक्रेन के लिए शांति का वर्ष हो।

लारिसा ने संत पापा को यूक्रेन के कैदियों की एक सूची भी दी, इस उम्मीद से कि उनकी रिहाई संभव हो सके अथवा कम से कम जेल में उनकी स्थिति में सुधार हो सके।  

प्रतीकात्मक उपहार

यूद्ध में यूक्रेनी कैदियों की सही संख्या मालूम नहीं है लेकिन उनमें से एक हैं लारिस्सा के पति और सेरघेई के पिता। कैलेंडर में यूरोप के मानचित्र में माता मरियम की एक तस्वीर भी है।

लारिसा और सेरघेई के अनुसार वाटिकन के लिए यूक्रेन के राजदूत की पत्नी दियाना युराश ने संत पापा को गेहूँ के डंठलों से बनी एक क्रिसमस की सजावट भेंट की।

राजदूत के सहयोगी इरिना स्काब ने बताया कि "वे अंतिम डंठल थे जिनको खेत से जमा किया गया था जहाँ अब बम और बारूदी सुरंग हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 दिसंबर 2022, 16:20