खोज

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन, फाईल तस्वीर वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन, फाईल तस्वीर 

कार्डिनल पारोलीन मिले रूस के लावरोव से

न्यू यॉर्क में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौके पर गुरुवार को वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने रूस के विदेश मंत्री सेरगेई लावरोव से मुलाकात की।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

न्यू यॉर्क, शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघीय महासभा के मौके पर गुरुवार को वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने रूस के विदेश मंत्री सेरगेई लावरोव से मुलाकात की।

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के प्रारम्भ से ही सन्त पापा फ्राँसिस तथा काथलिक कलीसिया के वरिष्ठ परमधर्मपीठीय धर्माधिकारी युद्ध की समाप्ति तथा वार्ताओं की बहाली का आह्वान करते रहे हैं। अभी हाल ही में सन्त पापा फ्राँसिस ने कज़ाकिस्तान से रोम की वापसी यात्रा के मौके पर पत्रकारों से यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के सन्दर्भ में परमधर्मपीठ के कूटनैतिक मिशन पर कहा था कि हमें हमेशा संवाद में शामिल होना चाहिए, "क्योंकि संवाद में चीजों को बदलने की सदैव सम्भावना बनी रहती है।"

गुरुवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात कर वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने उस मार्गदर्शक सिद्धांत का एक और सबूत पेश किया।

हथियार चुप हों, शांति शुरु हो

इसी बीच, यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने का आग्रह करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने बुधवार को साप्ताहिक आमदर्शन के मौके पर भी यूक्रेनी लोगों के प्रति अपनी निकटता और समर्थन को दोहराया था, जिन्हें उन्होंने "महान और शहीद" निरूपित किया। उन्होंने कहा कि हथियारों के थमने पर ही शांति प्रक्रिया शुरु हो सकती है।

उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि कैसे इस "दुखद युद्ध" में कुछ लोग "परमाणु हथियारों के बारे में सोच रहे हैं," जो कि "पागलपन" के सिवाय और कुछ नहीं है।

सन्त पापा ने यूक्रेन की यात्रा पर गये उनके दूत कार्डिनल क्रायेस्की के अनुभवों को भी साप्ताहिक आम दर्शन के अवसर पर साझा किया। उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे यूक्रेनी लोगों के दर्द, उनके विरुद्ध किये गये क्रूर एवं राक्षसी कृत्यों, उनके द्वारा सही गई यातनाओं एवं लाशों के बारे में बताया।"

सन्त पापा ने एक बार फिर इस बात की पुनरावृत्ति की कि आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है, हथियारों पर रोक: "शांति तभी संभव है जब हथियार चुप हों और बातचीत शुरू हो!"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 सितंबर 2022, 11:12