खोज

सूखा सूखा  

अमेरिकी धर्माध्यक्षों ने मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम का स्वागत किया

घरेलू न्याय और मानव विकास पर अमेरिकी धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष, महाधर्माध्यक्ष पॉल एस. कोकले का कहना है कि मुद्रास्फीति में कमी अधिनियम में निहित जलवायु प्रावधान हमारे आमघर की देखभाल के लिए संत पापा फ्राँसिस के आह्वान का जवाब देता है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

अमेरिकी धर्माध्यक्षों ने जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने, दवाओं की लागत को कम करने और बड़े निगमों पर एक न्यूनतम कर स्थापित करने के लिए $430 बिलियन के एक ऐतिहासिक बिल का स्वागत किया है, जो अगर अधिनियमित होता है, तो अमेरिकी इतिहास में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में सबसे बड़े निवेश का प्रतिनिधित्व करेगा।

"मुद्रास्फीति में कमी अधिनियम" रविवार को पारित हुआ, और शुक्रवार को डेमोक्रेट-कंट्रोल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव द्वारा अनुमोदित होने की उम्मीद है।

बिल को बनाने में 18 महीने से अधिक समय हो गया है और "बिल्ड बैक बेटर एक्ट", राष्ट्रपति जो बिडेन के रिकवरी पैकेज के अंतिम संस्करण को प्रस्तुत करता है, जिसे रिपब्लिकन और अपनी ही पार्टी के प्रमुख विधायकों के विरोध के बाद अपने प्रारंभिक प्रस्ताव से कम करना और उसपर फिर से काम करना पड़ा।

ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन में 369 बिलियन डॉलर खर्च

इसमें स्वच्छ ऊर्जा, बैटरी और सौर पैनलों के घरेलू निर्माण, इलेक्ट्रिक वाहन टैक्स ब्रेक और ग्रीनहाउस गैस कटौती के प्रयासों में निवेश के लिए 369 बिलियन डॉलर की रिकॉर्ड राशि शामिल है। हालांकि यह बिल काफी हद तक पर्यावरण संबंधी चिंताओं को दूर करने पर केंद्रित है, लेकिन ऐसे कई प्रावधान भी हैं जो स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र सहित पूरी अर्थव्यवस्था पर ध्यान देती है।

घरेलू न्याय और मानव विकास पर काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति के अमेरिकी सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष पॉल एस. कोकले ने एक बयान में सीनेट में विधेयक के पारित होने की सराहना की।

उन्होंने कहा, "मुद्रास्फीति में कमी अधिनियम के माध्यम से पर्यावरण और कम दवा की कीमतों का समर्थन करने के उनके प्रयासों के लिए मैं सीनेट का आभारी हूँ। यह भी विवेकपूर्ण है कि मुद्रास्फीति और अर्थव्यवस्था के बारे में चिंताएँ अधिक होने पर इस कानून में निवेश को बदलने हेतु राजस्व प्रावधान भी शामिल हैं।"

हमारे आमघर के लिए संत पापा फ्राँसिस के आह्वान

ओक्लाहोमा शहर के महाधर्माध्यक्ष ने कहा है कि "जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक परिवर्तन है जो कॉन्ग्रेस से दीर्घकालिन साहस की मांग करता है यह देखते हुए कि बिल में निहित कई महत्वपूर्ण जलवायु प्रावधान "पेरिस समझौते के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका को अपने उत्सर्जन में कमी के लक्ष्यों का सम्मान करने के करीब लाते हैं, जिसे पोप फ्राँसिस ने हमें पूरा करने के लिए दृढ़ता से प्रोत्साहित किया है"।

उन्होंने कहा, "यह हमारे आमघर की देखभाल करने के लिए एक सार्थक प्रयास है, जब हम अर्थव्यवस्था की रक्षा करने एवं गरीबों को प्राथमिकता देने की खोज कर रहे हैं।"

दवा की कीमतों में कमी

बयान बिल में उन प्रावधानों का भी स्वागत करता है जो चिकित्सा पर निर्भर करने वालों के लिए दवाओं की लागत को कम करेंगे, जबकि धर्माध्यक्षों ने यह सुनिश्चित करने के लिए सांसदों से अपील दोहरायी है "कि सभी स्वास्थ्य नीति हर इंसान की अंतर्निहित गरिमा और जीवन के अधिकार का सम्मान करती है।"

बिल में शामिल उपायों में किफायती देखभाल अधिनियम के तहत स्वास्थ्य बीमा के लिए भुगतान करने हेतु बीमाकृत लोगों के लिए विस्तारित सब्सिडी को तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया है। कोविड-19 महामारी का सामना करने हेतु पारित अमेरिकी बचाव योजना के तहत दिसंबर में सब्सिडी समाप्त होनेवाली थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 August 2022, 15:12