खोज

मेक्सिको में फादर फेरदिनांन्द कोवादियो मेक्सिको में फादर फेरदिनांन्द कोवादियो 

डिजिटल सुसमाचार प्रचार सम्मेलन के प्रतिभागियों को संत पापा का संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको में युवा डिजिटल सुसमाचार प्रचारकों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन "एचोस 29" को एक वीडियो संदेश भेजा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 6 अगस्त 2022 (रेई) ˸ संत पापा ने 6 अगस्त को प्रकाशित अपने वीडियो संदेश में कहा, "एचोस 29" जो डिजीटल क्षेत्र में प्रेरिताई हेतु एक महत्वपूर्ण पहल है, उसमें भाग लेनेवाले सभी सुसमाचार प्रचारक प्रतिभागियो, मैं आप सभी का सस्नेह अभिवादन करता हूँ।"

यह सम्मेलन आप सभी को, कलीसिया के जीवन में मिशनरी जीवन के हिस्से के रूप में एक समुदाय का एहसास करने में मदद दे, जो नये क्षितिज और सीमाओं की ओर, रचनात्मकता एवं साहस के साथ ईश्वर की करुणा एवं कोमलता की घोषणा करने हेतु जाने से कभी नहीं डरता।  

संत पापा ने कहा, "जैसा कि मैंने विगत दिनों कनाडा में अपनी यात्रा के दौरान कहा था, 'हमें उन लोगों के लिए सुसमाचार के केंद्रबिन्दु की घोषणा करने हेतु नये माध्यमों की खोज करनी चाहिए जो अब तक ख्रीस्त से मुलाकात नहीं कर पाये हैं। यह प्रेरितिक रचनात्मक क्षमता की मांग करता है ताकि उन लोगों तक पहुँचा जा सके – न कि उनके आने का इंतजार किया जाए – उन्हें सुना, उनसे बातचीत एवं मुलाकात करने का अवसर खोजा जा सके।'"

संत पापा ने सदस्यों को प्रोत्साहन देते हुए कहा, "नहीं डरें, गलतियाँ करने से न घबरायें..." कलीसिया घायल हो जाती है क्योंकि यह दुनिया के सीमांतों तक जाती है, कलीसिया बीमार होती है क्योंकि यह अपनी सुरक्षा में बंद रहती। प्रभु कितनी बार दस्तक देते हैं कि वे हमारे अंदर प्रवेश कर सकें किन्तु वे कई बार अंदर से दस्तक देते हैं कि वे हमसे बाहर निकल सकें।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके द्वारा जारी डीजिटल मिशन मावनता से पूर्ण हो। उन्होंने उन्हें भेजते हुए कहा कि वातावरण को भले समारी के मनोभाव से भर दें जिससे कि समकालीन संस्कृति के लोग उनके द्वारा ईश्वर को जान सके, येसु की आशा पा सकें, खासकर, जो बहुत दूर हैं।

संत पापा ने उन्हें यह भी सलाह दी कि वे अपने शब्दों के साथ-साथ उदारता एवं वर्चुवल उपस्थिति से उनका साथ दें। इस तरह एक समुदाय का निर्माण हो सके जो अपनी संस्कृति द्वारा येसु को प्रस्तुत करे।

संत पापा ने अपने संदेश के अंत में उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा अपने लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया। 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 August 2022, 15:14