खोज

बंदरगाह विस्फोट में क्षतिग्रस्त अनाज सिलोस का एक हिस्सा ढह गया बंदरगाह विस्फोट में क्षतिग्रस्त अनाज सिलोस का एक हिस्सा ढह गया 

संत पापा ने बेरूत बंदरगाह विस्फोट की दूसरी वर्षगांठ को याद किया

संत पापा फ्राँसिस ने लेबनान की राजधानी बेरुत में 4 अगस्त 2020 में हुए विस्फोट की तबाही को याद किया। पीड़ितों के परिवारों के लिए प्रार्थना की। संत पापा की आशा है कि "लेबनान, अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद से, शांति की भूमि होने के अपने बुलाहट के प्रति वफादार रहते हुए पुनर्जन्म के मार्ग पर चलना जारी रखेगा।"

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 03 अगस्त 2022 (वाटिकन न्यूज) : आम दर्शन समारोह में, कनाडा की हाल की अपनी प्रेरितिक यात्रा के बारे में चर्चा करने के बाद संत पापा फ्रसिस ने "उस विनाशकारी घटना" के पीड़ितों के परिवारों और "प्रिय लेबनानी लोगों" को संबोधित किया। घायल लेबनान, जो कल बेरूत के बंदरगाह में हुए नाटकीय विस्फोट की दूसरी वर्षगांठ को याद करता है, जिसमें 200 से अधिक लोग मारे गए थे और 6,000 से अधिक घायल हुए थे।

संत पापा ने कहा, “मैं प्रार्थना करता हूँ कि प्रत्येक को विश्वास से, न्याय से दिलासा दिया जाए और उस सत्य से जो कभी छिपाया नहीं जा सकता है। मुझे उम्मीद है कि लेबनान, अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद से, शांति और बहुलवाद की भूमि होने के अपने बुलाहट के प्रति वफादार रहते हुए पुनर्जन्म की राह पर चलना जारी रखेगा जहां विभिन्न धर्मों के समुदाय बंधुत्व में रह सकते हैं। ”

विस्फोट और उसके बाद

4 अगस्त 2020 को बेरूत के बंदरगाह और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर विस्फोट हुआ, जिसमें 215 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए। विस्फोट के गिरजाघरों और मठों सहित अनेको इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया।

विस्फोट लेबनान की राजधानी के बंदरगाह पर एक गोदाम में असुरक्षित रूप से रखे गए टनों अमोनियम नाइट्रेट के कारण हुआ था।

उस समय, कलीसिया ने कारितास लेबनान और अतरराष्ट्रीय कारितास के माध्यम से आपदा से प्रभावित लोगों के लिए आपातकालीन सहायता प्रदान की थी। विस्फोट के बाद लेबनान के लोगों के साथ एकजुटता के भाव में, संत पापा फ्राँसिस ने समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए बने परमधर्मपीठीय विभाग के माध्यम से कलीसिया की प्रारंभिक सहायता के रूप में 250,000 यूरो का दान दिया।

संत पापा ने इन लोगों पर हमेशा विशेष ध्यान दिया है और जिनके लिए, पिछले साल 1 जुलाई को, उन्होंने पूर्वी कलीसियाओं के धर्मगुरुओं के साथ वाटिकन में प्रार्थना और चिंतन का एक दिन आयोजित किया था।

विस्फोट की दूसरी बरसी के कुछ ही दिनों पहले, 2020 के बंदरगाह विस्फोट में क्षतिग्रस्त अनाज सिलोस का एक हिस्सा ढह गया। रविवार को ढहने से पहले कुछ हफ्तों तक आग में जलने वाले सिलोस ने अगस्त 2020 के विस्फोट की दर्दनाक यादों को ताजा करते हुए, आसमान में धुएं के गुबार भेजे।

अधिकारियों के अनुसार, आग का कारण अत्यधिक गर्मी थी जिसमें किण्वित अनाज प्रज्वलित हो गए जो विस्फोट के बाद से भीतर सड़ रहे थे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 August 2022, 16:07