खोज

संत पापा पवित्र द्वार खोलने की धर्मविधि सम्पन्न करते हुए संत पापा पवित्र द्वार खोलने की धर्मविधि सम्पन्न करते हुए 

संत पापा ने अक्विला में सेलेस्टिनियन क्षमादान का पवित्र द्वार खोला

मध्य इतालवी शहर अक्विला में, कोल्लेमाज्जो सांता मारिया महागिरजाघर के प्रांगण में देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के बाद, संत पापा फ्राँसिस ने सेलेस्टिनियन क्षमादान के लिए महागिरजाघर के पवित्र द्वार को खोलने के संस्कार की अध्यक्षता की। यह प्रतिवर्ष 28-29 अगस्त को सम्पन्न किया जाता है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

अक्विला, रविवार 28 अगस्त 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 28 अगस्त सुबह वाटिकन से हेलीकॉप्टर से इटली के अक्विला के लिए रवाना हुए। वहाँ अक्विल्ला के विशवासियों के साथ पवित्र मिस्सा समारोह का अनुष्ठान किया। मिस्सा के समापन पर, संत पापा फ्राँसिस ने कोलेमाज्जो में माता मारिया के महागिरजाघर के पवित्र द्वार को खोलने के संस्कार की अध्यक्षता की, जो 728वें सेलेस्टिनियन क्षमादान को चिह्नित करता है।

संत पापा अक्विला में पवित्र द्वार को खोलने के संस्कार की अध्यक्षता करते हैं

"पेर्डोनेंज़ा सेलेस्टिनियाना" (सेलेस्टिनियन क्षमा) एक ऐतिहासिक-धार्मिक आयोजन है जो अगस्त के अंतिम सप्ताह के दौरान अन्य समारोहों के साथ 28 और 29 अगस्त के बीच अक्विला में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

संत पापा सेलेस्टीन पंचम द्वारा 1294 में पोप बुल "इंटर सेंक्टरम सोलम्निया" के मुद्दे के साथ स्थापित किया गया था, जिसे क्षमा का बुल के रूप में भी जाना जाता है, जिसमें उन्होंने किसी को भी पूर्ण दंडमोचन प्रदान किया, जिसने पापस्वीकार संस्कार किया है और पवित्र परमप्रसाद ग्रहण किया है, 28 अगस्त की संध्या प्रार्थना से लेकर 29 अगस्त तक संत मरिया महागिरजाघर के पवित्र द्वार से प्रवेश किया है।

इस समारोह का आयोजन 1300 में संत पापा बोनिफास अष्टम द्वारा स्थापित किया गया।

पवित्र द्वार के उद्घाटन से पहले की प्रार्थना 

 द्वार खोलने से पहले संत पापा ने यह प्रार्थना की, "हे हमारे पिता ईश्वर, इब्राहीम, इसहाक और याकुब के ईश्वर, दया में समृद्ध और प्रेम में महान, जो इस समय  कलीसिया को तपस्या और क्षमा हेतु अनुदान देता है ताकि पवित्र आत्मा द्वारा आंतरिक रूप से नवीनीकृत होने का आनंद मिल सके और हमेशा अपने रास्ते पर आगे बढ़ते हुए, दुनिया के बीच में उद्धार और मुक्ति का संकेत देते हुए, हमारी आशाओं का जवाब देने के लिए तैयार रहें। अपनी दया का द्वार पूरी तरह से हमारे लिए खोल दें, ताकि एक दिन आपके स्वर्गीय निवास के द्वार हमारे लिए खुले, जहां आपका पुत्र येसु, मानव जाति में पहला हमसे पहले आपके पास आया है, ताकि हम सभी एक साथ हमेशा महिमा के गीत गाते रहें। हम प्रार्थना करते हैं, कि वे सभी जो इस दहलीज को नए सिरे से प्रतिबद्धता और दृढ़ विश्वास के साथ पार करते हैं, वे मुक्ति प्राप्त कर सकें जो आप से मिलती है और हमें आपकी ओर ले जाती है।

धर्मविधि के रूप में, संत पापा फ्राँसिस ने जैतून की लकड़ी के डंडे से तीन बार पवित्र द्वार पर दस्तक दी और सभी को अंदर प्रवेश करने के लिए द्वार खोल दिए गए।

संत पापा सेलेस्टीन पंचम की कब्र के सामने प्रार्थना करते हुए संत पापा
संत पापा सेलेस्टीन पंचम की कब्र के सामने प्रार्थना करते हुए संत पापा

पवित्र द्वार से प्रवेश कर संत पापा ने संत पापा सेलेस्टीन पंचम की कब्र के सामने मौन प्रार्थना में समय बिताया। इसके बाद महागिरजाघर के अंदर सभी धर्माध्यक्षों से मुलाकात की और बाहर निकलकर विश्वासियों का अभिवादन किया। बाद में, संत पापा लगभग 12:30 बजे रोम के लिए रवाना हुए।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 August 2022, 18:50