खोज

दोमिनिकन गणराज्य की संरक्षिका अल्ताग्रसिया की कुँवारी मरियम दोमिनिकन गणराज्य की संरक्षिका अल्ताग्रसिया की कुँवारी मरियम  

दोमिनिकियों से पोप ˸ मरियम की मध्यस्थता द्वारा आशा की ज्योति जलायें

संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को अल्ताग्रसिया की कुँवारी मरियम के राज्याभिषेक की शतवर्षीय जयन्ती के अवसर पर दोमिनिकन गणराज्य की जनता को संदेश भेजा तथा उनसे आग्रह किया कि वे अपने आपको कुँवारी मरियम के संरक्षण में समर्पित करें ताकि आशा की ज्वाला कभी न बूझे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 16 जुलाई 2022 (रेई) ˸ संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 16 जुलाई को स्नेह के साथ दोमिनिकन रिपब्लिक के भाई-बहनों का अभिवादन किया, जब वे दोमिनिकन गणराज्य की माता एवं संरक्षिका, आल्ताग्रत्सिया की कुँवारी मरियम के विहित राज्याभिषेक की शतवर्षीय जयन्ती मनाने की तैयारी कर रहे हैं।

आल्ताग्रत्सिया की कुँवारी मरियम का पहला विहित राज्याभिषेक 15 अगस्त, 1922 को हुआ था, जब संत पापा पियुस 11वें दोमिनिकन गणराज्य की यात्रा पर थे।

शतवर्षीय जयन्ती की तैयारी कर रहे दोमिनिकन गणराज्य के लोगों को संदेश देते हुए संत पापा ने कहा, "यह मरिया भक्ति जिसको आप गहराई से अनुभव करते हैं ख्रीस्तीय मूल का चिन्ह है जो आपकी विशेषता है एवं जो आपकी भूमि को जीवन प्रदान करता है। यही कारण है कि मैं आप लोगों को माता मरियम के आदर्श एवं मध्यस्थता द्वारा, येसु और कलीसिया के प्रति प्रेम से, विश्वास में नहीं डगमगाने, उसकी रक्षा करने और उसे सुदृढ़ बनाये रखने का आग्रह करता हूँ। दोमिनिकन राष्ट्र के लिए इस महत्वपूर्ण अवसर पर मैं मेरी ओर से मोनसिन्योर एडगर पेना पारा को राज्य सचिवालय के प्रतिनिधि के रूप में भेजना चाहता हूँ। मैं उनसे अल्ताग्रासिया की माता मरियम के चरणों में पोप की पुत्र तुल्य श्रद्धांजलि अर्पित करने का आग्रह करता हूँ।"  

सामीप्य एवं कोमलता

संत पापा ने बतलाया है कि कुँवारी मरियम के द्वारा ईश्वर अपने सामीप्य एवं असीम कोमलता से हमारी देखभाल का चिन्ह प्रकट करते हैं। "अपनी गोद में सोये हुए बच्चे पर माँ की ममतामयी निगाह से, हमारे पड़ोसियों में उपस्थित येसु हमें देखना सीखने का निमंत्रण देते हैं, और याद करने के लिए प्रेरित करते हैं कि हम एक ही मानव परिवार के सदस्य हैं जो भाईचारा एवं एकात्मता में एक साथ जीने के लिए बुलाये गये हैं।

उन्होंने कहा, "इस तरह अल्ताग्रत्सिया की कुँवारी मरियम दोमिनिकन लोगों के लिए कठिनाई की घड़ी में एकता की स्रोत एवं एक सुदृढ़ हाथ बनें जो जो दैनिक जीवन में उठनेवाली असफलताओं में उनका समर्थन करती हैं। अपनी सुरक्षा एवं शरण द्वारा वे हमसे आग्रह करती हैं कि हम आशा की प्रज्वलित लौ को जलते रहने दें जिससे कि हमारे पूर्वज हमें विश्वास में पोषित करें और हम इसे प्रभु की कृपा पर भरोसा रखते हुए दीनता पूर्वक दूसरे लोगों को हस्तांतरित कर सकें।   

एक साथ चलना

अपने संदेश के अंत में संत पापा ने दोमिनिकन रिपब्लिक के भाई बहनों से आग्रह किया है कि वे विभाजन और अविश्वास से ऊपर उठकर, एक साथ चलने से न डरें, भ्रातृत्व में एकजुट होकर उस रास्ते पर चलें जिसको सुसमचार में येसु दिखलाते हैं। सादगी में ईश्वर की इच्छा की खोज करें क्योंकि वे कोमलता के पिता है जो सभी का आलिंगन करते एवं किसी को नहीं छोड़ते; और भरोसा रखें कि उनकी दिव्य ज्योति हृदयों को बदल देता, प्रभु तथा भाई-बहनों से मुलाकात करने एवं पवित्र आत्मा की शक्ति पर विश्वास करने के लिए अग्रसर करता है कि हम आनन्द एवं स्थिरता के साथ प्रेम और भलाई के कार्यों को उनके लिए कर सकें जो जरूरतमंद हैं।  

अंततः संत पापा ने प्रार्थना की कि येसु उन्हें आशीष प्रदान करें और अल्ताग्रासिया की माता मरियम उनकी रक्षा करे एवं उनका साथ दे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 July 2022, 15:20