खोज

2020.06.19 विश्व युवा दिवस पत्रिका पनामा 2019 2020.06.19 विश्व युवा दिवस पत्रिका पनामा 2019 

'युवाओं को माता मरिया की तरह शीघ्रता से दूसरों के पास जाना चाहिए

संत पापा फ्राँसिस ने विश्व युवा दिवस 2022 - 2023 के लिए तीसरा संदेश जारी किया, जो कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित होने के बाद, 2023 में लिस्बन में आयोजित किया जाएगा और युवाओं से आग्रह किया कि वे माता मरियम के नक्शेकदम पर चलें, येसु और दूसरों को अपना जीवन समर्पित करें।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी,सोमवार 12 सितम्बर  2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार को 37वें विश्व युवा दिवस (डब्ल्यूवाईडी) के लिए अपना तीसरा संदेश जारी किया। इस संदेश में संत पापा ने 2019 में पनामा में आयोजित अंतिम डबल्यूवाईडी के विषय को याद किया: “मैं प्रभु की दासी हूँ। तेरा वचन मुझमें पूरा हो।” (लूकल 1:38)

संत पापा ने कहा, "उस घटना के बाद, हमने एक नए गंतव्य की ओर अपनी यात्रा फिर से शुरू की - लिस्बन 2023 - ईश्वर के तत्काल आह्वान के साथ दिलों को जगाना।" संत पापा ने जोर देकर कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, हमने कई विषयों पर चिंतन किया है।  सामान्य रूप से, शब्द "उठना," हमें हमारी नींद से उठने, हमारे चारों ओर के जीवन के लिए जागने की बात भी करता है।"

संत पापा ने कहा कि महामारी और युद्ध के इन संकटपूर्ण समय में "मरिया हम सभी को, और विशेष रूप से आप, अपने जैसे युवा लोगों को निकटता और मुलाकात का मार्ग दिखाती है।"

संत पापा ने तब अपनी आशा व्यक्त की कि अगस्त 2023 में विश्व युवा दिवस के लिए लिस्बन में कई युवाओं का अनुभव "आपके लिए एक नई शुरुआत का प्रतिनिधित्व करेगा" और समग्र रूप से मानवता के लिए होगा।

लिस्बन में होने वाला विश्व युवा दिवस 2023, कोविड -19 महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

मरिया उठी

संत पापा फ्राँसिस ने गौर किया कि दूत के संवाद के बाद, मरिया खुद पर ध्यान केंद्रित कर सकती थीं, लेकिन "इसके बजाय, उन्होंने खुद को पूरी तरह से ईश्वर को सौंप दिया।" वह उठती है और बाहर निकलती है, क्योंकि वह जानती है कि ईश्वर की योजना उसके जीवन के लिए सबसे अच्छी योजना है, "मरिया", "ईश्वर का मंदिर बन जाती है, तीर्थयात्री कलीसिया की छवि, एक कलीसिया जो सेवा के लिए आगे बढ़ती है, एक कलीसिया जो सभी के लिए खुशखबरी लाती है!"

संत पापा ने कहा कि पुनरूत्थान के विवरण में, हम अक्सर दो शब्दों को पाते हैं: "जागो" और "उठो।"

"प्रभु की माता आगे बढ़ने वाले युवाओं के लिए एक आदर्श है, जो खुद को चिंतन करने या 'जाल' में फंसने के लिए दर्पण के सामने खड़े होने से इनकार करते हैं। मरिया का ध्यान हमेशा बाहर, दूसरों की ओर होता है।"

... और जल्दी से चली गई

संत पापा फ्राँसिस ने इस बात पर ध्यान दिया कि मिलान के संत अम्ब्रोस लूकस के सुसमाचार पर अपनी टिप्पणी में लिखते हैं कि मरिया शीघ्रता में पहाड़ियों की ओर निकल पड़ी, "क्योंकि वह खुश थी और उत्साह के साथ दूसरों की सेवा करने की कोशिश करती थी।"  संत पापा ने कहा कि इस प्रकार मरिया की शीघ्रता सेवा करने की उनकी इच्छा का संकेत है।

जब ठोस और तत्काल जरूरतों का सामना करना पड़ता है, तो हमें जल्दी से कार्य करने की आवश्यकता होती है। संत पापा ने जोर देकर पूछा, "आपके पास किस प्रकार की 'शीघ्रता' है, प्रिय युवाओ?"

स्वस्थ शीघ्रता हमें हमेशा ईश्वर की ओर और दूसरों की ओर ले जाती है

संत पापा ने ध्यान दिया कि एक स्वस्थ शीघ्रता के बीच अंतर है, जो हमें "और दूसरों की ओर" ईश्वर की ओर ले जाती है और एक अस्वस्थ शीघ्रता "हमें सतही रूप से जीने और हर चीज को हल्के में लेने के लिए प्रेरित कर सकती है।"

अपने संदेश के अंत में, संत पापा ने दुनिया भर के युवाओं को याद दिलाया कि "अब समय आ गया है कि हम अपने से अलग लोगों की वास्तविक स्वीकृति के लिए, ठोस मुलाकात हेतु जल्दी से निकल जाएँ।"

"प्रिय युवाओं, आप के लिए मेरा संदेश, कलीसिया को सौंपा गया महान संदेश, येसु है! हाँ, स्वयं येसु, हम में से प्रत्येक के लिए अपना असीम प्रेम, अपना उद्धार और नया जीवन हमें प्रदान किया है।"

सभी एक साथ लिस्बन में!

अंत में, संत पापा फ्राँसिस ने आशा व्यक्त की कि विश्व युवा दिवस में भाग लेने की योजना बना रहे युवा "ईश्वर और हमारे भाइयों एवं बहनों से मिलने के आनंद को नए सिरे से अनुभव करने में सक्षम हो सकते हैं।"

"सामाजिक दूरी और अलगाव की एक लंबी अवधि के बाद, हम सभी लिस्बन में ईश्वर की मदद से लोगों और पीढ़ियों के बीच एक भाईचारे के आलिंगन का आनंद, सुलह और शांति का आलिंगन, नए मिशनरी बंधुत्व के आलिंगन को फिर से खोज पायेंगे!"

संत पापा ने यह कहते हुए संदेश को समाप्त किया, मरिया की तरह, "आइए हम 'उठें और शीघ्रता से जायें'।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 September 2022, 16:06