खोज

शांति के लिए खेल के खिलाड़ियों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस शांति के लिए खेल के खिलाड़ियों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस 

पोप ने 'शांति मैच' के खिलाड़ियों की उदारता के लिए धन्यवाद दिया

संत पापा फ्राँसिस ने रोम के ऑलम्पिक स्टेडियम में एक खेल के पूर्व सोचेर खिलाड़ियों से मुलाकात की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

शाँति के लिए खेल 2022 का आयोजन परमधर्मपीठीय फाऊँडेशन स्कोलास ओकारेन्त्स द्वारा किया गया था, जिसको सोमवार को रोम के ऑलम्पिक स्टेडियम में पोप फ्राँसिस के समर्थन एवं आशीर्वाद से खेला गया।

खेल से पहले संत पापा ने वाटिकन के संत पौल षष्ठम सभागर में विश्व नवीकृत सोचेर खिलाड़ियों, आयोजकों और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।  

खेल का उद्देश्य था "हम शांति के लिए खेलते हैं।" जिसमें फुटबॉल जगत के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी भाग लेते हैं। यह 1 सितंबर 2014 और 12 अक्टूबर 2016 को आयोजित पहले दो मैचों के अनुसार हुआ।

इस वर्ष के खेल द्वारा फुटबॉल के महान खिलाड़ी डियेगो माराडोना को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने 'स्कोलास स्कवाड' की अगुवाई करते हुए शांति के लिए उन दोनों मैचों में भाग लिया था। माराडोना का निधन नवम्बर 2020 में हुआ।  

संत पापा ने खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया कि वे युद्ध से त्रस्त दुनिया में शांति के बीज बो रहे हैं।

संत पापा ने कहा, "शांति उनके समान व्यक्त किये गये भावों का फल है, सामीप्य, मित्रता, खुले हाथ और हाथों में फेंकने के लिए हमेशा पत्थर नहीं लिये होने का।"  

उन्होंने कहा कि ये शांति के बीज छोटे हो सकते हैं लेकिन उनमें दुनिया बदलने की शक्ति होती है।

"आज के इस खेल के लिए आपने जो किया है उसके लिए धन्यवाद क्योंकि एक ऐसी दुनिया में जो हमेशा युद्ध और विनाश की खोज करती है, आप कहते हैं, "हम शांति चाहते हैं।"

करीबी मित्रता

पोप फ्राँसिस के एक करीबी मित्र अड्रियन पाल्लारोल्स ने मैच के लिए ट्रॉफी का निर्माण किया था। उन्होंने वाटिकन न्यूज से बातें कीं।

अड्रियन की शादी एवं उनके बच्चों को बपतिस्मा संस्कार संत पापा फ्राँसिस ने ही दी है। सात पीढ़ियों से चांदी के धातुओं से काम करनेवाले अड्रियन उस समय संत पापा से नियमित मुलाकात करते थे जब वे बोयनोस आयरिस में महाधर्माध्यक्ष थे।

उन्होंने 2002 में बोयनेस आयरिस के महागिरजाघर के मरम्मत के समय और 2005 में, संत पापा बेनेडिक्ट 16वें को उपहार भेंट करने के लिए चालीस बनाने के समय मुलाकात की थी।

शांति के लिए खेल

पाल्लारोल ने उल्लेख किया कि यह मिलन, जहां प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी शांति को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त में खेल रहे हैं, किस तरह महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, "इस मुलाकात का अर्थ है गरीबों के लिए पैसा जमा करना, बच्चों की देखभाल करना, जिसके लिए संत पापा हमेशा आह्वान करते हैं, एक साथ आना, दूसरों के लिए जो कर सकते हैं उसपर ध्यान देना, दूसरों की मदद करना और बेहतर जीवन बनाने की कोशिश करना।"

मुलाकात में संत पापा के सामीप्य के लिए खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने याद किया कि एक दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत सोमवार को संत पौल षष्ठम सभागार में हुई जहाँ संत पापा फ्राँसिस ने सोचेर के खिलाड़ियों और उससे जुड़े लोगों का स्वागत किया।

मैच को इताली टेलीविजन में प्रसारित किया गया

खिलाड़ी जिन्होंने इस खेल में भाग लिया है, वे हैं, रोनाल्दिमहो, बुफोन, कानिजा, चिरो फेरारा, डियेगो माराडोना, हरीस्तो स्तोइकोव, निकोलस बर्डिसो, मार्टिन डेमीचेलिस, डैनियल ओस्वाल्डो, एरिक एबाइडल, हेनरिख मजीटरन, डिएगो पेरोटी, सिरो इमोबेल, विन्सेंट कैंडेला, एंटोनियो डी नटले, ज़ैकार्डो, विन्सेन्ज़ो इक्विंटा, इवान राकिटिक, लेग्रोटग्ली, रोमन वेडेनफेलर, ज़े मारिया, रिकार्डो लोपेज़ फेलिप, सिमोन पेरोटा , फैबियो कानावारो, पाउलो फुत्रे, ब्रूनो अल्वेस, रॉबर्टो टुकू पेरेरा, पाब्लो ज़वालेटा, मिरसोलव क्लोज़, शोता अर्वेलाडेज़, ह्यूगो अल्मेडा, रॉबर्ट पाइरेस, गोकन इनलर, फैबियो गलांटे, एंटोनियो बेनारिबो, एलेजांड चोरी, डोमिंगुएज़, सेबेस्टियन फ्रे, ज़ाम्ब्रोता।

स्थापना के बाद, स्कोलास, जो अब एक परमधर्मपीठीय फाउंडेशन है, अब स्कूलों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क बन गया है, जो आम उद्देश्यों और सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोगों पर विशेष ध्यान देने के साथ संपत्तियों को साझा करते हैं। तत्कालीन कार्डिनल जॉर्ज मारियो बेर्गोलियो, जो अब पोप फ्राँसिस हैं उनकी पहल पर बोयनोस आयरिस शहर में स्थापित शैक्षिक परियोजना गरीब बच्चों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 November 2022, 16:36