खोज

आमदर्शन समारोह में लोगों के साथ संत पापा फ्राँसिस आमदर्शन समारोह में लोगों के साथ संत पापा फ्राँसिस 

वाटिकन ग्रीष्म शिविर में भाग लेनेवाले बच्चों को पोप का अभिवादन

बुधवार को आमदर्शन समारोह के अंत में संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन द्वारा आयोजित ग्रीष्म शिविर में भाग लेनेवाले बच्चों का विशेष रूप से अभिवादन किया, साथ ही उनके संचालकों एवं ग्रीष्म शिविर के स्टार्फ से मुलाकात की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने कहा, "मैं वाटिकन में ग्रीष्म युवा शिविर के बच्चों का अभिवादन करता हूँ। वे अभी तक शांत थे किन्तु अब उनका शोर सुन सकते हैं। उनके साथ उनके माता-पिता और शिविर के संचालक भी हैं जिन्हें मैं उनके महत्वपूर्ण कार्य के लिए धन्यवाद देता हूँ। मैं फादर फ्रांको वाटिकन के 'आध्यात्मिक आत्मा' को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने एक अच्छे सलेशियन के रूप में, इस बीज को रोपा। ग्रीष्म शिविर का यह तीसरा साल है।"  

संत पापा ने बुधवार को पौल षष्ठम सभागार में आमदर्शन समारोह के अंत में फादर फ्रांको फोंताना के कार्य को एक "महान कार्य" कहा।

फादर फ्रांको ग्रीष्म काल के कार्यक्रम के चैपलिन एवं संयोजक हैं जिन्होंने विभिन्न उम्र के युवाओं के रूप में, वाटिकन कर्मचारियों के बच्चों को, उनके ग्रीष्मकालीन क्रिया-कलापों में, तीन साल तक स्वागत किया है।

ग्रीष्म शिविर में प्रार्थनाएँ और चिंतन भी किये जाते हैं। इसे वाटिकन के मनोरंजन और खेल गतिविधियों के लिए सुसज्जित निर्दिष्ट क्षेत्रों में आयोजित किया जाता है।

फादर फ्रांको ने आमदर्शन समारोह में बच्चों के शोरगुल और खेल-कूद के बीच, संत पापा के अभिवादन को ग्रहण करने के आनन्द, किन्तु साथ ही साथ चिंता को भी वाटिकन न्यूज को साझा किया। "मैं आमदर्शन में धर्मशिक्षा के दौरान बच्चों को चुप रखना चाहता था जैसा कि उन्हें करने की हिदायत पहले ही दी गई थी।"

फादर फ्राँको ने "एक खूबसूरत क्षण" के बारे बतलाया जो आमदर्शन समारोह के पहले हुआ। उन्होंने कहा, "संत पापा ने एक छोटे कमरे में संचालकों से मुलाकात की और उनका विशेष रूप से अभिवादन किया, उन्हें धन्यवाद दिया और सबसे बढ़कर प्रोत्साहन दिया कि किस तरह यूखरिस्त के प्रति उत्साह उनके सम्पूर्ण जीवन को प्रेरित कर सकता है।"

फादर फ्राँको फोंताना के साथ साक्षात्कार का अनुवाद 

सवाल ˸ संत पापा ने ग्रीष्म शिविर के आयोजन एवं तैयारी के लिए सलेशियन के रूप में आपके समर्पण की याद की। क्या आप इसे बच्चों और युवाओं की चिंता कहेंगे, अतीत और भविष्य एवं स्मृति और भविष्यवाणी को जोड़ने के लिए?

उत्तर ˸ तीन साल पहले संत पापा ने कुछ करने को कहा था, खासकर, महामारी के समय। विचार था कि बाह्य ग्रीष्म शिविर का आयोजन किया जाए। कठिनाईयों के बावजूद, हमने इस तरह के क्रिया-कलाप की शुरूआत की, जो बढ़ रहा है।  

पहले साल ग्रीष्म शिविर में कुल 150 युवाओं ने भाग लिया था और इस साल पाँच सप्ताहों के लिए करीब 230 बच्चे भाग ले रहे हैं। इस आयोजन धर्मसमाजियों एवं लोकधर्मी लोगों के सहयोग से संभव हो पाया है जो एक परिवार का महौल उत्पन्न करते हैं, एक ऐसा स्थान तैयार करते हैं जहाँ बच्चे अपने घर के समान महसूस करते हैं।

सवाल ˸ शिविर का यह अंतिम सप्ताह है। ये सप्ताहें किस तरह बीत रही हैं?  

उत्तर ˸ शिविर में खेल और प्रार्थना का अनुभव रहा है। हर दल के लिए हरेक सप्ताह एक प्रार्थना लिया गया था ˸ हरे दल के लिए, शब्द समारोह; पीले दल के लिए ख्रीस्तयाग; नीले दल के लिए, पापस्वीकार।

ये रंग उम्र के अनुसार विभिन्न दलों को दर्शाते हैं। प्रार्थना के साथ साथ, खेल, शिक्षा, मनोरंजन ....भविष्य के लिए सपने देखने में मदद करना, ये सभी शिविर के विभिन्न क्रिया-कलापों के हिस्से थे।

सवाल˸ शिविर में भविष्य के लिए सपने देखना भी क्रिया-कलाप का एक भाग था। संत पापा फ्राँसिस ने युवाओं को अक्सर सपने देखने के लिए आमंत्रित किया है...

उत्तर ˸ हमने भी उन्हें सपने देखने के लिए आमंत्रित किया है। हम इन युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं और कुछ परिवारों द्वारा अनुभव की जा रही निराशा की स्थितियों से खुद को दूर नहीं करने की सलाह दी है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 अगस्त 2022, 16:27