खोज

बहरीन में संत पापा फ्राँसिस के स्वागत के लिए लगी उनकी तस्वीर बहरीन में संत पापा फ्राँसिस के स्वागत के लिए लगी उनकी तस्वीर 

पोप फ्राँसिस ˸ मेरी बहरीन यात्रा के लिए प्रार्थना करें

संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों को आमंत्रित किया है कि वे बहरीन में उनकी आगामी प्रेरितिक यात्रा (3-6 नवम्बर) के लिए प्रार्थना करें, ताकि "हर मुलाकात एवं कार्यक्रम, ईश्वर के नाम पर भाईचारा एवं शांति को प्रोत्साहन देने का अवसर बने।"

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

मंगलवार को सब संतों के पर्व दिवस के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित विश्वासियों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया।  

प्रार्थना के बाद उन्होंने विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए बहरीन में अपनी आगामी प्रेरितिक यात्रा की चर्चा की।

बहरीन की प्रेरितिक यात्रा

संत पापा फ्राँसिस बृहस्पतिवार को बहरीन के लिए प्रस्थान करेंगे और चार दिवसीय यात्रा समाप्त कर रविवार को वाटिकन वापस लौटेंगे।

उन्होंने कहा, "यह संवाद के बैनर पर यात्रा होगी।" जहाँ वे देश में "वार्ता के लिए बहरीन मंच ˸ मानव अस्तित्व के लिए पूर्व और पश्चिम" में भाग लेंगे।  

संत पापा ने बतलाया कि अपनी यात्रा के दौरान उन्हें धार्मिक प्रतिनिधियों खासकर, इस्लामी प्रतिनिधियों से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त होगा। संवाद मंच के बाद संत पापा अल अजहर के ग्रैंड इमाम शेख अहमद मूहम्मद अल तायेब से मिलेंगे एवं मुस्लिम समिति के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के उपरांत वे अरेबिया की माता मरियम को समर्पित महागिरजाघर में शांति के लिए एक ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सभा में भाग लेंगे।  

संत पापा ने अपनी इस यात्रा की सफलता के लिए प्रार्थना का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा, "मैं प्रत्येक से आग्रह करता हूँ कि प्रार्थना द्वारा मेरा साथ दें, ताकि मेरी मुलाकातें और कार्यक्रम, ईश्वर के नाम पर भाईचारा एवं शांति को बढ़ावा देने का फलप्रद अवसर बने, जिनकी हमारे समय में अत्यधिक आवश्यकता है।"

यूक्रेन के लिए प्रार्थना

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने यूक्रेन के लिए भी प्रार्थना की। उन्होंने देश में युद्ध शुरू होने के समय से ही इसके लिए लगातार प्रार्थना की मांग की है।

तीर्थयात्रियों एवं दौड़ में भाग लेनेवालों का अभिवादन

संत पापा ने इस अवसर पर एकत्रित तीर्थयात्रियों एवं संतों की दौड़ में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों का अभिवादन किया। 1 नवम्बर को आयोजित 'संतों की दौड़' में प्रतिभागियों ने 10 किलोमीटर की दूरी तय की, जिसकी शुरूआत संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण से हुई। इस वर्ष इस दौड़ का लक्ष्य था, कोंगो के बच्चों द्वारा सामना की जा रही कठिनाईयों पर जागृति लाना।

संत पापा ने उनका अभिवादन करते हुए कहा, "मैं संतों की दौड़ के प्रतिभागियों का सहर्ष स्वागत करता हूँ जिसको मिशनरी डॉन बोस्को फाऊंडेशन ने प्रोत्साहित किया है। आपके इस सुन्दर पहल एवं आपकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 November 2022, 10:14