खोज

नये कार्डिनलों की धर्मविधि का अनुष्ठान करते हुए संत पापा नये कार्डिनलों की धर्मविधि का अनुष्ठान करते हुए संत पापा 

कंसिस्ट्री: विश्वव्यापी कलीसिया के लिए 20 नए कार्डिनल और 2 संत

शनिवार दोपहर को पांच महाद्वीपों के नामित-कार्डिनल संत पापा फ्राँसिस से अपनी लाल टोपी प्राप्त करेंगे। तीन धर्मसंघों के सदस्य कार्डिनलों के मंडल में प्रवेश करेंगे और चार नए देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे: मंगोलिया, पराग्वे, सिंगापुर और पूर्वी तिमोर।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 27 अगस्त 2022 (वाटिकन न्यूज) : आज शनिवार 27 अगस्त को रोम में दुनिया के हर कोने से पुराने और नवनियुक्त कार्डिनल संत पापा फ्राँसिस की आठवीं कंसिस्ट्री सम्मेलन में भाग लेंगे। संत पापा फ्राँसिस संत पेत्रुस महागिरजाघर में 20 नये कार्डिनलों को लाल टोपी पहनाते हुए कार्डिनल मंडल में शामिल कर रहे हैं,जिनमें से 16 अस्सी वर्ष से कम उम्र के हैं, इसलिए भविष्य में संत पापा के चुनाव के मतदाता हैं और चार गैर-मतदाता हैं जो 80 वर्ष से उपर के हैं।

यह समारो पांच महाद्वीपों के कलीसियाई नेताओं के साथ एक विश्वव्यापी संघ का प्रतीक है। यह 20 नए कार्डिनलों के निर्माण के साथ एक "मिश्रित" कंसिस्टरी भी होगा और दो धन्यों के संत घोषणा पर शीघ्र ही मतदान करेगा। कंसिस्टरी अगस्त के अंत में हो रही है, जो आमतौर पर एक शांत अवधि होती है और अगले दो दिनों में और अगले सप्ताह में अन्य समारोहों को शामिल किया जाएगा, जिसमें रोमन कूरिया को सुधारने वाले प्रेरितिक संविधान, ‘प्रेदिकाते इवांजेलियुम’ पर चिंतन और गहन अध्ययन शामिल होगी।

नए कार्डिनलों की धर्मविधि का अनुष्ठान करते हुए संत पापा फ्राँसिस
नए कार्डिनलों की धर्मविधि का अनुष्ठान करते हुए संत पापा फ्राँसिस

नए कार्डिनलों की धर्मविधि

नए कार्डिनलों की धर्मविधि के दौरान संत पापा फ्राँसिस नए कार्डिनलों पर लाल बिरेटा रखेंगे, उन्हें उनकी अंगूठी देंगे और उन्हें अपना खिताब और पद प्रदान करेंगे, यह शाम 4 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर में होगा। समारोह पहले कार्डिनलों द्वारा "तू एस पेट्रस" के गायन और संत पापा को धन्यवाद के शब्दों के साथ शुरू होगा। संत पापा नए कार्डिनलों के सृजन के सूत्र का उच्चारण करेंगे और नामित कार्डिनल संत पापा और उनके उत्तराधिकारियों के प्रति अपनी निष्ठा और आज्ञाकारिता का वादा "खून बहने तक" करेंगे। एक-एक करके वे संत पापा के आसन के सामने अपने घुटनों पर कार्डिनल के प्रतीकों लाल बिरेटा, अंगूठी, खिताब और पद प्रदान करने वाला बुल प्राप्त करेंगे । संत पापा फ्राँसिस प्रत्येक को शांति का आलिंगन देंगे। इसी के तुरंत बाद  पूरे कार्डिनल मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्डिनल मंडल के डीन, वरिष्ठ कार्डिनल पुरोहित और वरिष्ठ कार्डिनल डीकन उनका आलिंगन करेंगे।

कार्डनल दुनिया के सभी हिस्सों से

20 नये कार्डिनलों में तीन रोमन कूरिया में काम करते हैं और वे यूरोप से हैं, एशिया के छह, अफ्रीका से दो, उत्तरी अमेरिका से एक और चार मध्य और लैटिन अमेरिका से हैं। इस बार चार नए देशों मंगोलिया, पराग्वे, सिंगापुर और पूर्वी तिमोर नए कार्डिनलों को कार्डिनल मंडल में शामिल किया गया। इसके अलावा, सात धर्मसंघी हैं, जिनमें पांच मतदाता और दो गैर-निर्वाचक शामिल हैं। तीन नए धर्म संघ के सदस्य कार्डिनल मंडल में प्रवेश करेंगे: येसु और मरिया (यूडिस्ट्स) धर्मसमाज, कंसोलाता मिशन्स इंस्टीट्यूट और लीजियनरीज ऑफ क्राइस्ट धर्मसंघ। कार्डिनल मंडल में सबसे अधिक संख्या में (दस) सलेसियन धर्मसंघी हैं।

