खोज

कजाकिस्तान की राजधानी कजाकिस्तान की राजधानी  

संत पापा सितंबर में कजाकिस्तान के दौरे पर

संत पापा फ्राँसिस सितंबर के मध्य में कजाकिस्तान की अपनी 38वीं प्रेरितिक यात्रा करेंगे, विश्व और पारंपरिक धर्मों के नेताओं के सातवें कांग्रेस के अवसर पर नूर-सुल्तान शहर का दौरा करेंगे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 1अगस्त 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस इस सितंबर में कजाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे। सोमवार को एक बयान में, वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक, मत्तेओ ब्रूनी ने घोषणा की, "नागर और कलीसिया के अधिकारियों के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए, संत पापा फ्राँसिस इस साल 13-15 सितंबर तक विश्व और पारंपरिक धर्मों के नेताओं के सांतवें कांग्रेस के अवसर पर नूर-सुल्तान शहर कजाकिस्तान की घोषित प्रेरितिक यात्रा करेंगे।"

कांग्रेस का आयोजन कजाकिस्तान की राजधानी में होना तय है।

इस वर्ष के आयोजन का विषय होगा, "महामारी के बाद मानवता के सामाजिक-आध्यात्मिक विकास में विश्व और पारंपरिक धर्मों के नेताओं की भूमिका।"

दुनिया भर के धार्मिक नेता हर तीन साल में नूर-सुल्तान में विश्व और पारंपरिक धर्मों के नेताओं की कांग्रेस में एकत्रित होते हैं।

2003 में, कजाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबाएव ने पहले ऐसी कांग्रेस का आह्वान किया।

उन्होंने 1986 में इटली के पहाड़ी शहर असीसी में आयोजित शांति के लिए संत पापा जॉन पॉल द्वितीय के प्रार्थना दिवस की से प्रेरणा ली, जिसने विभिन्न धर्मों के नेताओं को एक साथ लाया ताकि अंतरधार्मिक संवाद, शांति और सद्भाव को बढ़ावा दिया जा सके।

'असीसी की भावना' में बैठकें हर साल यूरोप के अलग- अलग शहरों में आयोजित होने वाली एक वार्षिक परंपरा बन गई।

यात्रा में संत पापा की दिलचस्पी

अप्रैल की शुरुआत में, संत पापा ने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट तोकायेव के साथ लाइव वीडियो बातचीत के दौरान इस संभावित यात्रा के बारे में बात की थी।

कनाडा की अपनी प्रेरितिक यात्रा से वापसी की उड़ान पर, संत पापा ने जाने की अपनी आशा दोहराया।

उन्होंने कहा, "फिलहाल, मैं कजाकिस्तान जाना चाहूंगा। यह यात्रा बहुत कठिन नहीं होगा,"

उन्होंने धर्मों के सम्मेलन में उपस्थित होने में अपनी रुचि की पुष्टि की और कहा कि यह संभवतः अत्यधिक शारीरिक रूप से थकाने वाला नहीं होगा।

कजाकिस्तान के बारे में त्वरित तथ्य

16 दिसंबर 1991 को, कजाकिस्तान ने पूर्व सोवियत संघ से अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की।

प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, देश में कम से कम 70% मुस्लिम और लगभग 25% ईसाई हैं, जिनमें से 1% से भी कम काथलिक हैं।

संत पापा जॉन पॉल द्वितीय कजाकिस्तान की यात्रा करने वाले पहले संत पापा थे, 22-25 सितंबर 2001, "एक दूसरे से प्यार करें" के आदर्श वाक्य के साथ प्रेरितिक यात्रा की थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 August 2022, 15:31