खोज

पुर्तगाल के डी मेल्लाो परिवार संग संत पापा की भेंट पुर्तगाल के डी मेल्लाो परिवार संग संत पापा की भेंट 

संत पापाः प्रार्थना करना कभी न भूलें

संत पापा फ्रांसिस ने शुक्रवार को पुर्तगाल के डी मेल्लो बृहृदय परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें प्रार्थना सदैव करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार 26 अगस्त 2022 (रेई) संत पापा फ्राँसिस ने पुर्तगाल के डी मेल्लो परिवार के सदस्यों से भेंट करते हुए उन्हें प्रार्थना को कभी नहीं भूलने का आग्रह करते हुए कहा कि हमारी निगाहें क्रूस की ओर बनी रहें।   

संत पापा फ्रांसिस ने शुक्रवार को वाटिकन में पेद्रो मारिया गुइरमारेस डी मेल्लो के परिवार संग मुलाकात की और उन्हें अपने संबोधन में कहा, “हम प्रार्थना करना कभी न भूलें क्योंकि यह हमारे विश्वास को बनाये रखने में मदद करता है। विश्वास का मलहम ईश्वर को अपनी सोच में वहन करने में बना रहता, यह हमें क्रूस की ओर अपनी निगाहें टिकाये रखने में सहायक होता है, जो एक सुन्दर प्रार्थना है”।

सामाजिक जिम्मेदारी के लिए समर्पित डी मेल्लो परिवार उद्यमियों का एक ख्रीस्तीय परिवार है, उनका इतिहास 100 से अधिक वर्षों का है, जिनका पुर्तगाली काथलिक विश्वविद्यालय के साथ बहुत मजबूत संबंध रहा हैं। 12 भाई-बहनों का यह परिवार एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार देता है, क्योंकि वे एक बेहतर दुनिया की स्थापना करने और अपने सहयोगियों के विकास हेतु अपने व्यवसाय को संचालित करते हैं।

इस बड़े परिवार से मिलते हुए संत पापा फ्रांसिस ने कलीसिया के प्रति उनके प्रेम की गवाही और “संत पेत्रुस के कब्र की तीर्थयात्रा” करने हेतु अपनी कृतज्ञता के भाव अर्पित किये।

“यह येसु में विश्वास है जो आपको यहां एक साथ लाया है। एक परिवार को एकता में देखना कितना अच्छा है,  जो विश्वास के उपहार में अपने को मजबूत पाता है”।

परिवारों में एकता

संत पापा ने इस बृहृत परिवार को देख कर अपनी खुशी व्यक्त की और अन्य परिवारों के लिए इस परिवार को आदर्श के रुप में सोचा।

उन्होंने कहा “आप के परिवार को देखकर मैं और दूसरे परिवारों के बारे में सोचता हूँ, जो मुझे स्तोत्र भजन संहिता 133 की याद दिलाती है, “भाइयों का एक साथ रहना कितना अच्छा और कितना सुखद है, यह सिर पर सुगंधित तेल जैसा है, जो दाढ़ी पर, बहता है...।

संत पापा ने कहा कि तेल एकता की अति सुन्दर निशानी है जो खुशी एकात्मकता को व्यक्त करती है। “लेकिन यह हमारे लिए विश्वास को भी व्यक्त करती है जहाँ हम पवित्र आत्मा में अपनी एकता को मजबूत होता पाते हैं। पवित्र आत्मा हमारे परिवारों में एकता स्थापित करते जो कलीसिया की एकता को परिलक्षित करती है”।

विश्वास रूपी तेल कभी कम न हो

संत पापा ने डी मेल्लो परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “विश्वास रूपी तेल आप के जीवन रूपी दीये में कभी कम न हो”। उन्होंने कहा कि इस भांति हम ईश्वर की कृपा के वाहक बनते हैं जिसे हम उनसे मिलन में अनुभव करते हैं।

“हम ईश्वर की उपस्थिति का अनुभव विभिन्न परिस्थितियों में करते हैं लेकिन इसे हम विशेष रुप से संस्कारों में और उनके वचनों के चिंतन में पाते हैं”।

प्रार्थना विश्वास को सजीव बनाता

संत पापा ने कहा कि आप प्रार्थना करना कभी न भूलें। “यह हमारे विश्वास को केवल सजीव नहीं रखता बल्कि ईश्वर के बारे में विचार करने मात्र से ही हम विश्वासियों के जीवन में अच्छी चीजें होती हैं”। हम अपनी निगाहें क्रूस की ओर गड़ाये रखें, “यह प्रार्थना करने का एक अति सुन्दर तरीका है”।

ईश्वर की नेकी पर विश्वास करें

“ईश्वर की अच्छाई और माता मरियम की सुरक्षा पर विश्वास करते हुए आप एक परिवार स्वरुप और व्यक्तिगत रूप में अपनी विश्वास की यात्रा में आगे बढ़ें, जिसे आप फतिमा की मरियम में व्यक्त करते हैं”।

संत पापा ने डी मेल्लो परिवार से संग मिलकर दूत संदेश प्रार्थना का पाठ किया और अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

Photogallery

पुर्तगाल के बृहृद डी मेल्लो परिवार संग संत पापा
26 August 2022, 16:45