खोज

कजाखस्तान का सेमिनरी कजाखस्तान का सेमिनरी 

पोप ने कजाखस्तान में 'शांति की तीर्थयात्रा' हेतु प्रार्थना की मांग की

संत पापा ने कजाखस्तान में अपनी प्रेरितिक यात्रा हेतु प्रार्थना का आग्रह किया है, तथा शांति की तीर्थयात्रा की तैयारी में मदद करनेवाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने यूक्रेन, मोजाम्बिक, इथोपिया और विद्यार्थियों की याद की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने कहा, "परसो मैं कजाखस्तान में तीन दिनों की यात्रा के लिए प्रस्थान कर रहा हूँ, जहाँ मैं दुनिया के नेताओं एवं परम्परागत धर्मों के धर्मगुरूओं के साथ एक सम्मेलन में भाग लूँगा। यह शांति जिससे दुनिया प्यासी है, की एक ही चाह से प्रेरित अनेक धर्मों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने और भाइयों के रूप में संवाद करने का अवसर होगा।" संत पापा ने सम्मेलन के प्रतिभागियों, अधिकारियों, ख्रीस्तीय समुदाय और देश की पूरी जनता का अभिवादन किया। उन्होंने यात्रा की तैयारी में किये गये सभी कार्यों के लिए अपना आभार प्रकट किया तथा प्रार्थना का आग्रह करते हुए कहा, "मैं इस संवाद एवं शांति की तीर्थयात्रा में अपनी प्रार्थना द्वारा मेरा साथ देने का आग्रह करता हूँ।"

प्रभु यूक्रेन को आशा और सांत्वना प्रदान करे  

तत्पश्चात् यूक्रेन की याद करते हुए कहा, "हम यूक्रेन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, ताकि प्रभु उन्हें सांत्वना एवं आशा प्रदान करे। इन दिनों कार्डिनल क्राएस्की, परोपकार के कार्यों के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग के अध्यक्ष, यूक्रेन में विभिन्न समुदायों से मुलाकात कर रहे हैं तथा लोगों को संत पापा और कलीसिया का सामीप्य प्रदान कर रहे हैं।"

मोजाम्बिक में मारी गई कोम्बोनी मिशनरी

संत पापा ने मोजाम्बिक में मारी गई कोम्बोनी मिशनरी धर्मबहन मारिया दी कोपी की याद करते हुए कहा, "आपका साक्ष्य ख्रीस्तीयों एवं मोजाम्बिक के सभी लोगों को शक्ति और साहस प्रदान करे जहाँ उन्होंने करीब 60 सालों तक प्रेम से सेवा दी।"

इथोपिया को नये साल की शुभकामना

उन्होंने इथोपिया के लोगों का भी अभिवादन किया जो परम्परा के अनुसार आज अपना नया साल मना रहे हैं। उन्होंने उन्हें अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया तथा सभी परिवारों एवं पूरे देश को शांति एवं मेल-मिलाप की शुभकामनाएँ दीं।

विद्यार्थियों के लिए प्रार्थना

संत पापा ने सभी विद्यार्थियों के लिए भी प्रार्थना करने का आह्वान किया जो अगले सोमवार या मंगलवार से स्कूल शुरू करेंगे।

उसके बाद संत पापा ने रोम एवं विभिन्न देशों से आये तीर्थयात्रियों, परिवारों, पल्ली दलों एवं संगठनों का अभिवादन किया।

अंत में, उन्होंने अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 September 2022, 15:56