खोज

दिवंगत कार्डिनल सेवरिनो पोलेटो दिवंगत कार्डिनल सेवरिनो पोलेटो  

संत पापा ने कलीसिया की सेवा हेतु कार्डिनल पोलेटो को श्रद्धांजलि दी

एक तार में संत पापा फ्राँसिस ने टूरिन, इटली के सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल सेवरिनो पोलेटो के जीवन और उनकी प्रेरितिक सेवा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका 89 वर्ष की आयु में शनिवार को निधन हो गया। अंतिम संस्कार 22 दिसंबर को टूरिन के संत जॉन बप्तिस्ता महागिरजाघर में होगा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार 20 दिसंबर 2022 (वाटिकन न्यूज) दिवंगत कार्डिनल सेवरिनो पोलेटो को सुसमाचार और कलीसिया के "वफादार सेवक" के रूप में याद करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने टूरिन के महाधर्माध्यक्ष रॉबर्टो रेपोल को भेजे गए टेलीग्राम में महाधर्माध्यक्ष और टूरिन के स्थानीय विश्वासियों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त की। टूरिन के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल पोलेटो का शनिवार को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 1999 से 2010 तक टूरिन महाधर्मप्रांत का नेतृत्व किया। 22 दिसंबर को संत जॉन बप्तिस्ता महागिरजाघर में पवित्र मिस्सा समारोह और अंतिम संस्कार के बाद, उन्हें कॉन्सोलाता की कुँवारी मरियम महागिरजाघर में दफनाया जाएगा।

 परिवारों और धर्मप्रांतों के मिशनों पर ध्यान

अपने टेलीग्राम में, संत पापा ने अपना सामीप्य और प्रार्थना की अर्पित किया। संत पापा ने संक्षेप में कार्डिनल के कार्यों को याद किया। कार्डिनल पोलेटो ने सबसे पहले "कैसले में एक पल्ली पुरोहित के रूप में" अपना प्रेरिताई कार्य शुरू किया, जहां वे "लोकधर्मियों के प्रति चौकस थे और सुसमाचार साझा करने की गतिविधियों के लिए प्रतिबद्ध थे।" बाद में, फोसानो के धर्माध्यक्ष के रूप में, संत पापा ने नोट किया कि वे "विशेष रूप से परिवारों, युवा लोगों और धर्मशास्त्रीय कार्यों के लिए समर्पित थे," और अंत में एस्टी के धर्माध्यक्ष के रूप में उन्होंने "धर्मप्रांतीय मिशनों का समर्थन किया, उदारतापूर्वक कलीसिया के पुनर्गठन का नेतृत्व किया।"

सुसमाचार प्रचार का नवीनीकरण

अंत में, संत पापा ने टूरिन में तत्कालीन महाधर्माध्यक्ष पोलेटो के आगमन और उनकी उदार सेवा को याद किया "पुरोहितों के करीब रहने की इच्छा और महत्वपूर्ण सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी सुसमाचार प्रचार को गति देने के लिए प्रेरित किया।"

इन अवसरों में जुबली वर्ष 2000 के दौरान और 2010 में टूरिन में येसु के पवित्र कफन के दो प्रदर्शन शामिल थे, जब संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें एक यात्रा के लिए आए थे। संत पापा जॉन पॉल द्वितीय  ने फरवरी 2001 में महाधर्माध्यक्ष पोलेटो को कार्डिनल नामित किया, उसी कॉन्सिस्टरी के दौरान उन्होंने जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो को कार्डिनल बनाया था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 दिसंबर 2022, 16:06