खोज

देवदूत प्रार्थना के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में एकत्रित विश्वासीगण देवदूत प्रार्थना के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में एकत्रित विश्वासीगण 

संत पापा, ‘ईश्वर इस पागल युद्ध को खत्म करने का रास्ता दिखाएँ’

संत पापा ने ने यूक्रेन के लिए अपनी अपील को फिर से दोहराया: उनका विचार उन लोगों के लिए है जो प्रतिदिन क्रूर हमलों से पीड़ित हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 11 जुलाई 2022 (वाटिकन न्यूज) :  यूक्रेन की स्थिति के लिए संत पापा की एक और नई अपील। रविवार 10 जुलाई को देवदूत प्रार्थना के बाद संत पापा ने एक बार फिर "क्रूर" हमलों को परिभाषित किया जो "साधारण लोगों" को नुकसान पहुंचा रहा है।

संत पापा ने कहा, “मैं यूक्रेनी लोगों के साथ अपनी निकटता को नवीनीकृत करता हूँ, जो क्रूर हमलों से आम लोग रोजाना पीड़ित हो रहे हैं। मैं सभी परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूँ, खासकर पीड़ितों, घायलों, बीमारों के लिए; मैं बुजुर्गों और बच्चों के लिए प्रार्थना करता हूँ। ईश्वर इस पागल युद्ध को खत्म करने का रास्ता दिखाए!”

चासिव यार पर हमले के मलबे के नीचे पीड़ित

जमीनी रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार शाम को डोनेट्स्क क्षेत्र के चासिव यार शहर में एक पांच मंजिला इमारत पर रूसी हमले में कम से कम ग्यारह नागरिक मारे गए और "अभी भी मलबे के नीचे लोग हैं"। कीव सेना द्वारा ट्विटर पर नया अपडेट प्रदान किया गया था जिसके अनुसार रूस को "आतंकवाद" के लिए जिम्मेदार राज्य के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए। रूसी शिक्षा मंत्री, सर्गेई क्रावत्सोव रविवार को रूस से पहली पाठ्यपुस्तकें दक्षिणी यूक्रेन के ज़ापोरिज़्ज़िया क्षेत्र के मेलिटोपोल शहर में लाए । इसकी घोषणा नगरपालिका प्रशासन ने टेलीग्राम पर की।

रूस पर कनाडा के नए प्रतिबंध

इस बीच, कनाडा ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन के आक्रमण के जवाब में रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाएगा: देश की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने एक बयान में घोषणा की। नए प्रतिबंध, सरकारी वेबसाइट पर प्रकाशित किये गये हैं। कनाडा  रासायनिक, तेल और गैस क्षेत्रों में पहले से ही लागू प्रतिबंध को और मजबूत करेगा, साथ ही औद्योगिक उत्पादन क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा। विशेष रूप से, वे अन्य बातों के साथ-साथ कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल उपकरण और मशीन टूल्स के उत्पादन को प्रभावित करेंगे।

यूक्रेनी वायु रक्षा को आगे बढ़ाने का इरादा 

कीव इंडिपेनडेंट रिपोर्ट अनुसार यूक्रेनी रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव ने कहा, "हमें अपनी वायु रक्षा और मिसाइल रक्षा प्रणाली को विकसित और मजबूत करने की आवश्यकता है।" अब तक बड़ी संख्या में रूसी मिसाइलों और विमानों को मार गिराया गया है, लेकिन आकाश की रक्षा को काफी मजबूत किया जाना चाहिए। उनके बयानों के अनुसार, रूसी "पुरानी मिसाइलों का उपयोग करते हैं और उन्हें रूस के क्षेत्र, बेलारूस के क्षेत्र, काला सागर के पानी और यहां तक ​​​​कि कैस्पियन सागर से अस्थायी रूप से कब्जे वाले यूक्रेनी क्रीमिया से मिसाइलों को छोड़ते हैं।" 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 जुलाई 2022, 15:47