खोज

सन्त पापा फ्राँसिस के साथ कनाडा के प्रधान मंत्री ट्रूडो, तस्वीरः 24.07.2022 सन्त पापा फ्राँसिस के साथ कनाडा के प्रधान मंत्री ट्रूडो, तस्वीरः 24.07.2022 

सन्त पापा की क्षमा याचना पर प्रधान मंत्री ट्रूडो की प्रतिक्रिया

कनाडा के आल्बेर्ता प्रान्त स्थित मास्कवाचिस में 25 जुलाई को कनाडा के देशज लोगों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस की मुलाकात तथा उनके द्वारा देशज लोगों के छात्रावासों में काथलिक मिशनरियों की करतूतों के लिये मांगी गई क्षमा पर कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टीन ट्रूडो ने एक वकतव्य जारी कर सन्त पापा फ्रांसिस के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

मास्कवाचिस, आल्बेर्ता, 26 जुलाई, 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): कनाडा के आल्बेर्ता प्रान्त स्थित मास्कवाचिस में 25 जुलाई को कनाडा के देशज लोगों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस की मुलाकात तथा उनके द्वारा देशज लोगों के छात्रावासों में काथलिक मिशनरियों की करतूतों के लिये मांगी गई क्षमा पर कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टीन ट्रूडो ने एक वकतव्य जारी कर सन्त पापा फ्रांसिस के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।    

पुनर्मिलन की दिशा में

प्रधान मंत्री के वकतव्य में कहा गया, "आज, परम पावन सन्त पापा फ्रांसिस मास्कवाचिस में थे, जो संधि क्षेत्र 6, प्रथम राष्ट्रों की पारंपरिक भूमि और मेटिस लोगों पर स्थित है, जहाँ उन्होंने आवासीय विद्यालयों में अनुभव की गई प्रताड़ना को पहचाना, जिसके परिणामस्वरूप देशज लोगों को सांस्कृतिक विनाश और जीवन की हानि का सामना करना पड़ा था। इस देश के हर क्षेत्र में देशज लोगों के खिलाफ ईसाइयों द्वारा की गई बुराई के लिए सन्त पापा ने क्षमा माँगी, जिसके लिये हम आभारी हैं क्योंकि यह पुनर्मिलन की दिशा में एक ठोस कदम है।

दर्दनाक विरासत

वकतव्य में बताया गया, "आवासीय स्कूल प्रणाली ने देशज बच्चों को आत्मसात करने का प्रयास किया, जिससे उन्हें अपनी भाषा, संस्कृति, आध्यात्मिकता, परंपराओं और पहचान को त्यागने के लिए मजबूर होना पड़ा। आवासीय विद्यालयों में भाग लेने के लिए 150,000 से अधिक बच्चों को उनके परिवारों और समुदायों से ले जाया गया। कई लोगों को शारीरिक, भावनात्मक और यौन शोषण का सामना करना पड़ा और हजारों बच्चे कभी घर नहीं लौटे। आवासीय विद्यालय प्रणाली की दर्दनाक विरासत आज भी जीवित है।

पुनर्मिलन सबकी ज़िम्मेदारी

वकतव्य में आगे कहा गया कि 2015 में कनाडा के सत्य एवं पुनर्मिलन आयोग ने अपनी रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें सरकार, कलीसिया तथा मुख्य धारा समाज के नेताओं को इस क्रूर नीति के लिये दोषी ठहराया गया था,   इसलिये अब ज़रूरी है कि कनाडा की सरकार, कनाडा की कलीसिया तथा कनाडा का हर नागरिक पुनर्मिलन की ज़िम्मेदारी ले। प्रधान मंत्री ने लिखा, "पुनर्मिलन कनाडा के सभी लोगों की ज़िम्मेदारी है। उदार रहना, सुनना और साझा करना हमारी ज़िम्मेदारी है। यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने मतभेदों को एक बाधा के रूप में नहीं, बल्कि सीखने, एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझने और कार्रवाई करने के अवसर के रूप में देखें। सम्पूर्ण कनाडा के आवासीय विद्यालयों में जो हुआ उसे किसी को कभी नहीं भूलना चाहिए और हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह फिर कभी न हो। सुलह और उपचार की भावना में, हम एक साथ मिलकर, देशज लोगों के लिये और कनाडा के हर नागरिक के लिये एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 July 2022, 11:47