खोज

कनाडा की यात्रा से लौटते हुए संत पापा फ्रांसिस विमान में पत्रकारों से बात करते हुए कनाडा की यात्रा से लौटते हुए संत पापा फ्रांसिस विमान में पत्रकारों से बात करते हुए 

कज़खस्तान में संत पापा फ्राँसिस की यात्रा का कार्यक्रम

वाटिकन ने मंगलवार को कज़खस्तान में 13 -15 सितम्बर को संत पापा फ्राँसिस की यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित किया। कज़खस्तान में संत पापा की यात्रा का केंद्रबिन्दु होगा, विश्व के नेताओं और पारंपरिक धर्मों के धर्मगुरूओं की सातवीं सम्मेलन में उपस्थिति जहाँ वे एक ख्रीस्तयाग भी अर्पित करेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 2 अगस्त 2022 (रेई) ˸ विश्व और पारम्परिक धर्मों के नेताओं की सातवीं सम्मेलन में भाग लेने हेतु संत पापा फ्राँसिस सितम्बर में रूस के दक्षिण स्थित मध्य एशियाई देश कज़खस्तान की यात्रा करेंगे।

सम्मेलन की विषयवस्तु है, "महामारी के बाद मानवता के सामाजिक-आध्यात्मिक विकास में विश्व और पारंपरिक धर्मों के नेताओं की भूमिका।"

विश्वभर के धर्मगुरू हर तीन साल में नूर सूल्तान में विश्व के नेताओं एवं परम्परागत धर्मों के एक सम्मेलन में भाग लेते हैं।  

इससे पहले संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने 2001 में कज़खस्तान जाकर सम्मेलन में भाग लिया था। जिसका आदर्शवाक्य था, "एक दूसरे को प्यार करो।"

संत पापा फ्राँसिस कज़खस्तान की राजधानी नूर सुल्तान में अपने तीन दिन काफी व्यस्तता में गुजारेंगे।

प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार देश में करीब 70 प्रतिशत मुस्लिम और 25 प्रतिशत ख्रीस्तीय हैं जिसमें काथलिकों की संख्या 1 प्रतिशत से भी कम है।

वाटिकन ने मंगलवार को संत पापा फ्राँसिस की कज़खस्तान यात्रा का कार्यक्रम जारी किया, जो इस प्रकार है –

मंगलवार, 13 सितम्बर 2022

रोम – नूर सुल्तान

प्रातः 07:15 - रोम के फ्यूमिचिनो हवाई अड्डे से प्रस्थान।

शाम 17:45 - नूर- सुल्तान के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन।

शाम 17:45 – आधिकारिक स्वागत।

शाम 18:30 – नूर सूल्तान के राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह।

शाम 18:45 – राष्ट्रपति के साथ औपचारिक मुलाकात।

शाम 19:30 – "कजाक कंसर्ट हॉल" में नागरिक अधिकारियों और राजनयिकों से मुलाकात।

बुधवार, 14 सितम्बर 2022  

नूर सूल्तान

प्रातः 10.00 – धार्मिक नेताओं की मौन प्रार्थना।

नूर सूल्तान के "शांति एवं मेल-मिलाप भवन" में "विश्व और पारंपरिक धर्मों के नेताओं की सातवीं कांग्रेस" का उद्घाटन और पूर्ण अधिवेशन।

मध्याह्न 12.00 – "शांति एवं मेल-मिलाप भवन" में विभिन्न धार्मिक नेताओं के साथ व्यक्तिगत मुलाकात।

शाम 16.45 – एक्सपो ग्राऊंड में ख्रीस्तयाग।         

बृहस्पतिवार -15 सितम्बर 2022

नूर सूल्तान – रोम

सुबह 9.00 बजे – प्रेरितिक राजदूतावास में जेस्विट सोसाईटी के सदस्यों के साथ एक व्यक्तिगत मुलाकात।

सुबह 10.30 – माता मरियम सदा सहायिका को समर्पित महागिरजाघर में धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, उपयाजकों, धर्मसमाजियों, सेमिनरी के छात्रों और प्रचारकों से मुलाकात। दोपहर 15:00- "शांति और मेल-मिलाप भवन में" अंतिम घोषणा और सम्मेलन का समापन।

शाम 16:15 नूर सुल्तान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदाई समारोह।

शाम 16:45 विमान द्वारा नूर सूल्तान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रोम वापसी के लिए प्रस्थान।

शाम 20:15 - रोम के फ्यूमिचिनो हवाई अड्डे पर वापसी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 August 2022, 16:47