खोज

संत पापा फ्राँसिस और वोल्कोलामस्क के प्रधिधर्माध्यक्ष अंतोनियो संत पापा फ्राँसिस और वोल्कोलामस्क के प्रधिधर्माध्यक्ष अंतोनियो 

संत पापा ने रूसी ऑर्थोडॉक्स मेट्रोपॉलिटन अंतोनियो से मुलाकात की

वोल्कोलामस्क के प्रधिधर्माध्यक्ष अंतोनियो ने मास्को धर्मप्रांत के विदेश सचिव प्राधिधर्माध्यक्ष हिलारियन का स्थान लिया, जून में अपनी नियुक्ति के बाद पहली बार वाटिकन का दौरा कर रहे हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 06 अगस्त 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को वोल्कोलामस्क के रूसी ऑर्थोडॉक्स प्रधिधर्माध्यक्ष अंतोनियो का वाटिकन में स्वागत किया। रूसी ऑर्थोडॉक्स प्रधिधर्माध्यक्ष अंतोनियो और संत पापा फ्राँसिस के बीच की बैठक में 16 मार्च को संत पापा और मॉस्को के ऑर्थोडोक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के साथ हुई मुलाकात के दौरान हुई बातचीत को जारी रखा गया।

वोल्कोलामस्क के प्रधिधर्माध्यक्ष अंतोनियो ने जून में मास्को धर्मप्रांत के विदेश सचिव प्राधिधर्माध्यक्ष हिलारियन का स्थान लिया।

प्राधिधर्माध्यक्ष हिलारियन मार्च में वीडियोकांफ्रेंस के दौरान प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के बगल में बैठे थे, जब संत पापा फ्राँसिस ने मॉस्को के प्राधिधर्माध्यक्ष और पूरे रूस को अपना विश्वास व्यक्त किया कि, यूक्रेन में युद्ध के बारे में ख्रीस्तियों और उनके पुरोहितों का कर्तव्य है कि वे यथासंभव शाति के लिए और पीड़ितों की मदद करने व युद्ध रुपी आग को रोकने का प्रयास करें। क्योंकि युद्ध का खमियाजा साधारण लोगों को भोगना पड़ रहा है।

इसके बाद, 25 अप्रैल को, संत पापा फ्राँसिस ने जूलियन कैलेंडर का पालन करने वाले काथलिक और ऑर्थोडोक्स कलीसिया के ईस्टर के अवसर पर प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल को शुभकामना पत्र भेजा।

संत पापा ने पत्र में लिखा, "पवित्र आत्मा, हमारे दिलों को बदले और हमें सच्चा शांतिदूत बनाये, विशेष रूप से युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए, जबकि "हम अपने मानव परिवार की पीड़ा का सारा भार महसूस करते हैं, जो युद्ध, हिंसा और कई तरह के अन्याय से दबती जा रही है।”

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 अगस्त 2022, 14:53