खोज

जर्मनी में संत पापा बेनेडिक्ट १६वें के लिए प्रार्थना करते विश्वासी जर्मनी में संत पापा बेनेडिक्ट १६वें के लिए प्रार्थना करते विश्वासी 

ससम्मान सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट १६वें की कुशलता की कामना पूरे विश्व में

ससम्मान सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट १६वें की तबियत का जिक्र करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को आमदर्शन समारोह के उपरांत उनके लिए प्रार्थना का आग्रह किया था। संत पापा फ्राँसिस के इस आग्रह का स्वागत करते हुए, दुनिया भर के लोगों ने संत पापा बेनेडिक्ट १६वें की कुशलता की कामना की है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, २९ दिसम्बर २०२२ (रेई) : संत पापा फ्राँसिस के इस आग्रह का स्वागत करते हुए, दुनिया भर के लोगों ने संत पापा बेनेडिक्ट १६वें की कुशलता की कामना की है।

कार्डिनल जुप्पी : संत पापा बेनेडिक्ट १६वें के लिए प्रार्थना

इताली काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं बोलोनिया के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल मात्तेओ जुप्पी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर धर्माध्यक्षों को लिखा, “हम संत पापा फ्राँसिस के निमंत्रण का स्वागत करते हैं जिन्होंने आमदर्शन समारोह के अंत में पोप बेनेडिक्ट १६वें के लिए प्रार्थना का आग्रह किया। जिनके स्वस्थ की हालत उनकी बुजूर्ग आवस्था के कारण बदतर हो गई है। इस पीड़ा और कठिनाई के समय में हम ससम्मान सेवानिवृत पोप के चारों ओर एकत्रित हैं। आइये, हम अपनी कलीसियाओं में उनके लिए प्रार्थना सुनिश्चित करें, क्योंकि जिस प्रकार वे खुद हमें याद दिलाते हैं कि कठिनाई कितनी ही बड़ी क्यों न हो, समस्या कितनी ही कठिन क्यों न हो, दुःख कितना ही भारी क्यों न हो, हम ईश्वर के उन हाथों से कभी नहीं गिर सकते, जिन्होंने हमारी सृष्टि की है, हमें संभाला और जीवन की यात्रा में हमारा साथ दिया है क्योंकि वे एक असीम और वफादार प्रेम से संचालित हैं।”    

कार्डिनल जुप्पी ने संत पापा बेनेडिक्ट १६ वें के सेवानिवृत होने के बाद प्रार्थनाओं द्वारा कलीसिया की सेवा करने के चुनाव की याद करते हुए कहा, “उनका क्रूसित येसु के साथ नये रूप में रहना, कलीसिया की यात्रा को प्रार्थना एवं चिंतन द्वारा साथ देना है, जो कलीसियाई समुदाय एवं पूरे समाज के लिए एक जोरदार संदेश है।

रोम धर्मप्रांत की प्रार्थना

रोम धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पोप फ्राँसिस के प्रार्थना हेतु निमंत्रण का स्वागत करते हुए, रोम धर्मप्रांत ने कहा है कि उनकी पल्लियाँ, धर्मसमाजी समुदाय एवं ख्रीस्तीय विश्वासी तथा रोम में रहनेवाले सभी भली इच्छा रखनेवाले लोग, ससम्मान सेवानिवृत पोप बेनेडिक्ट के साथ अपनी यात्रा को कृतज्ञता के साथ याद करते हुए, दुःख और पीड़ा की इस घड़ी में उनके साथ हैं, प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें सांत्वना तथा सहायता दें ताकि वे अंत तक कलीसिया के प्रति अपना प्रेम प्रकट कर सकें।

जर्मनी की काथलिक कलीसिया द्वारा प्रार्थना

जर्मन काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष जॉर्ज बेजिंग ने संत पापा बेनेडिक्ट सोलवें के लिए प्रार्थना करते हुए कहा,

“हे येसु हमारे मुक्तिदाता और तारणहारा, जिनका हम इन दिनों जन्म दिवस मना रहे हैं। हम हमारे ससम्मन सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट १६वें के लिए प्रार्थना करते हैं:

उनकी बीमारी और नाजुक स्थिति में उनकी सहायता कर।

वे आपकी दिलासापूर्ण सामीप्य का एहसास कर सकें।

उनका साथ दे, उन्हें बल प्रदान कर, खुद को रोशनी के समान प्रकट कर,

जो अंधकार के समय प्रकाश देता है।

उन्हें उन सभी लोगों के सामीप्य का एहसास कराइये,

जो इस समय उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं

अपनी भलाई और मनुष्यों के प्रति अपने प्रेम में उनकी ओर फिरिये।

और जैसा कि आपने स्वयं बड़े विश्वास के साथ किया है,

हम भी प्रार्थना करते हैं : हे पिता, तेरी इच्छा पूरी हो।

अब और सदा तेरी स्तुति हो। आमेन।”

पूरे विश्व में प्रार्थना

अमरीका के धर्माध्यक्षों ने पोप फ्राँसिस के आह्वान का प्रत्युत्तर देते हुए इंस्टेग्राम पोस्ट के माध्यम से ससम्मान संत पापा बेनेडिक्ट १६वें के लिए इस प्रकार प्रार्थना की है, “हे सर्वशक्तिमान और अनन्त ईश्वर, आपने उन लोगों को हमेशा स्वास्थ्य प्रदान किया है जो आप पर विश्वास करते हैं। हमारी प्रार्थना सुन और आपके बीमार सेवक बेनेडिक्ट पर अपनी कोमल करूणा प्रदर्शित कर। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा, आमेन।”   

इसी तरह लातीनी अमरीका, चिली, पेरू, कोस्तारिका, कोलम्बिया, फ्रांस, न्यूयॉर्क, शिकागो, वेस्ट मिनिस्टर, वियेना के धर्माध्यक्षों ने भी पोप बेनेडिक्ट के लिए अपनी प्रार्थनाएँ अर्पित कर रहे हैं।

अर्मेनियाई काथलिक कलीसिया, यूक्रेन की ग्रीक काथलिक कलीसिया, रोम में यहूदी समुदाय और आप्रवासियों के लिए गठित फाऊँडेशन के सदस्यों ने भी ट्वीट के माध्यम से संत पापा बेनेडिक्ट १६वें के लिए अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 December 2022, 16:50