खोज

संत पापा फ्राँसिस और संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें संत पापा फ्राँसिस और संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें 

संत पापा ने संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के लिए प्रार्थना की अपील

संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों से अपने पूर्ववर्ती 95 वर्षीय संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के लिए "विशेष प्रार्थना" की अपील की : "ईश्वर अंत तक कलीसिया के लिए प्यार की इस गवाही में उनका समर्थन करें।" वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ने पुष्टि की कि उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई है, लेकिन कहते हैं कि स्थिति स्थिर है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 28 दिसंबर 2022 (वाटिकन न्यूज) : बुधवारीय आम दर्शन समारोह के अंत में, इतालवी विश्वासियों का अभिवादन करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने संत पापा पॉल षष्टम हॉल में मौजूद लोगों को देखते हुए कहा,"सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के लिए एक विशेष प्रार्थना जो चुपचाप कलीसिया का समर्थन कर रहे हैं। उसे याद रखें, वे बहुत बीमार हैं और वे प्रभु से प्रार्थना करते है ताकि अंत तक कलीसिया के लिए अपने प्यार की इस गवाही में उसका समर्थन कर सकें।"

मातेर एक्लेसिया 

संत पापा फ्राँसिस के कुछ शब्द, संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के स्वास्थ्य की नाजुक स्थिति से ज्ञात कराते हैं।  वे पिछले 16 अप्रैल को 95 वर्ष के हो गए। फरवरी 2013 में सेवानिवृत होने के कुछ महीने बाद वे वाटिकन गार्डन के अंदर मातेर एक्लेसिया मठ में रहना शुरु करते हैं। उन्हें मेमोरेस डोमिनी द्वारा सहायता प्रदान की जाती है और निजी सचिव, मोनसिन्योर जॉर्ज गेन्सविन ने वर्षों से संत पापा बेनेदिक्त की प्रार्थना, संगीत, अध्ययन और पढ़ने में बिताए जीवन के बारे में बताया है और उनके स्वास्थ्य की अपडेट सूचना दी है।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में, वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी ने पुष्टि की कि "पिछले कुछ घंटों में बढ़ती उम्र के कारण उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई है।"

उन्होंने कहा कि स्थिति "फिलहाल नियंत्रण में है," और डॉक्टरों द्वारा संत पापा बेनेडिक्ट की लगातार निगरानी की जा रही है।

निदेशक ब्रूनी ने यह भी कहा कि संत पापा पॉल षष्टम हॉल में आम दर्शन समारोह के बाद, संत पापा फ्राँसिस वाटिकन में मातेर एक्लेसिया मठ बेनेडिक्ट सोलहवें से मुलाकात करने गये।

निदेशक ब्रूनी ने कहा, "हम प्रार्थना में सेवानिवृत संत पापा के साथ हैं।"

संत पापा फ्राँसिस और संत पापा बेनेडिक्ट के बीच की कड़ी

कई मौकों पर संत पापा फ्राँसिस ने खुद अपने पूर्ववर्ती के साथ संबंध के बारे में बात की है, जिसे 29 जून, 2021 को देवदूत प्रार्थना के उपरांत में, संत पापा बेनेडिक्ट के पुरोहित अभिषेक की सत्तरवीं वर्षगांठ में, उन्होंने "पिता" और "भाई" कहा। अपने परमाध्यक्षीय काल की शुरुआत से, संत पापा फ्राँसिस ने सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें से मिलने की 'परंपरा' शुरू की, जो नवनिर्वाचित संत पापा की पहली ऐतिहासिक यात्रा से शुरू हुई, वे कास्टेल गंडोल्फो निवास में हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां संत पापा बेनेडिक्ट वाटिकन जाने से कुछ हफ्ते पहले रुके थे। क्रिसमस या ईस्टर महोत्सव या नए कार्डिनलों के साथ संत पापा फ्राँसिस वाटिकन मठ जाकर संत पापा बेनेडिक्ट के साथ मुलाकात कर अपनी शुभकामनाएँ देते हैं। उन्होंने पिछले 27 अगस्त को नए कार्डिनलों को लेकर संत पापा बेनेडिक्ट से मुलाकात की। संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने इन लगभग दस वर्षों में हमेशा आगंतुकों का स्वागत करना जारी रखा है - पिछले 1 दिसंबर को रात्ज़िंगर पुरस्कार के दो विजेताओं, फ्रांसीसी बाइबिल विद्वान फादर मिशेल फेडौ और यहूदी न्यायविद जोसेफ हालेवी होरोविट्ज़ वेइलर और जोसेफ रात्जिंगर फाउंडेशन के अध्यक्ष फादर फेदेरिको लोम्बार्डी संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें से मुलाकात की।

संत पापा ने संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के लिए प्रार्थना की अपील की

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 December 2022, 15:31