खोज

कनाडा के आदिवासी प्रतिनिधियों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस कनाडा के आदिवासी प्रतिनिधियों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस 

कनाडा में पोप की प्रायश्चित तीर्थयात्रा मेल-मिलाप व चंगाई के लिए

संत पापा फ्राँसिस रविवार को कनाडा की प्रेरितिक यात्रा के लिए रवाना होनेवाले हैं। यह इटली के बाहर उनकी 37वीं प्रेरितिक यात्रा होगी। वे कनाडा के एडमोंटन, क्यूबेक और इकालूट के शहरों की यात्रा करेंगे, जहाँ संत पापा मूलवासी लोगों के प्रति अपना सामीप्य व्यक्त करेंगे जिन्होंने अपनी संस्कृति को समाप्त किये जाने की कोशिश के कारण दुःख सहा है, विशेषकर आवासीय शिक्षा प्रणाली में।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 21 जुलाई 2022 (रेई) ˸ वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी ने बतलाया कि संत पापा फ्राँसिस की कनाडा की प्रेरितिक यात्रा सबसे बढ़कर प्रायश्चित की तीर्थयात्रा होगी जिसके द्वारा देश के मूलवासी लोगों की चंगाई और मेल-मिलाप को बल मिलेगा। जिनसे संत पापा वाटिकन में अप्रेल माह में मुलाकात कर चुके हैं।

बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग में वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ने संत पापा की 37वीं प्रेरितिक यात्रा को प्रस्तुत किया।

उत्तरी अमरीकी देश कनाडा 56वाँ देश होगा जहाँ संत पापा फ्राँसिस यात्रा करनेवाले हैं। वे अपने पूर्वाधिकारी संत पापा जॉन पौल द्वितीय के पदचिन्हों पर उसकी यात्रा कर रहे हैं जिन्होंने अपने परमाध्यक्षीय काल में तीन बार कनाडा की यात्रा की थी, जिनमें से सबसे हाल की यात्रा 2002 में की थी।

संत कतेरी तेकाकविता
संत कतेरी तेकाकविता

संत कतेरी तेकाकविता और संत अन्ना

ब्रूनी ने याद किया कि संत पापा फ्राँसिस कैसे क्यूबेक के ब्यूप्रे में संत अन्ना के राष्ट्रीय तीर्थ का भी दौरा करेंगे, जहां वे अपने पूर्वाधिकारी की तरह ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

तीर्थस्थल में संत पापा पुनः पोप जॉन पौल द्वितीय की तरह प्रथम मूलवासी संत कतेरी तेकाकविता की याद करेंगे एवं उनकी प्रतिमा की आशीष करेंगे।

मत्तेओ ब्रूनी ने गौर किया कि संत अन्ना मूलवासियों के लिए महत्वपूर्ण हैं, विशेषकर, बुजूर्गों एवं नाना-नानी के सम्मान के कारण। येसु के नाना-नानी संत अन्ना और उनके पति ज्वाकिम, दादा-दादी एवं बुजूर्गों के संरक्षक संत हैं।

संत पापा की प्रेरितिक यात्रा कनाडा की कलीसिया एवं नागरिक अधिकारियों और कनाडा के मूलवासियों के ही निमंत्रण का प्रत्युत्तर है।  

आर्कटिक पड़ाव

24 से 30 जुलाई की यात्रा में संत पापा एडमोंटन, क्यूबेक और इकालूइट शहरों का दौरा करेंगे।

ब्रूनी ने सचेत किया कि इकालुइट में "ठंडा होगा, बहुत ठंडा होगा," यह देखते हुए कि केवल आइसलैंड और नॉर्वे जैसे देश हैं जिनके उत्तर में जनसंख्या केंद्र हैं। यात्रा का नवाचार दूसरों से थोड़ा अलग होगा क्योंकि संत पापा बुधवार को अपनी यात्रा के दूसरे चरण क्यूबेक में केवल एक बार अधिकारियों से मिलेंगे। इसके अलावा, इस बार मुलाकात में फर्स्ट नेशन (प्रथम राष्ट्र), मेटिस और इनुइट मूलवासी लोगों के प्रतिनिधि होंगे, जो आमतौर पर केवल नागरिक अधिकारियों और राजनयिकों के लिए आरक्षित होते हैं।

तीर्थयात्रा में सबसे पहले संत पापा एडमोंटन के मूलवासियों से मिलेंगे। वे क्वेबेक में मूलवासियों के कई दलों से मुलाकात करेंगे।

आवासहीन लोगों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस
आवासहीन लोगों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस

आवासीय विद्यालय

यात्रा का एक खास समय इकालुइट में होगा जब संत पापा "आवासीय विद्यालय" के कुछ पूर्व विद्यार्थियों से मुलाकात करेंगे, जहाँ मूलवासी बच्चे कठोर अनुशासन के शिकार हुए एवं कभी-कभी उन्हें दुर्व्यवहार और बुरे वर्ताव का सामना करना पड़ा। अब इसे समझ लिया गया है कि आवासीय स्कूल प्रणाली उनकी संस्कृति को समाप्त करना चाहती थी।

इस प्रणाली के कारण, मूलवासी बच्चों को अपने परिवार से अलग होना था, और कभी-कभी अपने इच्छा के विपरीत जाना एवं बोर्डिंग स्कूलों में पढ़ना था। इन संस्थानों में मरनेवालों की संख्या बहुत अधिक थी, जिन्हें कनाडा सरकार ने स्थापित किया था और इसके प्रबंधन के लिए ख्रीस्तीय समुदाय को सौंप किया था जिनमें काथलिक धर्मप्रांत एवं धर्मसमाजी समुदाय भी शामिल थे।

वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस की मुलाकात रोम में कनाडा के फर्स्ट नेशन, मेतिस और इनसुइट समुदाय के प्रतिनिधियों से बसंत ऋतु में हुई थी जब संत पापा ने उनके लोगों के अनुभव के लिए "आक्रोश और शर्म" प्रकट किया था।

प्रेरितिक यात्रा में संत पापा फ्राँसिस के साथ होंगे, रोमन कूरिया के दो कनाडाई कार्डिनल, धर्माध्यक्षों के विभाग के अध्यक्ष कार्डिनल मार्क क्वेलेत और समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल चरणी।  

विमान में संत पापा की गतिशीलता

उम्मीद की जा रही है कि संत पापा कनाडा जाते समय विमान में पत्रकारों को सम्बोधित करेंगे और रोम लौटते समय अपने सामान्य प्रेस सम्मेलन को जारी रखेंगे। विमान में संत पापा के साथ करीब 60 से अधिक पत्रकार होंगे।

संत पापा आमतौर पर रोम के फ्यूमिचिनो हवाई अड्डे से प्रस्थान करते हैं और राजधानी के चम्पिनो हवाई अड्डे पर लौटते हैं, पर इस बार वे फ्यूमिचिनो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ही लौटेंगे।

आवासहीन लोगों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस
आवासहीन लोगों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 July 2022, 16:42