खोज

2022.11.14  संत पापा पॉल षष्टम  2022.11.14 संत पापा पॉल षष्टम   संपादकीय

संत पापा फ्राँसिस का पत्र और संत पापा पॉल षष्टम के पत्र

वाटिकन न्यूज के संपादकीय निदेशक संत पापा फ्राँसिस के हाल के रहस्योद्घाटन पर चिंतन करते हैं कि उन्होंने एक गंभीर बीमारी के मामले में एक त्याग पत्र तैयार किया है और वे याद करते हैं कि संत पापा पॉल षष्टम ने 1965 में भी ऐसा ही किया था।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 21 दिसंबर 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस  संत पापा पॉल षष्टम  के नक्शेकदम पर चलते हैं। स्पानिश दैनिक एबीसी के साथ एक साक्षात्कार में, संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को खुलासा किया कि उन्होंने अपने ब्रेशियाई पूर्ववर्ती की तरह किया है, जिसे उन्होंने स्वयं एक संत घोषित किया था।

संत पापा ने याद किया कि उन्होंने 'स्वास्थ्य समस्या' पर आधारित तत्कालीन राज्य सचिव, कार्डिनल तरसीसियो बेर्तोने को त्याग पत्र दिया था। हम इस दस्तावेज़ की सटीक तिथि नहीं जानते हैं, लेकिन राज्य के सचिव के रूप में कार्डिनल बेर्तोने के संदर्भ में यह उनके परमाध्यक्षीय कार्यकाल के पहले ही महीनों में रखा गया है, यह देखते हुए कि अक्टूबर 2013 में कार्डिनल पिएत्रो परोलिन ने रोम के धर्माध्यक्ष के प्रमुख सहयोगी की भूमिका संभाली थी।

संत पापा फ्राँसिस का पत्र संत पापा पॉल षष्टम के मार्ग का अनुसरण करता है, क्योंकि पिछले दशकों में कई गवाहों ने मई 2018 तक पॉल षष्टम के इस्तीफे के पत्रों की बात की थी, जब उन्हें पोंटिफिकल हाउसहोल्ड के रीजेंट,  मोन्सिन्योर लेवनार्दो सपिएन्ज़ा द्वारा सार्वजनिक किया गया था।

संत पापा पॉल षष्टम  ने 1963 से 1978 तक विश्वव्यापी कलीसिया और द्वितीय वाटिकन एक्युमेनिकल कॉन्सिल नेतृत्व किया। संत पापा पॉल षष्टम पर लिखी गई कई पुस्तकों के लेखक मोन्सिन्योर सपिएन्जा की पुस्तक में संत पापा पॉल षष्टम के ये दस्तावेज़ "ला बार्का दी पावलो" (पॉल की नाव) नामक एक खंड में शामिल हैं, जिसे एडिज़ियोनी सान पावलो द्वारा प्रकाशित किया गया है।

2018 की पुस्तक उन घोषणाओं को प्रकाशित करती है जिसमें संत पापा पॉल षष्टम लिखते है कि "बीमारी के मामले में, जिसे लाइलाज माना जाता है, या लंबी अवधि के ... या किसी अन्य गंभीर और लंबे समय तक बाधा के मामले में," वे परमाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे देते हैं। पत्र संत पापा पॉल षष्टम की बहुत स्पष्ट लिखावट में लिखा गया है और दिनांक 2 मई 1965 है। इसलिए यह संत पापा द्वारा ब्रेशिया से अपने हाथों से लिखा गया पत्र था, तब नहीं जब वह बुजुर्ग या बीमार थे, लेकिन द्वितीय वाटिकन परिषद के चुनाव के ठीक दो साल बाद का था। इस पत्र द्वारा संत पापा ने कलीसिया को एक लंबी अक्षमता से आश्रय देने की कामना की, पहले से इस्तीफे पत्र को तैयार किया और जब आवश्यक हो तो कार्डिनल डीन को दिया जाए ताकि संत पापा के पद त्यागने की घोषणा अन्य कार्डिनलों को सूचित किया जा सके।

