खोज

अगस्त माह के लिए संत पापा की प्रार्थना की प्रेरिताई

संत पापा फ्राँसिस ने अगस्त माह की प्रार्थना की प्रेरिताई में लघु और मध्य आकार के व्यवसायों के लिए प्रार्थना का आह्वान किया जो एक गंभीर सामाजिक-आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

युद्ध और महामारी के परिणाम स्वरूप, दुनिया एक गंभीर सामाजिक-आर्थिक संकट का सामना कर रही है। हम अब भी इसे महसूस नहीं करते!

और उनमें सबसे अधिक प्रभावित हैं लघु और मध्य आकार के व्यवसाय।

भंडार, कार्यशाला, सफाई व्यवसाय, परिवहन व्यवसाय और कई अन्य।

जो दुनिया की सबसे अमीर और सबसे शक्तिशाली लोगों सूची में नहीं आते एवं कठिनाइयों के बावजूद, अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करते हुए रोजगार पैदा करते हैं।

जो टैक्स आश्रय में अपना पैसा नहीं छिपाने के लिए आमहित में निवेश करते हैं। वे सभी चीजों को नीचे से ऊपर तक बदलने हेतु एक विशाल रचनात्मक क्षमता समर्पित करते हैं, जहाँ से हमेशा सबसे अच्छी रचनात्मकता आती है।

साहस, प्रयास, त्याग से, वे जीवन के लिए निवेश करते हैं, भलाई, अवसर और रोजगार उत्पन्न करते हैं।

आइए, हम छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों के लिए प्रार्थना करें, जो आर्थिक और सामाजिक संकट से बुरी तरह प्रभावित हैं, ताकि वे कार्य जारी रख सकें और अपने समुदायों की सेवा करने के तरीके खोज सकें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 August 2022, 17:18