खोज

यूक्रेन में युद्ध जारी यूक्रेन में युद्ध जारी 

संत पापा ने सभी से यूक्रेन के लिए प्रार्थना की अपील की

संत पापा फ्राँसिस ने सभी से यूक्रेन के करीब रहने और कभी भी युद्ध को कभी भी स्वीकार नहीं करने का आग्रह किया, क्योंकि यूक्रेनी सैनिकों ने रूसी सेना से क्षेत्र को वापस लेने के बाद खेरसॉन शहर के पास "स्थिरीकरण के उपाय" किए।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 14 नवम्बर 2022 (वाटिकन न्यूज) : रविवार 13 नवम्बर को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के बाद संत पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन के लोगों के प्रति अपनी निकटता को नवीनीकृत करते हुए कहा कि शांति संभव है।

"आइए हम हमेशा शहीद यूक्रेन में अपने भाइयों और बहनों के करीब रहें: प्रार्थना में और ठोस एकजुटता में। शांति संभव है! आइए, हम युद्ध को कभी स्वीकार न करें।"

खेरसॉन का पुनः कब्जा

आठ महीने के कब्जे के बाद, यूक्रेन की सेना के स्वागत के लिए नागरिक खेरसॉन की सड़कों पर उतर आये।

"खेरसॉन की ओर से नमस्ते," एक यूक्रेनी सैनिक ने उत्साही भीड़ से घिरे हुए चिल्लाया। लोगों ने कहा, "हमने सहन किया, हमने इंतजार किया।" सिपाही ने तब अपने हेलमेट से जुड़ा यूक्रेनी झंडा चिन्ह निकाला, एक शिशु को देते हुए कहा, "हमारे भविष्य के लिए।"

संयुक्त राज्य अमेरिका ने खेरसॉन के रणनीतिक शहर में रूसी वापसी को यूक्रेन के लिए "एक असाधारण जीत" घोषित किया है, जिस पर रूस ने 24 फरवरी को आक्रमण किया था।

कीव ने बताया कि उसने खेरसॉन क्षेत्र में 60 से अधिक बस्तियों पर भी नियंत्रण स्थापित किया है।

मॉस्को ने कहा कि लगभग 30,000 रूसी सैनिकों को निप्रो नदी के पश्चिमी तट से क्षेत्र से बाहर निकाला गया था, हालांकि उन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है।

भारी लड़ाई

फिर भी, पूर्व अमेरिकी सेना जनरल और सीआईए निदेशक डेविड पेट्रियस ने आगाह किया कि युद्ध खत्म होने से बहुत दूर है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, "कोई भी पक्ष, मुझे नहीं लगता कि इस बिंदु पर बातचीत करने के लिए इच्छुक है। प्रत्येक पक्ष सोचता है कि यह समय के साथ प्रबल होने वाला है।"

सीआईए निदेशक डेविड पेट्रियस ने कहा, "हम बहुत कठिन लड़ाई में हैं और यह कई महीनों तक चलेगा। मुझे लगता है कि रूस एक बहुत ही कठिन स्थिति में है, एक बहुत ही विकट स्थिति है। यूक्रेन, एक देश जो अपने आकार के एक तिहाई से भी कम ऊर्जा के बिना है और रूस के पास जो खनिज संपदा है, उसने एक ऐसी सेना बनाने में कामयाबी हासिल की है जो यूक्रेन की धरती पर रूसी सेनाओं से बड़ी और अधिक सक्षम है। जाहिर है, संयुक्त राज्य अमेरिका और पश्चिमी दुनिया की भारी मदद से यह संभव हो पाया है।"

स्थिरीकरण के उपाय

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने भी स्वीकार किया है कि क्षेत्र में अभी भी स्थिरीकरण के उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके भागने से पहले, रूसी सेना ने संचार, पानी, गर्मी और बिजली की आपूर्ति सहित खेरसॉन के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया।

इसके अलावा, कीव इस बात से चिंतित है कि सभी रूसी सैनिक क्षेत्र से पीछे नहीं हटे।

कुछ रूसी सैनिकों द्वारा साधारण कपड़े पहनकर यूक्रेन में छोड़े जाने या भागने की कोशिश की खबरें सामने आई हैं।

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने रूसी सैनिकों से जीवित रहने के लिए आत्मसमर्पण करने का आग्रह करते हुए कहा कि उनके कमांडरों ने उन्हें छोड़ दिया है। हालांकि, यूक्रेनी सैनिक इस विनाशकारी युद्ध में और अधिक लड़ाई के लिए तैयार हैं।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 November 2022, 16:11