खोज

अस्ती में संत पापा फ्राँसिस लोगों का अभिवादन करते हुए अस्ती में संत पापा फ्राँसिस लोगों का अभिवादन करते हुए 

संत पापा फ्राँसिस का 20 & 21 नवम्बर का ट्वीट संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को अस्ती में ख्रीस्त राजा महोत्सव पर पवित्र मिस्सा के अंत में देवदूत प्रार्थना का पाठ किया। यूक्रेन में युद्ध के अंत के लिए, गाजा के शर्णार्थी शिविर में लगे आग से मरने वालों के लिए प्रार्थना की। इन विभिन्न गतिविधियों के मद्देनजर संत पापा ने पांच ट्वीट किया। सोमवार को संत पापा ने प्रार्थनामय मठ की प्रशंसा की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

अस्ती, सोमवार 21 नवम्बर 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा ने सोमवार 21 नवम्बर को ट्वीटकर कलीसिया में प्रार्थनामय मठवासी जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला।

ट्वीट संदेशः

“मौन प्रार्थना और छिपे हुए बलिदान के माध्यम से, प्रार्थनामय मठ कलीसिया के जीवन को मातृत्वमय बनाए रखते हैं।”

काथलिक कलीसिया ने रविवार 20 नवम्बर को ख्रीस्त राजा महोत्सव के साथ ही विश्व युवा दिवस भी मनाया। संत पापा फ्राँसिस इटली के अस्ती में अपनी यात्रा के दूसरे दिन, रविवार को ख्रीस्त राजा के महापर्व पर ख्रीस्तयाग  समारोह का अनुष्ठान किया। पवित्र मिस्सा के समापन पर देवदूत प्रार्थना का पाठ करने से पहले, यूक्रेन में युद्ध के अंत के लिए, गाजा के शर्णार्थी शिविर में लगे आग से मरने वालों के लिए प्रार्थना की। संत पापा फ्राँसिस ने इन सारे मुद्दों को लेकर निम्नलिखित पाँच ट्वीट किया।

1ला ट्वीटः

“आज के सुसमाचार (लूक 23:35-43) में, अच्छा चोर येसु को नाम से बुलाता है, वह अपने गुनाहों को स्वीकार करता है और वह विनती करता है: "येसु, मुझे याद करना"। इस तरह, एक अपराधी पहला संत बन जाता है: वह एक पल के लिए येसु के निकट आता है और प्रभु उसे हमेशा अपने पास रखते हैं।”

2रा ट्वीटः

“येसु, क्रूस पर नग्न, ईश्वर से हर परदा हटाता है और उनके राजत्व की हर झूठी छवि को नष्ट करता है। आइए, हम उनकी ओर अपनी दृष्टि डालें, ताकि हम उनके साथ शासन करने के लिए स्वयं को दास बनाने का साहस पा सकें”। # ख्रीस्त राजा

3रा ट्वीटः

 “हम इस समय शांति का अकाल को जी रहे हैं। आइए, हम सोचें कि दुनिया में कितने स्थान युद्ध से पीड़ित हैं, विशेष रूप से युद्धग्रस्त यूक्रेन। आइए, हम कुछ करने में खुद को लगायें और शांति के लिए प्रार्थना करना जारी रखें!”

4था ट्वीटः

आइए हम फिलिस्तीन के गाजा में एक शरणार्थी शिविर में गंभीर आग के पीड़ितों के परिवारों के लिए भी प्रार्थना करें, जहाँ कई बच्चे भी मारे गए। प्रभु स्वर्ग में उन लोगों का स्वागत करें जिन्होंने अपनी जान गंवाई और उन लोगों को सांत्वना दें जिन्होंने वर्षों से संघर्ष का सामना किया है।

5वां ट्वीट

इस वर्ष के ‘विश्व युवा दिवस’ का विषय है, "मरियम उठी और शीघ्रता से चली गई।" (लूका 1:39) ऊंचाइयों को लक्ष्य बनाना, आगे बढ़ते रहना, अपने डर को पीछे छोड़कर किसी जरूरतमंद का हाथ थामना, यही युवा रहने का रहस्य है।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 November 2022, 15:46