खोज

फ्लोरिडा में तूफान इयान से ध्वस्त घरों के ऊपर चलता एक व्यक्ति फ्लोरिडा में तूफान इयान से ध्वस्त घरों के ऊपर चलता एक व्यक्ति 

पोप ने इयान तूफान और इंडोनेशिया में फुटबॉल त्रासदी के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की

संत पापा फ्राँसिस ने क्यूबा और फ्लोरिडा में तूफान इयान के पीड़ितों के लिए और इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के बाद संघर्ष में मारे गए या घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थना की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि वे क्यूबा और फ्लोरिडा के लोगों के करीब हैं जो एक हिंसक तूफान से प्रभावित हुए हैं।

रविवार 2 अक्टूबर को देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों को सम्बोधित किया।

तूफान इयान के बुधवार को एक विनाशकारी शक्ति के साथ फ्लोरिडा की खाड़ी के तट पर पड़ने से कम से कम 50 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 35 मौतों की पुष्टि के साथ फ्लोरिडा में सबसे अधिक मौतें हुईं हैं। क्यूबा सहित पड़ोसी देशों के अधिकारियों ने 11 और मौतों की सूचना दी हैं।

संत पापा ने प्रार्थना की कि "ईश्वर मृतकों को स्वीकार करें और जो पीड़ित हैं उन्हें दिलासा और आशा प्रदान करें तथा एकजुटता के प्रयासों का समर्थन करें।"

इंडोनेशिया

पोप ने एक इंडोनेशियाई फुटबॉल मैच में हुई झड़पों में कुचले जाकर मौत के शिकार और घायल लोगों की याद की।

संत पापा ने कहा, "मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ जिन्होंने इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई झड़पों के बाद अपनी जान गंवा दी है और जो घायल हो गये हैं।"

पूर्वी जावा में मलंग के कंजुरुहान स्टेडियम में हमला करनेवाले पुलिस के प्रशंसकों द्वारा आंसू गैस के गोले दागने के बाद हुई कुचले जाकर कम से कम 125 लोगों की मौत हो गई, जहां घरेलू टीम खेली थी। लगभग 180 अन्य लोग भी घायल हुए थे।

जैसे ही दहशत फैली, कथित तौर पर हजारों लोग बाहर निकलने लगे, जहां कई लोगों का दम घुट गया।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आदेश दिया है कि इंडोनेशिया की शीर्ष लीग के सभी मैचों को जांच तक रोक दिया जाना चाहिए।

"मेरा अनुसरण करो"

संत पापा ने रविवार शाम को संत पेत्रुस के जीवन को समर्पित "फॉलो मी" नामक वीडियो मैपिंग पहल को देखने के लिए सभी को आमंत्रण किया है।

संत पापा ने कहा, "आज शाम, संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, प्रेरित पेत्रुस को समर्पित एक ऑडियो-विज़ुअल स्क्रीनिंग होगी।" स्क्रीनिंग 16 अक्टूबर तक, हर शाम 9 से 11 तक की जायेगी।

उन्होंने कहा, "मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने इस पहल पर काम किया है, जो संत पेत्रुस और उनके मिशन को समर्पित एक प्रेरितिक यात्रा का उद्घाटन करता है।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 October 2022, 15:41