खोज

कार्डिनल जोसेफ टोम्को के साथ मुलाकात करते संत पापा फ्रांँसिस कार्डिनल जोसेफ टोम्को के साथ मुलाकात करते संत पापा फ्रांँसिस 

पोप ने स्वर्गीय कार्डिनल टोम्को के महान विश्वास एवं सेवा की याद की

संत पापा फ्राँसिस ने लोकधर्मियों के सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के सेवानिवृत अध्यक्ष कार्डिनल जोसेफ टोम्को के 'महान विश्वास', 'विवेक' और लम्बी एवं निष्ठापूर्ण सेवा की याद की, जिनका निधन सोमवार को 98 साल की उम्र में रोम में हुआ। कार्डिनल जोसेफ टोम्को का अंतिम संस्कार 11 अगस्त को वाटिकन में होगा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 9 अगस्त 2022 (रेई) ˸ संत पापा ने कार्डिनल जोसेफ टोम्को के निधन पर 9 अगस्त को कोशिचे के महाधर्माध्यक्ष बेरनार्ड बोबेर को एक तार संदेश प्रेषित कर कहा, "इस आदरणीय और बुद्धिमान भाई को याद करते हुए जो गहरे विश्वास और दूरदर्षिता, विनम्रता और आत्मा- त्याग के साथ सुसमाचार एवं कलीसिया की सेवा में समर्पित थे, मैं परमधर्मपीठ में मेरे पूर्वाधिकारियों के मेहनती और विवेकपूर्ण सहयोगी के रूप में, उनके लम्बे एवं फलप्रद कार्यों की याद करता हूँ।"

कार्डिनल टोम्को का निधन
कार्डिनल टोम्को का निधन

1985 में संत पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा कार्डिनल बने, स्लोवाकिया मूल के कार्डिनल टोम्को का निधन 8 अगस्त को 98 वर्ष की आयु में रोम में अपने ही आवास में हुआ।

कार्डिनल के निधन पर संत पापा ने समस्त स्लोवकिया की कलीसिया एवं विश्वासियों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया है। उन्होंने कार्डिनल टोम्को को देश का एक महान बेटा कहा तथा उनके गहरे विश्वास, बुद्धिमत्ता एवं कलीसिया और सुसमाचार की सेवा हेतु उनके त्याग की सराहना की।

उन्होंने परमधर्मपीठ में उनके कार्यों एवं अपने पूर्वाधिकारी संत पापाओं की विश्वसनीय सहयोग की भी प्रशंसा की। 

उन्होंने कहा, "मैं उनके प्रार्थनामय मनोभाव की भी याद करता हूँ जो अपने बुजुर्ग आवस्था में भी हर शाम को संत पेत्रुस महागिरजाघर में रोजरी प्रार्थना में उपस्थित रहे, और तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को कुँवारी मरियम के प्रति प्रेम का सार्वजनिक एवं सुन्दर साक्ष्य दिया।"   

संत पापा ने अपने संदेश के अंत में प्रभु से प्रार्थना की कि वे अपने विश्वासी सेवक का स्वागत करें। उन्होंने सभी शोकित प्रियजनों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया। संत पापा ने संत भिंसेन्ट दी पौल की करूणा की धर्मबहनों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी सेवा की।

कार्डिनल जोसेफ टोम्को का अंतिम संस्कार

कार्डिनल जोसेफ टोम्को का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार 11 अगस्त को पूर्वाहन 11.00 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर में संत पेत्रुस के सिहांसन को समर्पित वेदी पर सम्पन्न होगा। इस अवसर पर ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान कार्डिनलों, महाधर्माध्यक्षों एवं धर्माध्यक्षों के साथ कार्डिनल मंडल के डीन कार्डिनल जोवानी बत्तिस्ता रे करेंगे।

ख्रीस्तयाग के अंत में संत पापा फ्राँसिस अंतिम संस्कार की धर्मविधि का अनुष्ठान करेंगे।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 August 2022, 17:23