खोज

मातेरा में पवित्र मिस्सा के दौरान संत पापा फ्राँसिस मातेरा में पवित्र मिस्सा के दौरान संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा ने म्यांमार, यूक्रेन, कैमरून में शांति की अपील की

संत पापा फ्राँसिस ने म्यांमार, यूक्रेन और कैमरून के पीड़ित लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय ध्यान और शांति की अपील की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

मातेरा इटली, सोमवार 26 सितम्बर 2022(वाटिकन सिटी)  :  संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को विश्वासियों से अपील की कि वे म्यांमार के लोगों की पीड़ा को न भूलें और न ही उसकी उपेक्षा करें, जहां हिंसा से मौत और विस्थापन जारी है।

संत पापा फ्राँसिस ने मटेरा शहर में राष्ट्रीय यूखरीस्तीय कांग्रेस के समापन पर पवित्र मिस्सा समारोह के अंत में देवदूत प्रार्थना करने से पहले युद्धग्रस्त देशों के लोगों के लिए प्रार्थना की अपील की। संत पापा ने कहा कि वे म्यांमार के बारे में सोच रहे हैं, जहां "दो साल से अधिक समय से गंभीर सशस्त्र संघर्षों और हिंसा से, वह महान देश शहीद हो गया है। जिसके कारण कई पीड़ित और विस्थापित हुए हैं।”

उन्होंने कहा, "इस हफ्ते, मैंने एक स्कूल में हुए बमबारी में बच्चों की मौत पर शोक की चीख सुनी।"

“इन छोटे बच्चों का क्रंदन अनसुनी न हो! फिर एसी त्रासदी नहीं होनी चाहिए!"

म्यांमार सशस्त्र बलों द्वारा हवाई हमले के बाद सागाइंग, म्यांमार में स्कूल की छवि
म्यांमार सशस्त्र बलों द्वारा हवाई हमले के बाद सागाइंग, म्यांमार में स्कूल की छवि

फरवरी 2021 में म्यांमार की सेना द्वारा आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार से सत्ता पर कब्जा करने के बाद से हजारों लोग मारे गए हैं, देश को संयुक्त राष्ट्र के कुछ विशेषज्ञों ने एक गृहयुद्ध के रूप में वर्णित किया है जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं।

यूक्रेन

संत पापा ने यूक्रेन के लोगों के साथ अपनी चिंता और निकटता को भी दोहराया और सात महीने से चल रहे युद्ध के समाधान का आह्वान किया।

उन्होंने "शहीद यूक्रेनी लोगों" को आराम देने के लिए कुंवारी मरिया, शांति की रानी का आह्वान किया और अंतरराष्ट्रीय नेताओं से कार्रवाई की अपील की, ताकि उन्हें "युद्ध को समाप्त करने के लिए प्रभावी पहल खोजने हेतु तुरंत इच्छाशक्ति मिल सके।"

यूक्रेन में  युद्ध की एक छवि
यूक्रेन में युद्ध की एक छवि

कैमरून

संत पापा फ्राँसिस ने यह भी कहा कि वे कैमरून के धर्माध्यक्षों की अपील में शामिल होते हैं, जो मम्फ धर्मप्रांत के अपहृत पाँच पुरोहितों और एक धर्मबहन सहित आठ लोगों की मुक्ति की अपील कर रहे हैं।

संत पापा ने कहा,"मैं उनके लिए और प्रांत बामेंडा धर्मप्रांत के लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ, ईश्वर उस प्यारे देश के लोगों के दिलों में और सामाजिक जीवन में शांति दे।"

पश्चिमी कैमरून में शुक्रवार को एक गिरजाघऱ में आग लगाने वाले अज्ञात हमलावरों ने पुरोहितों, धर्मबहन और लोक धर्मियों का अपहरण कर लिया था।

इसकी घोषणा बामेंडा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष ने एक बयान में की।

दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में स्थित मम्फे धर्मप्रांत, कैमरून के दो अशांत क्षेत्रों में से एक है, जहां अलगाववादी 2017 से संघीय अधिकारियों के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए हैं।

कैमरुन हिंसा के कारण देश छोड़ते हुए लोग
कैमरुन हिंसा के कारण देश छोड़ते हुए लोग

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 September 2022, 16:35