खोज

वाटिकन संचार के पत्रकार साक्षात्कार लेते हुए                        वाटिकन संचार के पत्रकार साक्षात्कार लेते हुए  

वाटिकन द्वारा 57वें विश्व सामाजिक संचार दिवस के विषयवस्तु की घोषणा

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने 57वें विश्व सामाजिक संचार दिवस के लिए विषयवस्तु की घोषणा की। जिसके अनुसार विषयवस्तु है, "दिल से बोलें ˸ सच्चाई को प्रेम में प्रकट करें।"

उषा मनोरमा तिरकी-वाटकिन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 29 सितम्बर 2022 (रेई) ˸ वाटिकन प्रेस कार्यालय ने बृहस्पतिवार को 2023 के लिए विश्व सामाजिक संचार दिवस हेतु विषयवस्तु की घोषणा की।

विषयवस्तु, जो 2022 के समान है - "दिल के कानों से सुने"- इसका उद्देश्य उस पथ का हिस्सा बनना है जो पूरी कलीसिया को अक्टूबर 2023 में सिनॉड के उत्सव में ले जाएगा।

दिल से बोलने, का अर्थ है "अपनी आशा के लिए एक कारण" देना और धीरे से ऐसा करते हुए, "संचार के उपहार को एक सेतु के रूप में प्रयोग करना, न कि एक दीवार के रूप में।"

यह एक ऐसे समय में बीज के खिलाफ जाने का निमंत्रण है जब ध्रुवीकरण और गर्म वाद-विवाद जारी है, जो कलीसियाओं के जीवन में भी - क्रोध को बढ़ा देता है।

करुणा के तरीके से सच्चाई प्रकट करना

विषयवस्तु सभी को निमंत्रण देती है कि "सुसमाचार में अपनी नींव खोजनेवाले असुविधाजनक सत्य को बताने से नहीं डरें।"

हालाँकि, इस उद्घोषणा को "दया की शैली, हमारे समय के लोगों की खुशियों और कष्टों में ईमानदारी से भागीदारी" से अलग नहीं किया जाना चाहिए, जैसा कि बाइबिल में रहस्यमय पथप्रदर्शक और एम्माउस के शिष्यों के बीच संवाद में दिखाया गया है।

गैर-शत्रुतापूर्ण संचार

विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में संघर्षों की भयंकर पृष्टभूमि में, विषयवस्तु गैर-शत्रुतापूर्ण संचार के महत्व की पुष्टि करती है। इस प्रकार, यह बढ़ावा देती है कि "दूसरों के साथ संवाद के लिए खुला संचार आवश्यक है  जो "अभिन्न निरस्त्रीकरण" को बढ़ावा देता, हमारे दिलों में दुबके हुए "युद्ध के मनोविकार" को खत्म करने का प्रयास करता, जैसा कि संत जॉन 23वें ने 60 साल पहले पाचेम इन तेर्रीस में भविष्यवाणी की थी।

इस संबंध में, हर कोई, और विशेष रूप से संचार के क्षेत्र में काम करनेवालों से, "अधिक न्यायपूर्ण, अधिक भाईचारे और अधिक मानवीय भविष्य के निर्माण के मिशन के रूप में" अपने पेशे का प्रयोग करने के लिए कहा जाता है।

नये सलाहकारों की नियुक्ति

संत पापा फ्राँसिस ने 29 सितंबर को संचार विभाग के लिए दो नए सदस्यों और 10 नए सलाहकारों की नियुक्ति की।

सदस्यों में पेरूजा (इटली) के महाधर्माध्यक्ष इवान माफ़िस, और कैम्पो लिम्पो (ब्राजील) के धर्माध्यक्ष वाल्दिर जोस डी कास्त्रो शामिल हैं।

संचार विभाग के नये सलाहकार हैं ˸ एशियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के संघ के सामाजिक संचार कार्यालय के सचिव फादर जॉर्ज प्लाथोहम; चेलम के संचार विभाग के संयोजक ओस्कर एलिजादे प्रादा; सिगनीस के अध्यक्ष हेलेन ओसमान; परमधर्मपीठीय सलेशियन यूनिवर्सिटी के संचार विज्ञान विभाग के डीन फादर फाबियो पास्क्वालेत्ती; इताली काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के विकलांग लोगों की प्रेरितिक देखभाल की राष्ट्रीय सेवा की प्रमुख सिस्टर वेरोनिका दोवनातेल्लो; केनिया के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की सामाजिक संचार आयोग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सचिव सिस्टर अदेलाईदे फेलिसितास नदिला; एएमएसीईए के संचार कार्यालय के संयोजक फादर अंड्रू कौफा; लौदातो सी आंदोलन के कार्यकारी निदेशक तोमास इंसूआ; पीसा विश्वविद्यालय के एटेनो सूचना प्रणाली (सीआईओ) के अध्यक्ष प्रोफेसर एंटोनियो सिस्टर्निनो; और जॉन ई. कोरकोरन, ट्रिनिटी लाइफ साइंस के संस्थापक।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 September 2022, 17:39