खोज

वाटिकन में कज़ाकस्तान के राष्ट्रपति मौलेन आशिमबायेव  सन्त पापा फ्राँसिस के साथ, तस्वीरः 06.11.2021 वाटिकन में कज़ाकस्तान के राष्ट्रपति मौलेन आशिमबायेव सन्त पापा फ्राँसिस के साथ, तस्वीरः 06.11.2021  

कज़ाकस्तान में सन्त पापा की यात्रा का कार्यक्रम हुआ प्रकाशित

वाटिकन ने कज़ाकस्तान में सन्त पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है, जिसके अनुसार, सन्त पापा फ्राँसिस 13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक कज़ाकस्तान की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 9 सितम्बर 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन ने कज़ाकस्तान में सन्त पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है, जिसके अनुसार, सन्त पापा फ्राँसिस 13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक कज़ाकस्तान की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

13 सितम्बर

मंगलवार 13 सितम्बर को सन्त पापा फ्राँसिस रोम के फ्यूमिचिनो हवाई अड्डे से कज़ाकस्तान के नूर सुल्तान हवाई अड्डे के लिये रवाना होंगे। मंगलवार सन्ध्या पौने छः बजे नूर सुल्तान स्थित राष्ट्रपति भवन में सन्त पापा फ्राँसिस के आदर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। इसी दिन कज़ाकस्तान के राष्ट्रपति से औपचारिक मुलाकात करेंगे और इसके बाद कज़ाक कॉन्सर्ट हॉल में कज़ाकस्तान के वरिष्ठ प्रशासनाधिकारियों, नागर समाज के प्रतिनिधियों तथा राजनयिक कोर को सम्बोधित करेंगे।  

14 सितम्बर

बुधवार 14 सितम्बर के दिन धार्मिक नेता मौन प्रार्थना में भाग लेंगे और इसके उपरान्त  "शांति और सुलह  प्रासाद" में "विश्व और पारंपरिक धर्मों के नेताओं की सातवीं कांग्रेस" का उदघाटन पूर्ण कालिक सभा के साथ आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस विभिन्न धर्मों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। 14 सितम्बर की सन्ध्या नूर सुल्तान के एक्स्पो ग्राऊन्ड में सन्त पापा भव्य ख्रीस्तयाग समारोह की अध्यक्षता करेंगे।  

15 सितम्बर 22

गुरुवार, 15 सितम्बर को सन्त पापा फ्राँसिस कज़ाकस्तान स्थित प्रेरितिक राजदूतावास में देश में सेवारत येसु धर्मसमाजी पुरोहितों से मुलाकात करेंगे। तदोपरान्त, माँ मरियम को समर्पित महागिरजाघर में धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मसंघियों, धर्मसमाजियों एवं प्रेरितिक कार्यकर्त्ताओं को  अपना सन्देश देंगे।

15 सितम्बर को ही नूर सुल्तान के "शांति और सुलह प्रासाद" में" "विश्व और पारंपरिक धर्मों के नेताओं की सातवीं कांग्रेस" का घोषणा पत्र पढ़ा जायेगा, जिसके बाद काथलिक कलीसिया के शीर्ष सन्त पापा फ्राँसिस कज़ाकस्तान से विदा लेकर नूर सुल्तान हवाई अढ्डे से रोम की वापसी यात्रा शुरु करेंगे। गुरुवार 15 सितम्बर के सन्ध्या सवा आठ  बजे सन्त पापा फ्राँसिस रोम के फ्यूमीचीनो हवाई अड्डे पहुँचेंगे।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 September 2022, 11:56