संत पापा ने यूक्रेन और इस्तांबुल के पीड़ितों को याद किया
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार 16 नवम्बर 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में बुधवारीय आम दर्शन सामरोह का अध्यक्षता की। इस दौरान संत पापा ने पुनः यूक्रेन में चल युद्ध से पीड़ितों को याद किया और सभी से यूक्रेन वासियों और शांति बहाल के लिए प्रार्थना करने की अपील की।
संत पापा ने कहा, मैंने दर्द और चिंता के साथ यूक्रेन पर एक नए और अत्याधिक तीव्र मिसाइल हमले की खबर को सुना, जिसके कारण कई नागरिकों की मौतें हुईं और बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचा। आइए, हम प्रार्थना करें कि प्रभु उन लोगों के दिलों को परिवर्तित करें जो अभी भी युद्ध पर दांव लगाते हैं। यूक्रेन में तनाव बढ़ने से रोका जा सकता है, ईश्वर लोगों के दिलों में पीड़ित यूक्रेन के लिए शांति की इच्छा प्रबल करें, संघर्ष विराम और वार्ता के लिए मार्ग प्रशस्त करें।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने यूक्रेनी शहरों केविभिन्न हिस्सों में बिजली संयंत्रों और बुनियादी ढांचों पर रात भर रूसी मिसाइल हमलों की एक श्रृंखला की सूचना दी। यूक्रेन की सीमा के पास पोलैंड के एक क्षेत्र में कथित तौर पर दो मिसाइलें दागी गईं।
संत पापा ने पिछले रविवार को इस्तांबुल में हुए आतंकवादी हमले के निर्दोष पीड़ितों के लिए भी अपनी प्रार्थना दोहराई। उन्होंने पीड़ितों, उनके परिवारों और करीबी लोगों को अपनी निकटता और प्रार्थना का आश्वासन देते हुए कल शोक का तार भेजा।