खोज

वाटिकन बैंक की इमारत के समक्ष स्विज़ गार्ड्स, फाईल तस्वीर 2019 वाटिकन बैंक की इमारत के समक्ष स्विज़ गार्ड्स, फाईल तस्वीर 2019 

वित्तीय सुधार घोटालों को रोकेंगे, सन्त पापा फ्राँसिस

सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि विगत वर्षों में वाटिकन की वित्तीय व्यवस्था में घोटालों की ख़बरें मीडिया में उभर कर आई हैं किन्तु उनका विश्वास है कि हाल ही में लाये गये वित्तीय सुधार फलप्रद सिद्ध होंगे तथा भावी घोटालों को रोक सकेंगे।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफरय वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि वाटिकन वित्तीय व्यवस्था में लाये गये सुधार आगे के घोटालों को रोकने में समर्थ होंगे।  

सन्त पापा की उम्मीद

वाटिकन राज्य के वित्तीय मुद्दों पर रायटर समाचार एजेन्सी से बातचीत में इस सप्ताह सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि विगत वर्षों में वाटिकन की वित्तीय व्यवस्था में घोटालों की ख़बरें मीडिया में उभर कर आई हैं किन्तु उनका विश्वास है कि हाल ही में लाये गये वित्तीय सुधार फलप्रद सिद्ध होंगे तथा भावी घोटालों को रोक सकेंगे।                     

लन्दन की स्लोअन एवेन्यू इमारत की ख़रीदी में पता लगे घोटाले के विषय में यह पूछे जाने पर कि "क्या आप मानते हैं कि अब पर्याप्त नियंत्रण है ताकि इस तरह के घोटाले फिर से न हो सकें?" सन्त पापा ने कहा, "मुझे ऐसा विश्वास है।" उन्होंने बताया कि वित्त सम्बन्धी मामलों को नियंत्रण में रखने के लिये कई उपाय किये गये हैं जो अवश्य ही कारगर सिद्ध होंगे।

सुधार

इन उपायों में उन्होंने "विशेषज्ञों एवं तकनीकी लोगों सहित वाटिकन की अर्थव्यवस्था के लिए एक अलग सच्चिवालय के निर्माण का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को इस सच्चिवालय का सदस्य बनाया गया है जो 'लाभार्थियों या दोस्तों' के अधीन नहीं हैं।

सन्त पापा ने कहा कि उनका मानना है कि एक ऐसा नया विभाग, जिसके हाथों में सारा वित्त पोषण है, वित्त प्रशासन के लिये एक वास्तविक सुरक्षा है, क्योंकि पहले के प्रशासन बहुत गड़बड़ी थी। इसका उदाहरण देते हुए सन्त पापा ने बताया कि अतीत में प्रायः किसी पुरोहित के हाथों में अर्थव्यवस्था का प्रशासन सौंप दिया जाता था, जो अर्थव्यवस्था में माहिर न होने के कारण कई लोगों की मदद लेते थे और ये लोग हमेशा ईमानदार नहीं होते थे।  

सन्त पापा ने इस बात की पुनरावृत्ति की "संरचना की गैरजिम्मेदारी" की वजह से विगत वर्षों में वाटिकन की वित्तीय व्यवस्था घोटालों में फँस गई थी, विशेष रूप से इसलिये कि धन का प्रशासन "परिपक्व नहीं था"।

उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली कार्डिनल पेल के सुझाव पर वाटिकन राज्य में अर्थव्यवस्था के लिये एक नये वित्त सच्चिवालय का गठन किया गया है, जिसके कारगर होने की उन्हें पूरी उम्मीद है।   

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 July 2022, 10:56