खोज

शिशु देखभाल केन्द्र पर हमले के बाद संतप्त परिवार, थायलैण्ड, 07.10.2022 शिशु देखभाल केन्द्र पर हमले के बाद संतप्त परिवार, थायलैण्ड, 07.10.2022 

थायलैण्ड चाइल्ड केयर सेंटर पर हमले पर संत पापा की संवेदनाएं

थायलैण्ड के उत्ताय सवाँग स्थित नॉन्ग बुआ लाम्फू में शिशु देखभाल केंद्र पर हुए हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस ने गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया है तथा मृतकों की चिर शांति एवं पीड़ितों की सान्तवना के लिये अपने प्रार्थनामय समीप्य का आश्वासन दिया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): थायलैण्ड के उत्ताय सवाँग स्थित  नॉन्ग बुआ लाम्फू में शिशु देखभाल केंद्र पर हुए हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस ने गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया है तथा मृतकों की चिर शांति एवं पीड़ितों की सान्तवना के लिये अपने प्रार्थनामय समीप्य का आश्वासन दिया है। 

सन्त पापा की संवेदना

सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने थायलैण्ड में सेवारत परमधर्मपीठ के प्रेरितिक राजदूत को एक तार सन्देश भेजकर हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

तार सन्देश में कार्डिनल पारोलीन ने लिखा, उत्ताय सवाँग में एक शिशु देखभाल केंद्र पर हुए भीषण हमले के बारे में जानकर सन्त पापा फ्राँसिस अत्यन्त दुखी हुए हैं तथा पीड़ितों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। निर्दोष बच्चों के खिलाफ अकथनीय हिंसा के इस कृत्य से प्रभावित सभी लोगों को सन्त पापा अपनी आध्यात्मिक निकटता का आश्वासन देते हैं।

उन्होंने आगे लिखा, घायलों और शोक संतप्त परिवारों पर ईश्वरीय उपचार और सांत्वना की प्रार्थना करते हुए, सन्त पापा फ्रांसिस की मंगलयाचना है कि इस अपार दुख की घड़ी में, वे अपने पड़ोसियों और साथी नागरिकों की एकजुटता से समर्थन और शक्ति प्राप्त कर सकें। सभी प्रिय थाई लोगों पर, सन्त पापा शांति और दृढ़ता के आशीर्वाद का आह्वान करते हैं।

थायलैण्ड पुलिस के अनुसार

थाईलैंड के एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने नॉन्ग बुआ लाम्फू में शिशु देखभाल केंद्र पर गोली चलाकर तथा चाकू से हमला कर कम से कम 37 लोगों की जान ले ली। हमले के बाद हमलावर ने ख़ुद को और अपने परिवार को भी मार डाला। पुलिस का कहना है कि मरने वालों में कम से कम 22 बच्चे शामिल हैं।

प्राप्त समाचारों के अनुसार, हमलावर ने लोगों पर गोलियां चलाईं और चाकू से हमला किया और फिर घटनास्थल से फ़रार हो गया। हमले से बच निकले एक अध्यापक ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि हमलावर अपने बच्चे को छोड़ने स्कूल आता था और उसका व्यवहार आमतौर पर विनम्र था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 October 2022, 11:28