खोज

संत पापा जार्डन के प्रतिनिधियों के संग संत पापा जार्डन के प्रतिनिधियों के संग 

संत पापाः जार्डन के राजा का वाटिकन में स्वागत

जार्डन के महामहिम अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन और उनकी पत्नी रानिया ने वाटिकन में संत पापा से भेंट की।

दिपील संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाकिटन सिटी, शुक्रवार, 11 नवम्बर 2022 (रेई) संत पापा फ्रांसिस ने बृहस्पतिवार को जार्डन के महामहिम अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन और उनकी पत्नी रानिया का वाटिकन में स्वागत किया।

संत पापा फ्रांसिस ने अपने परमधर्माध्यक्षीय काल के दौरा चौथी बार जार्डन के राजा अब्दुल्ला से मुलाकात की उनकी यह भेंट 25 मिनटों तक चली। इस भेंटवार्ता के दौरान मध्य पूर्वी प्रांत की स्थिति और प्रवासियों के मुद्दों पर जिक्र किया गया। संत पापा ने, विशेष रूप से, पवित्र स्थलों की रक्षा और जार्डन द्वारा प्रवासियों का स्वागत किये जाने हेतु महामहिम अब्दुल्ला के प्रति अपनी कृतज्ञता के भाव प्रकट किये। 

सन् 1946 के बाद जार्डन हाशमाइट राजशाही द्वारा शासित किया जाने वाला एक छोटा देश है जिसकी आबादी दस मिलियन से अधिक है। असीमित प्राकृतिक संसाधनों से भरा यह देश करीबन एक लाख से अधिक सीरियाई और अन्य देशों के लोगों को अपने भू-भाग में शरण प्रदान करता है। यह विभन्न देशों के प्रवासियों का स्वागत करता रहा है जो मुख्यतः कृषि प्रधान पड़ोसी प्रांतों से  आते हैं।

राज्य सचिवालय से वार्ता

संत पापा के अपनी भेंट के उपरांत अब्दुल्ला द्वितीय ने वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन और विदेशी और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष पौल गलाघार से भी मुलाकात की।

इस भेंट वार्ता में दोनों पक्षों ने अपने बीच “अच्छे द्विपक्षीय संबंधों की सराहना” के अलावे “अंतर-धार्मिक और विश्वव्यापी संवाद को जारी रखने की आवश्यकता के संदर्भ में अपने विचारों को साझा किया। इस संबंध में यह भी सुनिश्चित किया गया कि जार्डन में काथलिक कलीसिया स्वतंत्र रूप से अपने प्रेरितिक कार्यों को जारी रखेगी।

“मध्य पूर्वी प्रांत में स्थिरता और शांति को बढ़ावा देने के संबंध में, विशेष रूप से फिलिस्तीनी और शरणार्थियों मुद्दे के संदर्भ में, इस क्षेत्र में ईसाई उपस्थिति को सुरक्षित रखने और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस संबंध में - वाटिकन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है - येरूसलम की पवित्र भूमि जो सह-अस्तित्व का प्रतीक है जहाँ पारस्परिक सम्मान और संवाद उत्पन्न की जाती है हमें शांति बनाये रखने की आवश्यकता है।

उपहारों का आदान-प्रदान

हमेशा की तरह, संत पापा के साथ भेंट वार्ता के अंत में, जार्डन के हाशमाइट शासक ने उन्हें प्राचीन कुरान की एक फोटोस्टैटिक प्रति, प्राकृतिक धूवन और एक क्रूरेट प्रदान किये। वाटिकन की ओर से संत पापा फ्रांसिस ने जार्डन के शासक को संगमरमर में जड़ित संत पेत्रुस की एक कांस्य पदक प्रतिरूप के अलावे वाटिकन दस्तावेजों की प्रतियाँ प्रदान की, जो इस वर्ष के विश्व शांति दिवस के संदेश को चित्रित करते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 नवंबर 2022, 16:03