खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा: 'अगर मैं इस्तीफा देता, तो सेवानिवृत धर्माध्यक्ष के रूप में रोम में रहता'

टेलीविसा यूनीविजन की वीआईएक्स स्ट्रीमिंग सेवा के साथ एक साक्षात्कार में, संत पापा फ्राँसिस ने अपने स्वास्थ्य और इस्तीफे की संभावना के साथ-साथ महामारी, यूक्रेन में युद्ध और नाबालिगों के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ लड़ाई पर चर्चा की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 13 जुलाई 2022 (वाटिकन न्यूज) :  "मेरा इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है, फिलहाल नहीं।"

संत पापा फ्राँसिस ने टेलीविसा यूनीविजन की वीआईएक्स स्ट्रीमिंग सेवा के साथ मैक्सिकन पत्रकारों मारिया एंटोनिएटा कोलिन्स और वेलेंटीना अलाजराकी को दिए गए एक व्यापक साक्षात्कार में यह आश्वासन दिया।

यूनीविजन नोटिसियास के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए साक्षात्कार के एक अंश में, संत पापा अपने स्वास्थ्य और हाल के हफ्तों में फैल रही अफवाहों के बारे में बात करते हैं कि वे उतराधिकारी मंत्रालय को त्याग देंगे।

"फिलहाल, मुझे नहीं लगता कि प्रभु मुझसे पूछ रहे हैं," संत पापा फ्राँसिस ने कहा। "अगर मुझे लगा कि वह मुझसे पूछ रहे है, तो हाँ।" फिर उन्होंने इसे "संयोग" कहा कि वे अगस्त के अंत में कार्डिनलों की अगली बैठक के लिए इतालवी शहर अक्विला जाएंगे, जहां संत पापा सेलेस्टीन पंचम को दफनाया गया था।

स्वास्थ्य की स्थिति

अपने घुटने की स्थिति के बारे में, संत पापा ने जोर देकर कहा कि, हालांकि वह "सीमित" महसूस करते हैं, वह यह भी सोचते हैं कि इसमें "सुधार हो रहा है।"

उन्होंने कहा, हालांकि, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य की यात्रा "निश्चित रूप से" नहीं की जा सकती थी। उस समय मेरे पास ताकत नहीं थी। अब, 20 दिन बाद कुछ प्रगति हुई है।"

इसके बाद उन्होंने " संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें द्वारा दिए गए महान उदाहरण" को दोहराया, जो उन्हें "निर्णय लेने में मदद मिलेगी" कि क्या इस्तीफा देना आवश्यक है।

संत पापा फ्राँसिस ने भी सेवानिवृत संत पापा के लिए उनकी "महान प्रशंसा" की बात की, उन्होंने कहा कि वे "एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कलीसिया को अपनी भलाई और प्रार्थना द्वारा" समर्थन प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि जब भी वे मातेर एक्लेसिया मठ में सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें से मिलने जाते हैं तो उन्हें खुशी महसूस होती है।

इस्तीफे के अनुमान

संत पापा की सेवानिवृति के संबंध में नियम निर्धारित करने की संभावना के बारे में एक सवाल के जवाब में, संत पापा फ्रांसिस ने कहा कि "इतिहास ही बेहतर विनियमित करने में मदद करेगा।"

उन्होंने कहा, "पहला अनुभव बहुत अच्छा रहा," क्योंकि संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें "एक धार्मिक और बुद्धिमान व्यक्ति हैं।" भविष्य के लिए, हालांकि, उन्होंने कहा, "चीजों को परिभाषित करना या उन्हें बेहतर तरीके से समझाना बेहतर होगा।"

अपने संभावित इस्तीफे के बारे में बात करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने जवाब दिया कि वे अर्जेंटीना नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा, "मैं रोम का धर्माध्यक्ष हूँ। उस स्थिति में मैं रोम का सेवानिवृत धर्माध्यक्ष बनूंगा," उन्होंने कहा कि वे संत जॉन लातेरन में रह सकते हैं।

संत पापा ने याद किया कि कॉन्क्लेव से पहले, उन्होंने ब्यूनस आयर्स के सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष के रूप में अपनी सेवानिवृत्ति की तैयारी कर ली थी। उन्होंने कहा कि उनके लिए "पापस्वीकार सुनना और बीमारों के पास जाना" महत्वपूर्ण होता। यह उनका प्रेरितिक कार्य होता। अगर वे इस्तीफा देंगे तो इसी प्रेरितिक कार्य को करेंगे।

तीसरा विश्व युद्ध टुकड़ों में लड़ाई

टेलीविसा यूनिविजन द्वारा पूरी तरह से प्रसारित साक्षात्कार में  संत पापा ने कई अन्य मौजूदा मुद्दों को भी संबोधित किया।

उन्होंने 27 मार्च 2020 को चल रही महामारी और स्तासियो ऑर्बिस के मार्मिक क्षण को याद किया। इसके बाद संत पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन में युद्ध पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उनका मानना​​है कि "हमलावर की अपेक्षा, जिस देश पर हमला किया जा रहा है, उस देश के बारे में बात करना महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने सितंबर में कजाकिस्तान में होने वाले अतरधार्मिक कार्यक्रम में रूसी ऑर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल से मिलने के अपने इरादे की पुष्टि की।

यमन और सीरिया जैसे हिंसा से प्रभावित देशों के नाटक का हवाला देते हुए उन्होंने दोहराया कि दुनिया "तीसरी विश्व युद्ध टुकड़ों" में लड़ रही है। उनहोंने कहा कि परमाणु हथियार "अनैतिक हैं", जिसमें न केवल उनका उपयोग बल्कि उनहें रखना भी अनैतिक है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 July 2022, 16:05