खोज

जब कोप 27 सम्मेनल जारी है एक व्यक्ति न्याय की मांग करते हुए जब कोप 27 सम्मेनल जारी है एक व्यक्ति न्याय की मांग करते हुए  

पोप ने कोप27 को प्रोत्साहन दिया, लौदातो सी कार्य मंच की याद की

संत पापा ने कोप27 जलवायु शिखर सम्मेलन को प्रोत्साहन दिया एवं लौदातो सी कार्य मंच के पहली वर्षगाँठ की याद की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटकिन सिटी

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा फ्राँसिस ने विभिन्न घटनाओं की याद की। उन्होंने  लौदातो सी कार्य मंच की ओर विश्वासियों का ध्यान खींचते हुए कहा, "कल लौदातो सी कार्य मंच (अक्शन प्लैटफोर्म) को जारी करने का पहला वर्षगाँठ है, जो पारिस्थितिक रूपांतरण और इसके अनुरूप जीवनशैली को बढ़ावा देता है।"

लौदातो सी कार्य मंच को संत पापा का प्रोत्साहन

संत पापा ने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जो इस पहल में शामिल हैं। इसमें व्यक्तिगत, परिवार, संघ, व्यापारी, धार्मिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य संघों के करीब 6 हजार प्रतिभागी शामिल हैं। यह पृथ्वी की पुकार एवं गरीबों की पुकार को जवाब देने के लक्ष्य की 7 वर्षीय यात्रा की अच्छी शुरूआत है। संत पापा ने इसे भावी मानवता के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण बतलाते हुए, मिशन को प्रोत्साहन दिया, ताकि यह सभी लोगों में सृष्टि की देखभाल के प्रति ठोस प्रतिबद्धता को बढ़ावा दे।  

इस संदर्भ में संत पापा ने कोप 27 के जलवायु शिखर सम्मेलन की भी याद की जो इन दिनों मिस्र में चल रहा है। उन्होंने कहा, "मेरी आशा है कि पेरिस समझौते के मद्देनजर, साहस और दृढ़ निश्चय के साथ आगे कदम उठाया जा सकेगा।"

यूक्रेन के लिए प्रार्थना

तत्पश्चात् संत पापा ने पीड़ित यूक्रेन की याद की। उन्होंने कहा, "हम हमेशा अपने भाइयों और बहनों के निकट हैं, प्रार्थनाओं एवं ठोस सहायता के द्वारा। शांति संभव है। आइये, हम युद्ध के कारण निराश न हो जाएँ।"  

उसके बाद संत पापा ने इटली तथा विभिन्न देशों के तीर्थयात्रियों, परिवारों, पल्लियों, संगठनों और विश्वासियों का अभिवादन किया।

अंत में, उन्होंने अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 November 2022, 15:51