खोज

संत पापा पवित्र गुरुवार को कैदियों के पैर धोते हुए संत पापा पवित्र गुरुवार को कैदियों के पैर धोते हुए 

संत पापा ने क्रिसमस से पहले विश्व नेताओं से कैदियों के लिए क्षमादान मांगा

संत पापा फ्राँसिस ने राज्य के प्रमुखों को एक पत्र लिखकर जेल के उन कैदियों को क्षमा करने के लिए कहा है जो इस तरह के प्रावधान से लाभ उठाने के योग्य हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार 13 दिसंबर 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने क्रिसमस से पहले जेल के कैदियों के लिए "क्षमादान" की अपील की। सभी राष्ट्राध्यक्षों को संबोधित एक पत्र में, उन्होंने उन्हें "हमारे उन भाइयों और बहनों की ओर एक प्रतीकात्मक इशारा करने के लिए आमंत्रित किया है जो अपनी स्वतंत्रता से वंचित हैं और जो इस तरह के प्रावधान से लाभान्वित होने के योग्य हैं।"

"ताकि तनाव, अन्याय और संघर्षों से चिन्हित यह समय उस अनुग्रह के लिए खोला जा सके जो प्रभु से आता है।"

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में इस पहल की सूचना दी गई है।

कैदियों के पैर धोना: "ईश्वर हमेशा क्षमा करते हैं"

कैदियों के लिए क्षमादान का अनुरोध दूर की जड़ें हैं जो महान जयंती वर्ष 2000 में वापस जाती हैं जब संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने जेलों में जयंती के लिए 11-पृष्ठ दस्तावेज़ में दुनिया के शासकों से कैदियों के लिए क्षमा मांगी थी।

यह जून का अंत था, एक सप्ताह के बाद, जब 9 जुलाई को संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने कैदियों की जयंती के भाग के रूप में रोम की रेजिना चेली जेल का दौरा किया और उन येसु के नाम पर जिसे "कैद, उपहास, अन्याय और निंदा" किया गया था, "सक्षम अधिकारियों" से कैदियों को जेल से बाहर एक बार नया जीवन बनाने की अनुमति देने के लिए सजा कम करने की मांग की।

इस अनुरोध को 14 नवंबर 2002 को फिर से सीनेटरों और प्रतिनिधियों से दोहराया गया, जिनसे वे इतालवी संसद की अपनी यात्रा के दौरान मिले थे।

2016 कैदियों के लिए जयंती

अपने पूर्ववर्ती के नक्शेकदम पर चलते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने अपनी कई प्रेरितिक यात्राओं के दौरान और अन्य अवसरों में, विशेष रूप से पैर धोने के पवित्र गुरुवार समारोह के दौरान जेल के कैदियों के प्रति अपनी निकटता दिखाई है।

वर्ष 2016 करुणा के पवित्र वर्ष के दौरान, 6 नवंबर को कैदियों की जयंती के अवसर पर, कैदियों के साथ संत पेत्रुस महागिरजाघर में पवित्र मिस्सा के अंत में देवदूत प्रार्थना के दौरान, उन्होंने सरकारों से उन्हें "क्षमादान" प्रदान करने का आग्रह किया।

उस अवसर पर, संत पापा फ्राँसिस ने "दुनिया भर में जेलों में रहने की स्थिति में सुधार के पक्ष में एक अपील जारी की, ताकि बंदियों की मानवीय गरिमा का पूर्ण सम्मान किया जाए।"

उन्होंने "आपराधिक न्याय प्रणाली की आवश्यकता पर भी विचार किया जो विशेष रूप से दंडात्मक नहीं है, लेकिन आशा के लिए खुला है और अपराधी को समाज में फिर से जोड़ने की संभावना है।"

"एक विशेष तरीके से, मैं हर देश के सक्षम नागरिक अधिकारियों के विचार के लिए एक प्रावधान प्रस्तुत करता हूँ कि करुणा के इस पवित्र वर्ष में, उन कैदियों के लिए क्षमादान किया जाए जो इस तरह के लाभ के पात्र हैं।

आज, जब हम क्रिसमस के निकट हैं, संत पापा वैसा ही निमंत्रण पुनः जारी करते हैं।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 December 2022, 15:18