खोज

दिसंबर की प्रार्थना की प्रेरिताई स्वयंसेवी संगठनों के लिए

संत पापा फ्राँसिस ने दिसंबर के लिए अपनी प्रेरिताई प्रार्थना जारी किया। संत पापा ने विश्वासियों से स्वयंसेवी संगठनों और जो उनमें काम करने वाले स्वंयसेवियों के लिए प्रार्थना करने की अपील की कि वे "दया के शिल्पकारों" के रूप में काम कर सकें।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 03 दिसम्बर 2022 (वाटिकन न्यूज) : इस वर्ष के संत पापा के प्रार्थना प्रेरिताई के अंतिम वीडियो में, संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों से स्वयंसेवी संगठनों और उनमें काम करने वाले सभी लोगों के लिए प्रार्थना करने को कहा।

संत पापा स्वयंसेवी संगठनों और स्वयंसेवकों को मानवीय गरिमा और सामान्य भलाई को बढ़ावा देने के लिए अपने श्रम को जारी रखने हेतु प्रोत्साहित करते हैं, "न केवल लोगों के लिए, बल्कि लोगों के साथ, उनके करीब होने और उनकी जरूरतों को सुनने के लिए।"

"इसका अर्थ है दया के शिल्पकार होना: हमारे हाथों से, हमारी आँखों से, एक चौकस कान से, हमारी निकटता से।" इसके अलावा, संत पापा ने प्रार्थना करने के लिए कहा है कि ये संगठन और स्वयंसेवक "ऐसे लोगों को ढूंढ़ सकें जो आम भलाई के लिए खुद को प्रतिबद्ध कर सकें और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए रास्तों की लगातार तलाश करें।"

स्वयंसेवक सुसमाचार की गवाही देते हैं

दिसंबर के वीडियो में संत पापा दुनिया भर में अनगिनत स्वयंसेवकों और संगठनों के काम पर प्रकाश डालते हैं जो अक्सर दृश्यता या मान्यता के बिना काम करते हैं।

संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवक कार्यक्रम (यूएनवी) के अनुसार दुनिया में हर 9 में से 1 व्यक्ति स्वयंसेवक है, दुनिया में कुल 862.4 मिलियन स्वयंसेवक हैं।

दुनिया भर के कई देशों में, स्वयंसेवी संगठन ख्रीस्तीय मूल्यों पर आधारित हैं, जो अपने काम के माध्यम से सुसमाचार की गवाही देना चाहते हैं।

संत पापा का वीडियो इन संगठनों को दिखाता है जो प्राकृतिक आपदाओं, आर्थिक संकट और भूख सहित कई तरह के संकटों से पीड़ित लोगों की सहायता करते हैं।

“दूसरों की मदद करने वाला स्वयंसेवक बनना एक ऐसा विकल्प है जो हमें स्वतंत्र बनाता है; यह हमें अन्य लोगों की जरूरतों के लिए - न्याय की मांगों के लिए, गरीबों की रक्षा के लिए, सृष्टि की देखभाल के लिए खोलता है।

एकता और सहयोग का महत्व

वीडियो में, संत पापा फ्राँसिस उन प्रमुख पहलुओं को भी साझा करते हैं, जिनके बारे में उनका मानना है कि स्वयंसेवी संगठनों की विशेषता होनी चाहिए, जिसमें निकटता, एकजुटता, सुनने की क्षमता और स्वयं का पूर्ण समर्पण शामिल है।

संत पापा स्वयंसेवी संगठनों और राज्य के बीच सहयोग और सहभागिता के महत्व पर जोर देते हुए कहते हैं: "एक साथ काम करके वे पूरी कोशिश के साथ आशा के गुणन के चमत्कार को एक वास्तविकता बनाते हैं।"

संत पापा ने अंत करते हुए कहा कि, हमारे समाज में संकट के इन क्षणों में, स्वयंसेवकों की सेवा महत्वपूर्ण है: "दुनिया को स्वयंसेवकों की आवश्यकता है।"

संत पापा के विश्वव्यापी प्रार्थना नेटवर्क के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक फादर फ्रेडरिक फोर्नोस, एस.जे. ने कहा, यह निवेदन प्रार्थना समाज के लिए स्वयंसेवी कार्य के महत्व पर संत पापा के ध्यान को दर्शाता है।

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 December 2022, 16:15