मृत पाए गए जर्मन बेघर व्यक्ति के लिए संत पापा ने प्रार्थना की
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शनिवार 26 नवम्बर 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने एक जर्मन बेघर बुर्खार्ड शेफ़लर के लिए प्रार्थना की है, जिसकी संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण के पास एक ठंडी रात में मृत्यु हो गई थी।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में, वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी ने कहा, "दुख के साथ, संत पापा फ्राँसिस को कल रात संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण के पास बर्कहार्ड शेफ़लर की मृत्यु के बारे में पता चला।
श्री शेफ़लर का जन्म 1961 में जर्मनी में हुआ था और वे रोम की सड़कों पर रहते थे, उनकी देखभाल उदार सेवा के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग के दान और सहायता प्रयासों द्वारा की जाती थी। दुर्भाग्य से, पिछली कुछ रातों की ठंड और बारिश ने उनकी हालत को बहुत नाजुक बना दिया।
अपनी प्रार्थना में, संत पापा ने बर्कहार्ड और उन सभी को याद किया जो रोम और दुनिया भर में बिना घर के रहने के लिए मजबूर है। संत पापा ने विश्वासियों को अपने साथ जुड़ने और प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित किया। संत पापा के दानदाता कार्डिनल क्रायेस्की, जो असीसी की तीर्थयात्रा में हैं, बुर्कहार्ड को संत फ्रांसिस की मध्यस्थता में सौंपते हैं।"