खोज

वाटिकन कसिना पियो चौथे वाटिकन कसिना पियो चौथे  

'भीते' शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पोप फ्राँसिस

भीते वैश्विक फाऊँडेशन ने अपने प्रथम शिखर सम्मेलन की योजना की घोषणा की है। सम्मेलन 31 अगस्त से 1 सितम्बर को वाटिकन में संत पापा फ्राँसिस की उपस्थिति में सम्पन्न होगा, जिसमें विश्व के प्रसिद्ध कलाकार भाग लेकर आमहित के लिए सांस्कृतिक बदलाव शुरू करने में मदद करेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन ने शुक्रवार को बतलाया किया कि भीते ग्लोबल फाऊँडेशन अपना पहला शिखर सम्मेलन कसिना पियो चौथे में 31 से 1 सितम्बर को होगा।

सम्मेलन में संत पापा फ्राँसिस भी भाग ले रहे हैं और इसे स्पेन की रानी सोफिया का समर्थन भी प्राप्त है।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कलाकार और मनोरंजक एक साथ जमा होकर कला, मीडिया और मनोरंजन का लाभ उठाने के लिए एक सांस्कृतिक बदलाव लाने पर विचार-विमार्श करना चाहते हैं, जो आमहित, वैश्विक मूल्यों और लोगों के बीच आपसी मुलाकात को बढ़ावा देगा।"

आशा, एकता, विविधता को प्रेरित करना

कलाकार, अभिनेता, अभिनेत्री और संगीतकार सम्मेलन में भाग लेकर, विश्व में परिवर्तन के लक्ष्य को आगे बढ़ाने हेतु अपनी रणनीति और रचनात्मक विचारों को साझा करेंगे।  

एकता, आशा एवं विविधता की प्रशंसा बदलाव के मुख्य लक्ष्य हैं जिसको सम्मेलन प्रेरित करना चाहती है। 

भीते फाऊँडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष लुईस क्वीनेल्ली ने संगठन के नेतृत्व दल के सदस्यों के साथ-साथ, पिछले दिनों पोप फ्राँसिस के साथ कई मुलाकातें की हैं। 

संत पापा कई बार कह चुके हैं कि कलाकारों की भूमिका को समाज को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने उन्हें "सौंदर्य के संरक्षक, मुलाकात की संस्कृति के अग्रदूत और सारी मानव जाति के लिए आशा के साक्षी कहा है।"

एक बेहतर विश्व का निर्माण

क्वीनेल्ली ने कहा कि सम्मेलन की उम्मीद है कि यह संस्कृति को बढ़ाने की दिशा में विभिन्न संगठनों एवं व्यक्तियों के कार्यों पर प्रकाश डालेगा। 

उन्होंने कहा, "एक ध्रुवीकृत समाज में नकारात्मक संदेशों और संघर्षों का आरोप लगाया गया है, भीते फाउंडेशन ने कलाकारों और प्रभावशाली वैश्विक नेताओं को एकजुट करने के लिए एक बातचीत शुरू करने हेतु निर्णय लिया है कि कैसे कला के माध्यम से फैशन में आशा और आमहित वापस लाया जाए, ताकि लोगों के दिलों और आत्माओं को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया जा सके।"

उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना में स्थापित भीते फाऊँडेशन कलाकारों के बीच एक नेटवर्क बनाने में भी मदद करेगा जो एक संदेश देने हेतु एक साथ काम करने के लिए तैयार है जो "हमें एक बेहतर दुनिया की ओर प्रेरित करेगा, जो सार्वभौमिक मूल्यों पर आधारित है और जो मुलाकात एवं आशा को बढ़ावा देगा।"

भीते फाऊंडेशन

भीते ग्लोबल फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो कलाकारों, अधिकारी वर्ग और विश्व के नेताओं से बना है, जिनका उद्देश्य कला, जनसंचार माध्यम और मनोरंजन के माध्यम से लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डालना है।

फाउंडेशन के अनुसार, भीते ने हाल के वर्षों में विभिन्न सांस्कृतिक परियोजनाओं और पहलों को बढ़ावा दिया है, जिसने "कई बिंदुओं पर तालमेल बैठाते हुए दुनियाभर के लाखों लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है और आज के समाज के लिए खतरा पैदा करनेवाले ध्रुवीकरण एवं नफरत का सामना करने हेतु विविधताओं को स्वीकार किया है।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 August 2022, 14:32