खोज

EARTH-DAY/POPE EARTH-DAY/POPE 

पान-अमेरिकन समिति के न्यायाधीशों को संत पापा का संदेश

मेक्सिको के सामाजिक अधिकार एवं फ्राँसिसकन डॉक्ट्रिन के लिए पान-अमरीकी समिति की महासभा के प्रतिभागी न्यायधीशों को सम्बोधित वीडियो संदेश में, संत पापा ने उनका ध्यान, ग्रह के संकट की ओर खींचा तथा उनके भावी गतिविधियों के लिए सलाह प्रस्तुत ली।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

मेक्सिको के सामाजिक अधिकार एवं फ्राँसिसकन डॉक्ट्रिन के लिए पान-अमरीकी समिति की महासभा के प्रतिभागी न्यायधीशों को सम्बोधित वीडियो संदेश में, संत पापा ने उनका ध्यान, ग्रह के संकट की ओर खींचा तथा उनके भावी गतिविधियों के लिए सलाह प्रस्तुत ली।

संत पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको के सामाजिक अधिकार एवं फ्राँसिसकन डॉक्ट्रिन के लिए पान-अमाजोन समिति की महासभा में भाग लेनेवाले न्यायधीशों को एक वीडियो संदेश भेजा।

संत पापा ने वीडियो संदेश में कहा, "ग्रह संकट प्रतिदिन गहराता जा रहा है, यह मानवता और ग्रह को ही अनदेखा कर रहा है। व्यावहारिकता और लाभ का प्रतिमान एक राजनीतिक प्रणाली के रूप में न्याय और लोकतंत्र को भी खतरे में डालते हैं। इस कठिन परिस्थिति में उन न्यायधीशों की भूमिका केंद्र में है।"

उन्होंने कहा कि लोगों और कानूनों द्वारा वैधतावाली संस्थागत शक्तियाँ वे हैं जो निगमों की लोलुपता और कंपनियों की सघनता को सीमित करने के लिए बुलाई गई हैं।

"मानव प्रतिष्ठा एवं संतोषजनक वैधता के रक्षक के रूप में आपकी प्रतिबद्धता को हर दिन भाषणों एवं अभ्यासों के माध्यम से पुन: स्थापित किये जाने की आवश्यकता है। एक स्वतंत्र और एक संभावित न्याय द्वारा संरक्षित और निर्देशित समाज अपने आचरण में उन शिक्षाओं का अनुकरण करता है जो उससे प्राप्त होती हैं। इसके विपरीत, परिस्थितिजन्य प्रत्यक्षवाद, एक वस्तुपरक न्याय, एक खाली न्याय में घिरा एक दूर का न्याय, एक स्वायत्त और स्वार्थी समाज के लिए उर्वर जमीन है।"

संत पापा ने कामना की कि मेक्सिको का यह संगठन उन्हें एकजुट करे एवं उनकी रक्षा करे, ताकि वे बेहतर न्यायधीश बन सकें और न्याय की रक्षा कर सकें जिसकी मांग लोग कई संदर्भों में करते हैं।

संत पापा ने न्याय पाने एवं न्याय देनेवाले दोनों पक्षों के लोगों को याद दिलायी कि वे सुयोग्य व्यवहार करें।

उन्होंने न्यायधीशों को प्रोत्साहन देते हुए कहा, "फैसले की अच्छाई उन लोगों के लिए आशीर्वाद बनती है जो उसे बढ़ावा देते हैं, न्यायधीशों का साहस, शक्तिशालियों के अन्याय के सामने, विचाराधीन लोगों के विश्वास एवं ताकत को नवीकृत करता है।"

संत पापा ने उन्हें धन्यवाद देते हुए अपनी प्रार्थना का आश्वासन दिया है।    

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 November 2022, 15:54