वास्तव में संत पापा पॉल षष्टम के दो पत्र थे, इस्तीफा पत्र के साथ-साथ, राज्य के सचिव को संबोधित एक दस्तावेज था जो निश्चित रूप से सबसे मजबूत टेक्स्ट था और यह महत्वपूर्ण है कि उस दस्तावेज़ पर संत पापा फ्राँसिस ने भी टिप्पणी की थी, जिन्होंने अपने शब्दों में प्रकाशित किया था। मोन्सिन्योर सपिएन्जा पुस्तक में लिखते हैं, "मैं संत पापा पॉल षष्टम के इन पत्रों को विस्मय के साथ पढ़ता हूँ जिन्हें मैं मसीह और उनकी कलीसिया के लिए प्रेम की एक विनम्र और भविष्यसूचक गवाही के रूप में देखता हूँ और इस महान संत पापा की पवित्रता का और सबूत ... उनके लिए कलीसिया और दुनिया की जरूरत मायने रखता है और गंभीर बीमारी के कारण संत पापा अपने प्रेरितिक कार्यों को प्रभावी ढंग से करने में सक्षम नहीं होगा।

मुख्य पत्र का टेक्स्ट, जिसे "गोपनीय" के रूप में चिह्नित किया गया है और पापल कोट ऑफ आर्म लेटरहेड पर सेक्रेड कॉलेज के डीन को संबोधित किया गया है, इन शब्दों के साथ खुलता है: 'वी पॉल द सिक्स्थ,  (हम पॉल षष्टम) ईश्वर की कृपा से रोम के धर्माध्यक्ष और विश्वव्यापी कलीसिया के परमाध्यक्ष पवित्र तृत्व परमेश्वर, पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा की उपस्थिति में, - येस मसीह, हमारे गुरु, हमारे प्रभु और हमारे उद्धारकर्ता के नाम का आह्वान करते हुए ... '। इसके बाद माता मरिया और संत जोसेफ को सौंप दिया जाता है। फिर विवरण के साथ इस्तीफे का वाक्य इस प्रकार हैः "हम घोषणा करते हैं: बीमारी के मामले में, जिसे लाइलाज या लंबी अवधि का माना जाता है और जो हमें हमारे प्रेरितिक मंत्रालय के कार्यों का पर्याप्त रूप से अभ्यास करने से रोकता है; या अन्य गंभीर और लंबी बाधा इसी तरह है, रोम के धर्माध्यक्ष के रूप में और पवित्र काथलिक कलीसिया के प्रमुख के रूप में, लॉर्ड कार्डिनल डीन के हाथों में हमारे पवित्र और विहित कार्यालय को त्यागने के लिए ... रोमन कुरिया विभागों के प्रभारी कार्डिनल के साथ, रोम शहर के हमारे कार्डिनल विकर... हमारे इस इस्तीफे को स्वीकार करने और लागू करने का संकाय, जो केवल पवित्र कलीसिया की सर्वोच भलाई के लिए हमें बुलाता है। नीचे हस्तलिखित हस्ताक्षर और तारीख हैं, "संत पेत्रुस में भला चरवाहा रविवार पास्का का दूसरा रविवार, 2 मई 1965, हमारे परमाध्यक्षीय काल का दूसरा वर्ष।"

यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि संत पापा पॉल षष्टम न केवल एक बीमारी का उल्लेख करते हैं, बल्कि "एक और गंभीर और लंबी बाधा" की संभावना को भी दर्शाते है। संत पापा पॉल षष्टम के करीबी लोगों के अनुसार, ये परिस्थितियां संत पापा पियुस बारहवें के कुछ आधिकारिक गवाहों से उस समय संबंधित हो सकती हैं, जब द्वितीय विश्व युद्ध की ऊंचाई पर हिटलर द्वारा उनके अपहरण की स्थिति में उनके इस्तीफे का आह्वान किया जा सकता था। इसने कार्डिनलों को शायद एक तटस्थ और सुरक्षित देश में, रोम के एक नए धर्माध्यक्ष का चुनाव करने के लिए मिलने की अनुमति दी, जो नाजी तानाशाह का कैदी बन गया था।

अंत में, यह ध्यान देने योग्य है कि संत पापा पॉल षष्टम और संत पापा फ्राँसिस दोनों के मामले में, हम एक "निवारक" पत्र में काम कर रहे हैं, एक जो उन स्थितियों को संदर्भित करता है जिसमें संत पापा खुद को स्वतंत्र रूप से और पूर्ण विवेक में अपने पद से हटने में असमर्थ पाते हैं। इसलिए ये ऐसे पत्र हैं जो लगभग दस साल पहले हुए संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के इस्तीफे की तुलना में विभिन्न परिस्थितियों के लिए हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 December 2022, 15:57