'विश्वास दर्द को कम करता व पुनर्निर्माण हेतु प्रयास करता है,' संत पापा
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
अक्विला, सोमवार 28 अगस्त 2022 (वाटिकन सिटी) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार की सुबह हेलीकॉप्टर द्वारा रोम से 100 किमी उत्तर पूर्व में मध्य इतालवी शहर अक्विला की यात्रा की।
उन्होंने 2009 के भूकंप पीड़ितों के परिवारों और नागरिक अधिकारियों से मुलाकात की। 6 अप्रैल 2009 की आधी रात को 6.3 तीव्रता से भूकंप आया था।
भूकंप और उसके बाद के झटकों से लगभग 66,000 लोग बेघर हो गए थे और 309 लोग मारे गए थे।
तत्कालीन संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने 28 अप्रैल 2009 को भूकंप के एक महीने से भी कम समय बाद अक्विला का दौरा किया और भूकंप पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की थी। रविवार को संत पापा फ्राँसिस ने संत मैक्सिमुस महागिरजाघर का भी दौरा किया, जिसका आधा भाग भूकंप से गिर गया था और अभी पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है।
दर्द के बीच आस्था और गरिमा
अक्विला के लोगों से बात करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने मरने वालों के परिवारों और इस घटना से बुरी तरह प्रभावित हुए पूरे समुदाय के प्रति अपनी निकटता व्यक्त की। उन्होंने उस दुखद रात के बाद शहर में प्रदर्शित "महान गरिमा" और विश्वास की गवाही की प्रशंसा की।
संत पापा ने कहा, "यहां तक कि दर्द और घबराहट के माध्यम से, जो हमारे तीर्थयात्रियों के विश्वास से संबंधित है, आपने अपनी दृष्टि क्रूस पर चढ़ाये गये और जी उठे मसीह पर टिकी हुई है, जिसने अपने प्रेम से दर्द और मृत्यु की व्यर्थता से मुक्त किया है। येसु ने अक्विला के लोगों को "पिता ईश्वर की बाहों को सौंप दिया है, जो एक भी आंसू व्यर्थ नहीं गिरने देते, एक भी नहीं!"
'मौत प्यार को नहीं तोड़ सकती'
309 पीड़ितों के परिवारों से बात करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि उनके प्रियजन ईश्वर के करुणामय हृदय में विश्राम करते हैं
उन्होंने कहा, "उनके साथ हमारा संवाद पहले से कहीं अधिक जीवंत है, मौत प्यार को नहीं तोड़ सकती।"
संत पापा ने शहर के काथलिकों द्वारा "स्मरण चैपल" का निर्माण करने के तरीके की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा "स्मृति लोगों की ताकत है और जब यह स्मृति विश्वास से प्रकाशित होती है, तो लोग अतीत के कैद में नहीं रहते हैं, बल्कि वर्तमान में भविष्य का सामना करते हुए चलते हैं, हमेशा संलग्न रहते हैं विश्वास की जड़ें और पिछले अनुभवों के अच्छे और बुरे खजाने की सराहना करते हैं।"
आध्यात्मिक और शारीरिक पुनर्निर्माण
संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि अक्विला में अभी भी कई इमारतों का पुनर्निर्माण किया जाना है, लेकिन उन्होंने निवासियों को याद दिलाया कि भौतिक पुनर्निर्माण के साथ "आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पुनर्निर्माण" भी होना चाहिए।
संत पापा ने कहा,"व्यक्तिगत और सामूहिक पुनर्जन्म अनुग्रह का उपहार है और प्रत्येक व्यक्ति और सभी के प्रयासों से एक साथ बढ़ता है। संस्थानों और संघों के बीच एक श्रमसाध्य सहमति, एक दूरदर्शी प्रयास के तालमेल में किए गए संयुक्त सहयोग को मजबूत करना आवश्यक है।”
गिरजाघरों की देखभाल
संत पापा फ्राँसिस ने आशा और आशीर्वाद के संदेश के साथ अक्विला के लोगों के लिए अपने संबोधन का समापन किया। उन्होंने उन्हें यह भी याद दिलाया कि पुनर्निर्माण के प्रयास में गिरजाघरों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा, "वे न केवल ऐतिहासिक या सांस्कृतिक अर्थों में, बल्कि आपकी पहचान के पहलू में भी समुदाय की विरासत हैं। वे पत्थर लोगों के विश्वास और मूल्यों से भरे हुए हैं और गिरजाघऱ भी समुदाय के जीवन और आशा को गति प्रदान करते हैं।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here