खोज

कीव में ड्रोन हमले के बाद कीव में ड्रोन हमले के बाद 

युद्धरत यूक्रेनी लोगों के लिए अपनी निकटता को नवीनीकृत करें, संत पापा

बुधवार 14 दिसम्बर को संत पापा ने ट्वीटकर समाज के सबसे कमजोर और जरुरतमंद भाई-बहनों के प्रति खुद को उपलब्ध बनाये रखने और युद्धरत यूक्रेन के लोगों की मदद करने के लिए अपनी ठोस उदारता प्रकट करने हेतु प्रेरित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 14 दिसंबर 2022 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को आमदर्शन समारोह के दौरान अपनी धर्मशिक्षा में सतर्कता के ख्रीस्तीय दृष्टिकोण पर चिंतन किया। इसी के मद्देनजर संत पापा ने ट्वीट कर इस आगमन काल में सभी विश्वासियों को समाज के सबसे कमजोर और जरुरतमंद भाई बहनों के प्रति खुद को उपलब्ध बनाये रखने और युद्ध से पीड़ित यूक्रेन के लोगों की मदद करने के लिए अपनी ठोस उदारता प्रकट करने हेतु प्रेरित किया।

1ला ट्वीट : “आगमन हमें एक बुनियादी ख्रीस्तीय दृष्टिकोण - सतर्कता की याद दिलाता है। आइए, हम अपने सबसे कमजोर भाइयों और बहनों के प्रति चौकस रहकर प्रभु के आगमन की प्रतीक्षा करें जो हमारे दिलों के दरवाजे पर दस्तक देते हैं। आइए, नम्रता और उपलब्धता में हमें सतर्क रखने के लिए प्रभु से अर्ज करें।”

2रा ट्वीट : “आइए, युद्धरत यूक्रेन के लोगों के लिए अपनी निकटता को नवीनीकृत करें, हमारे भाइयों और बहनों के लिए उत्कट प्रार्थना में लगे रहें, जो बहुत पीड़ित हैं। आइए, हम क्रिसमस को एक विनम्र तरीके से, सरल उपहारों के साथ मनाएं और हम जो बचाते हैं उसे यूक्रेनी लोगों को भेजें जिन्हें इसकी आवश्यकता है।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 December 2022, 14:57