खोज

सिस्टर रफाएला पेत्रिनी से मुलाकात करते संत पापा फ्रांसिस सिस्टर रफाएला पेत्रिनी से मुलाकात करते संत पापा फ्रांसिस 

पोप ने कहा है कि वे धर्माध्यक्षों के परिषद हेतु महिलाओं की नियुक्ति करेंगे

रॉएटर न्यूज एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार के तीसरे भाग में संत पापा फ्राँसिस ने अपनी योजना को उजागर किया है कि वे परमाध्यक्षीय रोमी कार्यालय (रोमन कूरिया) में महिलाओं की भूमिका को विस्तृत करेंगे। उन्होंने बतलाया है कि वे उस परिषद में दो महिलाओं की नियुक्ति करेंगे जो पोप की सहायता हेतु धर्माध्यक्षों का चुनाव करता है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा फ्राँसिस ने धर्माध्यक्षों के परिषद में दो महिलाओं की नियुक्ति की घोषणा की है जो नये धर्माध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे।

संत पापा फ्राँसिस ने अपनी यह बात रॉएटर के वरिष्ठ पत्रकार फिलीप पुलेला को दिए एक साक्षात्कार में कही है, जिसमें वाटिकन में महिलाओं की उपस्थिति; नया प्रेरितिक संविधान प्रेदिकाते एवंजेलियुम एवं दिकास्तेरीस (वाटिकन कार्यालय) को भविष्य में एक लोकधर्मी पुरूष या महिला को दिया जा सकता है आदि सवाल पूछे गये थे।  

संत पापा ने साक्षात्कार में कहा, "मैं किसी भी तरह के अवसर के लिए खुला हूँ। इस समय, राज्यपाल के पास एक उप-राज्यपाल है...अब दो महिलाएँ धर्माध्यक्षों के धर्मसंघ जायेंगी, धर्माध्यक्षों का चुनाव करने के आयोग में। इस तरह, चीजें और अधिक खुल जायेंगी।"

तब संत पापा ने कहा कि वे भविष्य में कुछ विभागों जैसे लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन के लिए गठित परिषद में लोकधर्मियों की नियुक्ति की संभावना देखते हैं।   

संत पापा ने याद किया कि पिछले साल वाटिकन राज्य प्रशासन में दूसरे पद पर, सिस्टर रफाएला पेत्रिनी की नियुक्ति की थी एवं उन्हें इस पद पर पहली महिला के रूप में नियुक्त किया था।

इससे पहले, जनवरी 2020 में संत पापा फ्राँसिस ने फ्राँचेस्का दी जोवन्नी को वाटिकन विदेश सचिवालय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों में उप-सचिव नियुक्त किया था।

संत पापा फ्राँसिस ने एक अन्य नियुक्ति में जबेरियन मिशनरी धर्मबहन सिस्टर नतालिया बेक्वार्त को सिनॉड ऑफ विशप्स के लिए उप-सचिव तथा ख्रीस्तीयों की सहायिका मरियम की पुत्री सिस्टर अलेसांद्रा स्मेरिली को समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद की उपसचिव नियुक्त किया था।  

वाटिकन में कई अन्य महिलाएँ हैं जो उच्चे पदों पर कार्यरत हैं जिनमें बरबरा जत्ता, वाटिकन संग्राहालय की निदेशिका हैं, नताशा जोवेकर, वाटिकन संचार विभाग की ईशशास्त्रीय प्रेरितिक कार्यालय की निदेशिका हैं और ख्रीस्तीयन मुरे, वाटिकन प्रेस कार्यालय की उप-निदेशिका हैं। इन सभी की नियुक्ति वर्तमान संत पापा के द्वारा हुई हैं।

पिछले महीने, लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल केविन फैरेल ने मजाक में कहा कि कूरिया पर नए संविधान की घोषणा के साथ, वे उस परिषद का नेतृत्व करनेवाले अंतिम याजक हो सकते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 July 2022, 16:14