नए कार्डिनलों के नाम

दिव्य उपासना के लिए कलीसिया के प्रीफेक्ट महाधर्माध्यक्ष आर्थर रोश, पुरोहितों के धर्मसंध के प्रीफेक्ट महाधर्माध्यक्ष लाजर यू ह्युंग-सिक, वाटिकन सिटी राज्य के लिए परमधर्मपीठीय आयोग के अध्यक्ष और वाटिकन सिटी राज्य के राज्यपाल महाधर्माध्यक्ष फर्नांडो वर्गीज अल्ज़ागा, मार्सिले के महाधर्माध्यक्ष जीन-मार्क एवेलिन, एकवुलोबिया, नाइजीरिया के धर्माध्यक्ष बिशप पीटर एबेरे ओकपालेके, मैनहौस, ब्राजील के महाधर्माध्यक्ष लियोनार्डो स्टेनर,गोवा और दामन के महाधर्माध्यक्ष फ़िलिप नेरी एंटोनियो सेबेस्टियाओ डो रोसारियो फेराओ, सैन डिएगो, यूएसए के धर्माध्यक्ष रॉबर्ट डब्ल्यू मैकलेरॉय, पूर्वी तिमोर के महाधर्माध्यक्ष वर्जिलियो डो कार्मो दा सिल्वा, कोमो, इटली के धर्माध्यक्ष ऑस्कर कैंटोनी, हैदराबाद, भारत के महाधर्माध्यक्ष एंथनी पूला, ब्रासीलिया के महाधर्माध्यक्ष पाउलो सीजर कोस्टा, घाना के महाधर्माध्यक्ष रिचर्ड कुइया बावोब्र, सिंगापुर के महाधर्माध्यक्ष विलियम सेंग ची गोह असुनसिय, पराग्वे के महाधर्माध्यक्ष एडलबर्टो मार्टिनेज फ्लोर्स, कोंसोलाता मिशनरी और उलानबटार मंगोलिया के प्रेरितिक प्रीफेक्ट, 48 वर्षीय महाधर्माध्यक्ष जोर्जियो मारेंगो कार्डिनल मंडल के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं।

80 वर्ष से अधिक आयु के पुरोहितों और धर्माध्यक्षों को संत पापा फ्राँसिस कार्डिनल मंडल में शामिल कर रहे हैं वे हैं: कार्टाजेना (कोलंबिया) के महाधर्माध्यक्ष सेवानिवृत जॉर्ज एनरिक जिमेनेज कार्वाजल; कालियरी, इटली के महाधर्माध्यक्ष सेवानिवृत एरिगो मिग्लियोविहितवादी और परमधर्मपीठीय ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय के पूर्व रेक्टर फादर जॉनफ्रांको घिरलैंडा एस.जे. और संत पेत्रुस महागिरजाघर के कैनन मोनसिन्योर फोर्तुनाटो फ़्रीज़ा।

भारत के कार्डिनल

20 नये कार्डिनलों में दो कार्डिनल भारत से हैं गोवा और दामन महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष और भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष नवनियुक्त कार्डिनल फ़िलिप नेरी अतोनियो सेबेस्तियानो डो रोसारियो फेराओ, और हैदराबाद महाधर्मप्रांत के नवनियुक्त कार्डिनल महाधर्माध्यक्ष अंतोनी पूला हैं।

इस प्रकार विशाल एशियाई देश भारत में कार्डिनलों की संख्या छः हो जाएगी। कार्डिनल बसिलियोस क्लेमिस थोट्टुनकल, कार्डिनल तेलेस्फोर प्लासिदुस टोप्पो, कार्डिनल ग्रेसियस ओसवाल्ड, कार्डिनल जॉर्ज एलेनचेरी, नवनियुक्त कार्डिनल फ़िलिप नेरी और नवनियुक्त कार्डिनल महाधर्माध्यक्ष अंतोनी पूला।

कार्डिनल मंडल

27 अगस्त तक कार्डिनल मंडल में 226 कार्डिनल शामिल होंगे, जिसमें 132 मतदाता और 94 गैर-निर्वाचक शामिल होंगे। 52 कार्डिनल संत पापा जॉन पॉल द्वितीय द्वारा बनाए गए थे जिनमें से 11 निर्वाचक हैं। संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें द्वारा 64 कार्डिनल बनाए गए जिनमें से 38 निर्वाचक हैं और संत पापा फ्रांसिस द्वारा 112 कार्डिनल बनाए गए, जिनमें से 83 कार्डिनल निर्वाचक हैं।

भौगोलिक रूप से, उन्हें निम्नानुसार वितरित किया गया है: यूरोप में 106 कार्डिनल, जिनमें से 54 कार्डिनल निर्वाचक हैं; अमेरिका में 60 कार्डिनल, जिनमें से 38 निर्वाचक हैं; एशिया में 30 कार्डिनल, जिनमें से 20 निर्वाचक हैं; अफ्रीका में 27 कार्डिनल, जिनमें से 17 निर्वाचक हैं और ओशिनिया में 5 कार्डिनल, जिनमें से 3 निर्वाचक हैं।

कर्डिनलों के निर्माण की धर्मविधि के समापन पर वे स्कालाब्रिनियों के संस्थापक, जोवानी बतिस्ता स्कालाब्रिनी और सलेसियन लोक धर्मी आर्टेमाइड ज़ट्टी के संत घोषणा को मंजूरी देंगे। 29 और 30 अगस्त को वे प्रेदिकाते इवांजेलियुम पर चर्चा करेंगे।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 August 2022, 16:59